आकाशीय बिजली गिरने की घटना को लोग प्राकृतिक घटना मानकर इस पर ज्यादा कुछ कहने में खुद से समझौता कर लेते हैं। कोई भी बिजली गिरना या कड़कना तो नहीं रोक सकता हैं, लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर, कम से कम यह काफी हद तक नुकसान को कम कर सकते है।
आकाशीय बिजली क्यों गिरती है : Why does lightning fall
विशेषज्ञों का कहना है कि आकाश में विपरीत ऊर्जा के बादल हवा के साथ घूमते रहते हैं। वे एक-दूसरे से विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं। इससे उत्पन्न घर्षण से बिजली पैदा होती है और पृथ्वी पर गिरती है। आकाश में कोई कंडक्टर नहीं होने के कारण, बिजली कंडक्टरों की तलाश में पृथ्वी तक पहुंचती है, जिससे नुकसान होता है। पृथ्वी पर पहुंचने के बाद, बिजली को एक कंडक्टर की आवश्यकता होती है। जब आकाशीय बिजली लोहे के खंभे के किनारों से गुजरती है, तो यह एक चालक के रूप में कार्य करता है। अगर कोई व्यक्ति उस समय उसके संपर्क में आता है, तो उसकी जान जा सकती है। बिजली चमकने के दस सेकेंड के बाद उसकी आवाज सुनाई देती है।
ऊतक खराब हो जाते हैं, और शरीर पर प्रभाव पड़ता है : Tissues deteriorate, and have effects on the body
आसमान से गिरने वाली बिजली का असर मानव शरीर पर कई गुना होता है। गंभीर बर्न होने से टिशूज खराब हो जाते हैं। उन्हें आसानी से ठीक नहीं किया जा सकता है। बिजली का असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है और हार्ट अटैक होने से मौत हो जाती है। इसके असर से शारीरिक अपंगता का खतरा होता है। बिजली गिरने के दौरान सीधे संपर्क में आने वाले अधिकतर लोगो की मौत हो जाती है।
आकाशीय बिजली से कैसे बचें : How to avoid celestial lightning
बिजली मिस्त्री से कहकर घर में तड़ित आघात लगवाना चाहिए। यह एक प्रकार का एंटीना होता है, जो बिजली के दौरान अर्थिग का काम करता है जिससे बिजली गिरते से बचाव होता है।
आकाशीय बिजली से सावधानी कैसे बरतें : How to take precautions with celestial lightning
- आंधी तूफान आते ही घर में रखे टीवी, रेडियो, कंप्यूटर सहित सभी का मोडम और विद्युत प्लग निकाल देना चाहिए।
- घर में सारे पर्दे लगा देने चाहिए।
- घर में विद्युत सप्लाई को बंद कर देना चाहिए।
- इस दौरान मोबाइल यूज करने से बचना चाहिए।
- उस समय नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें।
- बिजली उपकरणों से दूर रहना चाहिए।
- जब बादल का गर्जन हो तो उस समय अगर घर के अंदर हैं तो घर के अंदर ही रहना चाहिए।
- बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रहे।
- पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचे।
- खुले मैदान में होने पर किसी भवन में छिपने की कोशिश करना चाहिए।
- गीले कपड़ों की वजह से व्रजपात का असर कम हो जाता है।
- आकाशीय बिजली का तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी ज्यादा होता है।
- बिजली मिली सेकेंड से कम समय के लिए ठहरती है।
- यदि बिजली किसी व्यक्ति पर गिरती है तो सबसे ज्यादा असर उसके सिर, कंधे और गले पर होता है।
- बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना दोपहर के वक्त होती है।
- बिजली का असर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर होता है।
Tq sir. Batane ke liye
ReplyDeleteIf you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you