Computer गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला Electronic device है । यह आँकड़ों को Input के तौर पर लेता है उन्हें Process करता है और Output के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है । हम अपरिपक्व तथ्यों को आँकड़े के रूप में इकट्ठे करते हैं और ये आँकड़े Computer में डाले जाते हैं । Computer इन आँकड़ों को Process करके हमें सूचनायें प्रदान करता है ।
अक्सर लोग सोचते हैं कि Computer एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं । यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन (Automatic electronic machine) है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है । इसकी क्षमता सीमित है । यह अंग्रेजी शब्द Compute से बना है जिसका अर्थ गणना करना है । हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं । इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को Process करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है ।
Computer एक यंत्र है व इसे Software या Program के अनुसार किसी परिणाम के लिए Process करता है । Computer को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है । इसकी स्मरण शक्ति ( Memory ) मनुष्य की तुलना में उच्च होती है ।
कम्प्यूटर की विशेषताएँ : Computer Ki Visheshata
- यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
- यह त्रुटिरहित कार्य करता है ।
- यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
- यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है ।
कम्प्यूटर के उपयोग : Computer Ke Upyog
- शिक्षा के क्षेत्र में
- वैज्ञानिक अनुसंधान में
- रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
- बैंक में
- रक्षा में
- व्यापार में
- संचार में
- मनोरंजन में
- कम्प्यूटर के कार्य
- डेटा संकलन (Data Collection)
- डेटा संचयन (Data Storage)
- डेटा संसाधन (Data Processing)
- डेटा निर्गमन (Data Output)
topics: Computer Ki Visheshata, Computer Ke Upyog, Automatic electronic machine,
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you