( i ) मेन फ्रेम कम्प्यूटर
( ii ) मिनी कम्प्यूटर
( iii ) इम्बेडेड कम्प्यूटर
( iv ) माइक्रो कम्प्यूटर
( v ) सुपर कम्प्यूटर
कम्पयूटर आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर को विभिन्न निम्न प्रकार में बांटा जाता है ।
आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर को मेनफ्रेम , मिनी ; माइक्रो कम्प्यूटर तथा सुपर कम्प्यूटर में बांटा जाता है ।
पर्सनल कम्प्यूटर , नोटबुक , नेटवुक , टैबलेट , लैपटॉप , वर्कस्टेशन तथा पामटॉप आदि माइक्रो कम्प्यूटर के ही विभित्र रूप हैं ।
1. मेन फ्रेम कम्प्यूटर ( Main Frame Computer )
मेन फ्रेम कम्प्यूटर में मुख्य कम्प्यूटर एक केंद्रीय स्थान पर रखा जाता है जो सभी डाटा और अनुदेशों को स्टोर करता है । उपयोगकर्ता Dumb Terminal के माध्यम से मन फ्रेम कम्प्यूटर से जुड़ता है तथा केंद्रीय डाटाबेस और प्रोसेसिंग क्षमता का उपयोग करता है ।
मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer) |
मेन फ्रेम कम्प्यूटर आकार में काफी बड़े होते हैं । इनकी डाटा स्टोरेज क्षमता अधिक होती है तथा डाटा प्रोसेस करने की गति तीव्र होती है । मेनफ्रेम कम्प्यूटर से जुड़कर एक साथ कई लोग अलग अलग कार्य कर सकते हैं ।
अतः इसे मल्टी यूजर ( Multi User ) कम्प्यूटर कहा जाता है । इसमें ऑनलाइन ( Online ) रहकर बड़ी मात्रा में डाटा प्रोसेसिंग किया जा सकता है ।
मेनफ्रेम कम्प्यूटर में दो या अधिक माइक्रोप्रोसेसर को एक साथ जोड़कर प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ायी जाती है । इनमें सामान्यतः 32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है ।
मेनफ्रेम कम्प्यूटर में टाइम शेयिरंग ( Time Sharing ) तथा मल्टी प्रोग्रामिंग ( Multi Programming ) आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है ।
मेन फ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग
मेन फ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग बड़ी कंपनियों , बैंक , रेलवे आरक्षण , रक्षा , अनुसंधान , अंतरिक्ष विज्ञान आदि के क्षेत्र में किया जाता है ।
2. मिनी कम्प्यूटर ( Mini Computer )
ये आकार में मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटे जबकि माइक्रो कम्प्यूटर से बड़े होते हैं । इसका आविष्कार 1965 में डीइसी ( DEC - Digital Equipment Corporation ) नामक कम्पनी ने किया ।
इसमें एक से अधिक माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है । इसकी संग्रहण क्षमता और गति अधिक होती है । इस पर कई व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं , अतः इसमें संसाधनों का साझा उपयोग होता है।
mini computer के उपयोग : यात्री आरक्षण , बड़े ऑफिस , कम्पनी , अनुसंधान आदि में ।
Extra Facts
कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का बंग्लुरु शहर सिलिकॉन वैली ( Silicon Valley ) के नाम से प्रसिद्ध है ।
3. इम्बेडेड कम्प्यूटर ( Embedded Computer )
किसी उपकरण जैसे टेलीविजन , वाशिंग मशीन , माइक्रोवेव , कार आदि से छोटा कम्प्यूटर जिसे किसी विशेष कार्य के लिए । तैयार किया जाता है , इम्बेडेड कम्प्यूटर कहलाता है ।
इम्बेडेड कम्प्यूटर एक माइक्रो प्रोसेसर या इंटिग्रेटेड चिप के रूप में होता है जो उस उपकरण के कार्य को सरल बनाता है ।
4. माइक्रो कम्प्यूटर ( Micro Computer )
माइक्रो कंप्यूटर का विकास 1970 से प्रारंभ हुआ जब सीपीयू ( CPU : Central Processing Unit ) में माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग किया जाने लगा । इसका विकास सर्वप्रथम आईबीएम कम्पनी ने किया ।
माइक्रो कंप्यूटर में 8,16,32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है ।
वीएलएसआई ( VLSI - Very Lagre Scale Integration ) और यूएलएसआई ( ULSI - Ultra Large Scale Integration ) से माइक्रो प्रोसेसर के आकार में कमी आई है जबकि क्षमता कई गुना बढ़ गयी है ।
मल्टीमीडिया और इंटरनेट के विकास ने माइक्रो कम्प्यूटर की उपयोगिता को हर क्षेत्र में पहुंचा दिया है । कई माइक्रो कम्प्यूटर को संचार माध्यमों द्वारा आपस में जोड़कर कम्प्यूटर नेटवर्क बनाया जा सकता है ।
डेस्कटॉप कम्प्यूटर , पर्सनल कम्प्यूटर , लैपटॉप कम्प्यूटर , नोटबुक कम्प्यूटर , नेटबुक कम्प्यूटर , टैबलेट तथा स्मार्टफोन माइक्रो कम्प्यूटर के ही विभिन्न रूप हैं ।
माइक्रो कंप्यूटर के उपयोग
घर , आफिस , विद्यालय , व्यापार , उत्पादन , रक्षा , मनोरंजन , चिकित्सा आदि अनगिनत क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है ।
4.1 पर्सनल कम्प्यूटर ( Personal Computer - PC )
इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर ( Desktop Computer ) भी कहा जाता है । आजकल प्रयुक्त होने वाले पीसी ( PC- Personal Com puter ) वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर ही हैं । इसमें की - बोर्ड , मानीटर तथा सिस्टम यूनिट होते हैं ।
सिस्टम यूनिट में सीपीयू ( CPU - Cen tral Processing Unit ) , मेमोरी तथा अन्य हार्डवेयर होते हैं । यह छोटे आकार का सामान्य कार्यों के लिए बनाया गया कम्प्यूटर है ।
इस पर एक बार में एक ही व्यक्ति ( Single User ) कार्य कर सकता है । इसी कारण , इसे पर्सनल कम्प्यूटर कहा जाता है ।
पर्सनल कम्प्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य करने की क्षमता वाला ( Multitasking ) होता है ।
पीसी को टेलीफोन और मॉडेम ( Modem ) की सहायता से आपस में या इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है ।
कुछ प्रमुख पीसी निर्माता कम्पनी हैं - आईबीएम ( IBM ) लेनोवो ( Lenovo ) , एप्पल ( Apple ) , काम्पैक ( Compaq ) , जेनिथ ( Zenith ) , एचसीएल ( HCL ) , एचपी ( HP - Hewlett . Packard )
पर्सनल कम्प्यूटर के उपयोग
पीसी का विस्तृत उपयोग घर , ऑफिस , व्यापार , शिक्षा , मनोरंजन , डाटा संग्रहण , प्रकाशन आदि अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है ।
पीसी का विकास 1981 में हुआ जिसमें माइक्रो प्रोसेसर 8088 का प्रयोग किया गया ।
इसमें हार्ड डिस्क ड्राइव लगाकर उसकी क्षमता बढ़ायी गयी तथा इसे पीसी - एक्स टी ( PC - XT Personal Computer - Extended Technology ) नाम दिया गया ।
1984 में नये माइक्रो प्रोसेसर -80286 से बने पीसी को पीसी - एटी ( PC - AT- Personal Computer - Advanced Technology ) 7TH दिया गया ।
वर्तमान पीढ़ी के सभी पर्सनल कम्प्यूटर को पीसी - एटी ही कहा जाता है ।
4.2. वर्क स्टेशन ( Work Station )
यह एक शक्तिशाली पी . सी . है जो अधिक प्रोसेसिंग क्षमता , विशाल भंडारण और बेहतर डिस्ले ( Display ) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है ।
वर्क स्टेशन पर एक बार में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है ।
वर्क स्टेशन के उपयोग
वैज्ञानिक , इंजिनियरिंग , भवन निर्माण आदि क्षेत्रों में वास्तविक परिस्थितियों को उत्पन्न कर ( Simulation ) उनका अध्ययन करने के लिए ।
4.3. नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप ( ( Notebook Computer or Laptop )
यह नोटबुक के आकार का ऐसा कम्प्यूटर है जिसे ब्रीफकेस में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसमें पर्सनल कम्प्यूटर की सभी विशेषताएं मौजूद रहती हैं । चूंकि इसका उपयोग गोद ( Lap ) पर रखकर किया जाता है , अतः इसे लैपटॉप कम्प्यूटर ( Laptop Computer ) भी कहते हैं ।
नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप ( Notebook computer or laptop ) |
लैपटॉप का विकास एडम आसबर्न ( Adam Osborne ) द्वारा 1981 में किया गया था ।
इसमें एक मुड़ने योग्य एलसीडी ( LCD ) मॉनीटर , की - बोर्ड , टच पैड ( Touch Pad ) , हार्डडिस्क , फ्लापी डिस्क ड्राइव , सीडी / डीवीडी ड्राइव और अन्य पोर्ट ( Port ) रहते हैं ।
विद्युत के बगैर कार्य कर सकने के लिए इसमें चार्ज की जाने वाली बैटरी ( Chargeable Battery ) का प्रयोग किया जाता है ।
सामान्यतः , लैपटॉप में लीथियम आयन बैटरी ( Lithium lon Battery ) का प्रयोग किया जाता है ।
वाई - फाई ( WiFi ) और ब्लूटूथ ( Bluetooth ) की सहायता से इसे इंटरनेट द्वारा भी जोड़ा जा सकता है ।
4.4 . नेटबुक ( Netbook )
यह नोटबुक या लैपटॉप कम्प्यूटर का लघु संस्करण है जिसे गतिमान अवस्था में वायरलेस नेटवर्क द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है ।
नेटबुक का आकार व वजन लैपटॉप कम्प्यूटर से छोटा होता है तथा प्रोसेसिंग और स्टोरेज क्षमता भी कम होती है ।
Netbook शब्द की उत्पत्ति Internet तथा Notebook शब्द के मिलने से हुआ है ।
नेटबुक द्वारा इंटरनेट से जुड़ने , वर्ल्ड वाइड वेब ( www ) पर सर्किंग करने , ई - मेल भेजने तथा प्राप्त करने , सोशल मीडिया का प्रयोग करने , वीडियो तथा आडियो फाइल अपलोड या डाउनलोड करने आदि का काम आसानी से किया जा सकता है ।
4.5. टैबलेट कम्प्यूटर ( Tablet Computer )
टैबलेट एक छोटा कम्प्यूटर है जिसमें की - बोर्ड या माउस का प्रयोग नहीं होता । इसमें इनपुट के लिए स्टाइलस ( Stylus ) , पेन या टच स्क्रीन ( Touch Screen ) तकनीक का प्रयोग होता है ।
टैबलेट में डाटा डालने के लिए Virtual या On Screen key board का प्रयोग किया जाता है । इसे वायरलेस नेटवर्क द्वारा इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है । इसका प्रयोग स्मार्टफोन की तरह भी किया जा सकता है ।
चूंकि टैबलेट कम्प्यूटर का प्रयोग हाथ में रखकर किया जाता है , अतः इसे Hand held computer भी कहा जाता है ।
Apple कंपनी का आईपैड ( i Pad ) टैबलेट कम्प्यूटर का एक उदाहरण है ।
टैबलेट कम्प्यूटर ( Tablet computer ) |
4.6. पॉमटाप ( Palmtop )
यह बहुत ही छोटा कम्प्यूटर है जिसे हाथ में रखकर कार्य किया जा सकता है । इसे मिनी लैपटॉप भी कहा जा सकता है ।
की - बोर्ड की जगह इसमें आवाज द्वारा इनुपट का कार्य लिया जाता है । पीडीए ( PDA - Personal Digital Assistant ) भी एक छोटा कम्प्यूटर है जिसे नेटवर्क से जोड़कर अनेक कार्य किये जा सकते हैं । इसे फोन की तरह भी व्यवहार किया जा सकता है । चित्र संख्या 2.10 : पॉमटॉप
4.7. स्मार्टफोन ( Smartphone )
स्मार्टफोन एक मोबाइल फोन है जिसमें कम्प्यूटर की लगभग सभी विशेषताएं मौजूद रहती हैं । इसमें डाटा इनपुट के लिए टच स्क्रीन तकनीक का प्रयोग किया जाता है ।
टैबलेट या पीडीए एक कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग वैकल्पिक फोन की तरह भी किया जा सकता है ।
दूसरी तरफ , स्मार्टफोन मुख्यतः एक फोन है जिसका प्रयोग कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के कुछ कार्यों तथा इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए किया जा सकता है ।
स्मार्टफोन का उपयोग एक हाथ से किया जा सकता है जबकि टैबलेट या पीडीए को दोनों हाथों से चलाना पड़ता है ।
स्मार्टफोन , टैबलेट तथा पीडीए हैंड हेल्ड डिवाइस ( Hand Held Devices ) कहलाता है
4.8. लैपटॉप , नोटबुक , नेटबुक , टैबलेट तथा पीडीए में अंतर ( Difference between Laptop , Notebook , Netbook , Tablet and PDA )
कम्प्यूटर तकनीक में हो रहे विकास और उपकरणों के आकार में आयी कमी ने इन उपकरणों के बीच के अंतर को कम किया है । इन उपकरणों के बीच एक रेखा खींच पाना अत्यंत कठिन हो गया है ।
लैपटॉप डेस्कटॉप कम्प्यूटर का मोबाइल संस्करण है । इसमें की - बोर्ड , माउस तथा स्पीकर उपकरण के साथ ही बना होता है ।
इसमें डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सभी विशेषताएं रहती हैं , हालांकि प्रोसेसिंग तथा स्टोरेज क्षमता अपेक्षाकृत कम होती है ।
नोटबुक लैपटॉप कम्प्यूटर का लघु संस्करण है । इसका वजन अपेक्षाकृत कम होता है तथा इसे साथ में लेकर घूमना आसान होता है । इसके मानीटर स्क्रीन का आकार 12 से 15 इंच तक हो सकता है ।
नेटबुक कम्प्यूटर को मुख्यतः गतिमान अवस्था में इंटरनेट तथा उससे जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया जाता है ।
इसमें प्रोसेसिंग तथा स्टोरेज क्षमता की अपेक्षा नेटवर्क स्पीड पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है ।
इसके मानीटर स्क्रीन का आकार 10 से 14 इंच तक हो सकता है । नेटबुक में सामान्यतः आप्टिकल डिस्क ड्राइव नहीं होता है ।
टैबलेट कम्प्यूटर में की - बोर्ड तथा माउस का प्रयोग नहीं होता । डाटा तथा निर्देश डालने लिए स्टाइलस या टच स्क्रीन तथा वर्चुअल की - बोर्ड का प्रयोग किया जाता है ।
लैपटॉप , नोटबुक तथा नेटबुक का प्रयोग गोद में रखकर किया जाता है जबकि टैबलेट कम्प्यूटर तथा स्मार्टफोन का प्रयोग हाथ में पकड़कर किया जाता है ।
5. सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer )
अत्यधिक तीव्र प्रोसेसिंग शक्ति और विशाल भंडारण क्षमता ( मेमोरी ) वाले कम्प्यूटर सुपर कम्प्यूटर कहलाते हैं ।
सुपर कम्प्यूटर का निर्माण उच्च क्षमता वाले हजारों प्रोसेसर को एक साथ समानान्तर क्रम में जोड़कर किया जाता है ।
इसमें मल्टी प्रोसेसिंग ( Mula processing ) और समानान्तर प्रोसेसिंग ( Parallel processing ) का उपयोग किया जाता है ।
समानान्तर प्रोसेसिंग में किसी कार्य को अलग - अलग टुकड़ों में तोड़कर उसे अलग - अलग प्रोसेसर द्वारा संपन्न कराया जाता है ।
सुपर कम्प्यूटर पर अनेक उपयोगकर्ता एक साथ काम कर सकते हैं , अतः इन्हें मल्टी यूजर ( Multi User ) कम्प्यूटर कहा जाता है ।
सुपर कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग स्पीड की गणना FLOPS ( Floating Point Operations Per Second ) में की जाती है ।
यहां फ्लोटिंग प्वाइंट का तात्पर्य कम्प्यूटर द्वारा संपन्न किये गये किसी भी कार्य से है जिसमें भित्र संख्याएं ( Fractional numbers ) भी शामिल हो ।
वर्तमान सुपर कम्प्यूटर की गति पेटा फ्लाप्स ( Peta Flops ) में मापी जा रही है । ( I Peta Flops = 10 % Flops )
विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर के निर्माण का श्रेय अमेरिका के रिसर्च कम्पनी ( Cray Research Company ) को जाता है। जिसकी स्थापना Seymour Cray ने की थी ।
सुपर कम्प्यूटर के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान के लिए Seymour Cray को सुपर कम्प्यूटर का जन्मदाता ( Father of Super Computer ) कहा जाता है ।
सुपर कम्प्यूटर का उपयोग
सुपर कम्प्यूटर का उपयोग अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है । जैसे - वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में अनुसंधान और डिजाइन के लिए , पेट्रोलियम उद्योग में तेल के भंडारों का पता लगाने के लिए , वायुयान और आटोमोबाइल उद्योग में डिजाइन तैयार करने में ; अंतरिक्ष अनुसंधान में ; मौसम विज्ञान में मौसम का पूर्वानुमान लगाने में ; रक्षा क्षेत्र में ; कम्प्यूटर पर परमाणु भट्ठियों के सबक्रिटिकल परीक्षण करने में , आदि ।
5.1 . भारत में सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer in India )
भारत में ' परम ' सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण सी डैक ( C - DAC - Centre for Development ofAdvanced Com puting ) , पुणे द्वारा किया गया है ।
' परम - 8000 ' सी - डैक द्वारा विकसित पहला सुपर कम्प्यूटर था जिसका निर्माण 1991 में किया गया था ।
इसके निर्माण का श्रेय सी - डैक के निदेशक डॉ . विजय भास्कर को जाता है ।
' परम पद्म ' सुपर कम्प्यूटर का निर्माण 2003 में किया गया जिसकी गणना क्षमता 1 टेरा फ्लाप्स ( I Tera = 1012 ) यानि 1 खरब गणना प्रति सेकेण्ड थी ।
' परम युवा- II ' सुपर कम्प्यूटर का निर्माण 2013 में किया गया जो सी - डैक द्वारा विकसित सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है । इसकी गणना क्षमता 500 टेरा फ्लाप्स ( T Flops ) है ।
इस तरह के सुपर कम्प्यूटर विश्व के कुल पांच देशों - अमेरिका , जापान , चीन , इजराइल और भारत के पास ही उपलब्ध है ।
' अनुपम ' सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास बार्क ( BARC Bhabha Atomic Research Centre ) मुम्बई द्वारा किया गया है ।
पेस ( PACE - Processor for aerodynamically and Evaluation ) सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण अनुराग ( ANURAG - Advanced Numerical Research and Analy sis Group ) हैदराबाद द्वारा डीआरडीओ ( DRDO - Defence Re search and Development Organization ) के लिए किया गया ।
भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर ' फ्लोसाल्वर ' ( Flosalver ) का विकास नाल ( NAL - National Aeronautical Lab ) , बंगलुरू द्वारा 1980 में किया गया था ।
Extra Facts
आईबीएम ( IBM ) के डीप ब्लू ( Deep Blue ) कम्प्यूटर ने शतरंज के विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव को पराजित किया था । यह 1 सेकेण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है ।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you