आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण ( Classification of computer development based on computer size and function )

Ashok Nayak
0

आकर और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण ( Classification of computer development based on computer size and function )

कम्यूटर के आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण ( Classification of computer development based on computer size and function ) निम्न प्रकार से किया जाता है।

( i ) मेन फ्रेम कम्प्यूटर 

( ii ) मिनी कम्प्यूटर 

( iii ) इम्बेडेड कम्प्यूटर 

( iv ) माइक्रो कम्प्यूटर 

( v ) सुपर कम्प्यूटर 

कम्पयूटर आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर को विभिन्न निम्न प्रकार में बांटा जाता है ।

आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर को मेनफ्रेम , मिनी ; माइक्रो कम्प्यूटर तथा सुपर कम्प्यूटर में बांटा जाता है । 

पर्सनल कम्प्यूटर , नोटबुक , नेटवुक , टैबलेट , लैपटॉप , वर्कस्टेशन तथा पामटॉप आदि माइक्रो कम्प्यूटर के ही विभित्र रूप हैं । 

1. मेन फ्रेम कम्प्यूटर ( Main Frame Computer )

मेन फ्रेम कम्प्यूटर में मुख्य कम्प्यूटर एक केंद्रीय स्थान पर रखा जाता है जो सभी डाटा और अनुदेशों को स्टोर करता है । उपयोगकर्ता Dumb Terminal के माध्यम से मन फ्रेम कम्प्यूटर से जुड़ता है तथा केंद्रीय डाटाबेस और प्रोसेसिंग क्षमता का उपयोग करता है । 

मेन फ्रेम कम्प्यूटर Main Frame Computer
मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer)

मेन फ्रेम कम्प्यूटर आकार में काफी बड़े होते हैं । इनकी डाटा स्टोरेज क्षमता अधिक होती है तथा डाटा प्रोसेस करने की गति तीव्र होती है । मेनफ्रेम कम्प्यूटर से जुड़कर एक साथ कई लोग अलग अलग कार्य कर सकते हैं । 

अतः इसे मल्टी यूजर ( Multi User ) कम्प्यूटर कहा जाता है । इसमें ऑनलाइन ( Online ) रहकर बड़ी मात्रा में डाटा प्रोसेसिंग किया जा सकता है । 

मेनफ्रेम कम्प्यूटर में दो या अधिक माइक्रोप्रोसेसर को एक साथ जोड़कर प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ायी जाती है । इनमें सामान्यतः 32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है । 

मेनफ्रेम कम्प्यूटर में टाइम शेयिरंग ( Time Sharing ) तथा मल्टी प्रोग्रामिंग ( Multi Programming ) आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है । 

मेन फ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग  

मेन फ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग बड़ी कंपनियों , बैंक , रेलवे आरक्षण , रक्षा , अनुसंधान , अंतरिक्ष विज्ञान आदि के क्षेत्र में किया जाता है ।


2. मिनी कम्प्यूटर ( Mini Computer ) 

ये आकार में मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटे जबकि माइक्रो कम्प्यूटर से बड़े होते हैं । इसका आविष्कार 1965 में डीइसी ( DEC - Digital Equipment Corporation ) नामक कम्पनी ने किया । 

इसमें एक से अधिक माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है । इसकी संग्रहण क्षमता और गति अधिक होती है । इस पर कई व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं , अतः इसमें संसाधनों का साझा उपयोग होता है।

mini computer के उपयोग : यात्री आरक्षण , बड़े ऑफिस , कम्पनी , अनुसंधान आदि में । 

Extra Facts

कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का बंग्लुरु शहर सिलिकॉन वैली ( Silicon Valley ) के नाम से प्रसिद्ध है । 

3. इम्बेडेड कम्प्यूटर ( Embedded Computer ) 

किसी उपकरण जैसे टेलीविजन , वाशिंग मशीन , माइक्रोवेव , कार आदि से छोटा कम्प्यूटर जिसे किसी विशेष कार्य के लिए । तैयार किया जाता है , इम्बेडेड कम्प्यूटर कहलाता है । 

इम्बेडेड कम्प्यूटर एक माइक्रो प्रोसेसर या इंटिग्रेटेड चिप के रूप में होता है जो उस उपकरण के कार्य को सरल बनाता है । 

4. माइक्रो कम्प्यूटर ( Micro Computer ) 

माइक्रो कंप्यूटर का विकास 1970 से प्रारंभ हुआ जब सीपीयू ( CPU : Central Processing Unit ) में माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग किया जाने लगा । इसका विकास सर्वप्रथम आईबीएम कम्पनी ने किया । 

माइक्रो कंप्यूटर में 8,16,32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है । 

वीएलएसआई ( VLSI - Very Lagre Scale Integration ) और यूएलएसआई ( ULSI - Ultra Large Scale Integration ) से माइक्रो प्रोसेसर के आकार में कमी आई है जबकि क्षमता कई गुना बढ़ गयी है । 

मल्टीमीडिया और इंटरनेट के विकास ने माइक्रो कम्प्यूटर की उपयोगिता को हर क्षेत्र में पहुंचा दिया है । कई माइक्रो कम्प्यूटर को संचार माध्यमों द्वारा आपस में जोड़कर कम्प्यूटर नेटवर्क बनाया जा सकता है । 

डेस्कटॉप कम्प्यूटर , पर्सनल कम्प्यूटर , लैपटॉप कम्प्यूटर , नोटबुक कम्प्यूटर , नेटबुक कम्प्यूटर , टैबलेट तथा स्मार्टफोन माइक्रो कम्प्यूटर के ही विभिन्न रूप हैं ।

माइक्रो कंप्यूटर के उपयोग 

घर , आफिस , विद्यालय , व्यापार , उत्पादन , रक्षा , मनोरंजन , चिकित्सा आदि अनगिनत क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है । 

4.1 पर्सनल कम्प्यूटर ( Personal Computer - PC ) 

इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर ( Desktop Computer ) भी कहा जाता है । आजकल प्रयुक्त होने वाले पीसी ( PC- Personal Com puter ) वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर ही हैं । इसमें की - बोर्ड , मानीटर तथा सिस्टम यूनिट होते हैं । 

पर्सनल कम्प्यूटर ( Personal Computer - PC )

सिस्टम यूनिट में सीपीयू ( CPU - Cen tral Processing Unit ) , मेमोरी तथा अन्य हार्डवेयर होते हैं । यह छोटे आकार का सामान्य कार्यों के लिए बनाया गया कम्प्यूटर है । 

इस पर एक बार में एक ही व्यक्ति ( Single User ) कार्य कर सकता है । इसी कारण , इसे पर्सनल कम्प्यूटर कहा जाता है । 

पर्सनल कम्प्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य करने की क्षमता वाला ( Multitasking ) होता है । 

पीसी को टेलीफोन और मॉडेम ( Modem ) की सहायता से आपस में या इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है । 

कुछ प्रमुख पीसी निर्माता कम्पनी हैं - आईबीएम ( IBM ) लेनोवो ( Lenovo ) , एप्पल ( Apple ) , काम्पैक ( Compaq ) , जेनिथ ( Zenith ) , एचसीएल ( HCL ) , एचपी ( HP - Hewlett . Packard ) 

पर्सनल कम्प्यूटर के उपयोग

पीसी का विस्तृत उपयोग घर , ऑफिस , व्यापार , शिक्षा , मनोरंजन , डाटा संग्रहण , प्रकाशन आदि अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है । 

पीसी का विकास 1981 में हुआ जिसमें माइक्रो प्रोसेसर 8088 का प्रयोग किया गया । 

इसमें हार्ड डिस्क ड्राइव लगाकर उसकी क्षमता बढ़ायी गयी तथा इसे पीसी - एक्स टी ( PC - XT Personal Computer - Extended Technology ) नाम दिया गया । 

1984 में नये माइक्रो प्रोसेसर -80286 से बने पीसी को पीसी - एटी ( PC - AT- Personal Computer - Advanced Technology ) 7TH दिया गया । 

वर्तमान पीढ़ी के सभी पर्सनल कम्प्यूटर को पीसी - एटी ही कहा जाता है । 

4.2. वर्क स्टेशन ( Work Station ) 

यह एक शक्तिशाली पी . सी . है जो अधिक प्रोसेसिंग क्षमता , विशाल भंडारण और बेहतर डिस्ले ( Display ) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है । 

वर्क स्टेशन पर एक बार में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है । 

वर्क स्टेशन के उपयोग 

वैज्ञानिक , इंजिनियरिंग , भवन निर्माण आदि क्षेत्रों में वास्तविक परिस्थितियों को उत्पन्न कर ( Simulation ) उनका अध्ययन करने के लिए ।

4.3. नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप ( ( Notebook Computer or Laptop ) 

यह नोटबुक के आकार का ऐसा कम्प्यूटर है जिसे ब्रीफकेस में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसमें पर्सनल कम्प्यूटर की सभी विशेषताएं मौजूद रहती हैं । चूंकि इसका उपयोग गोद ( Lap ) पर रखकर किया जाता है , अतः इसे लैपटॉप कम्प्यूटर ( Laptop Computer ) भी कहते हैं । 

नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप ( Notebook computer or laptop )
नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप ( Notebook computer or laptop )

लैपटॉप का विकास एडम आसबर्न ( Adam Osborne ) द्वारा 1981 में किया गया था । 

इसमें एक मुड़ने योग्य एलसीडी ( LCD ) मॉनीटर , की - बोर्ड , टच पैड ( Touch Pad ) , हार्डडिस्क , फ्लापी डिस्क ड्राइव , सीडी / डीवीडी ड्राइव और अन्य पोर्ट ( Port ) रहते हैं । 

विद्युत के बगैर कार्य कर सकने के लिए इसमें चार्ज की जाने वाली बैटरी ( Chargeable Battery ) का प्रयोग किया जाता है । 

सामान्यतः , लैपटॉप में लीथियम आयन बैटरी ( Lithium lon Battery ) का प्रयोग किया जाता है । 

वाई - फाई ( WiFi ) और ब्लूटूथ ( Bluetooth ) की सहायता से इसे इंटरनेट द्वारा भी जोड़ा जा सकता है । 

4.4 . नेटबुक ( Netbook ) 

यह नोटबुक या लैपटॉप कम्प्यूटर का लघु संस्करण है जिसे गतिमान अवस्था में वायरलेस नेटवर्क द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है । 

नेटबुक का आकार व वजन लैपटॉप कम्प्यूटर से छोटा होता है तथा प्रोसेसिंग और स्टोरेज क्षमता भी कम होती है । 

Netbook शब्द की उत्पत्ति Internet तथा Notebook शब्द के मिलने से हुआ है । 

नेटबुक द्वारा इंटरनेट से जुड़ने , वर्ल्ड वाइड वेब ( www ) पर सर्किंग करने , ई - मेल भेजने तथा प्राप्त करने , सोशल मीडिया का प्रयोग करने , वीडियो तथा आडियो फाइल अपलोड या डाउनलोड करने आदि का काम आसानी से किया जा सकता है । 

4.5. टैबलेट कम्प्यूटर ( Tablet Computer ) 

टैबलेट एक छोटा कम्प्यूटर है जिसमें की - बोर्ड या माउस का प्रयोग नहीं होता । इसमें इनपुट के लिए स्टाइलस ( Stylus ) , पेन या टच स्क्रीन ( Touch Screen ) तकनीक का प्रयोग होता है । 

टैबलेट में डाटा डालने के लिए Virtual या On Screen key board का प्रयोग किया जाता है । इसे वायरलेस नेटवर्क द्वारा इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है । इसका प्रयोग स्मार्टफोन की तरह भी किया जा सकता है ।

चूंकि टैबलेट कम्प्यूटर का प्रयोग हाथ में रखकर किया जाता है , अतः इसे Hand held computer भी कहा जाता है । 

Apple कंपनी का आईपैड ( i Pad ) टैबलेट कम्प्यूटर का एक उदाहरण है । 

Tablet computer

 टैबलेट कम्प्यूटर ( Tablet computer )


4.6. पॉमटाप ( Palmtop ) 

यह बहुत ही छोटा कम्प्यूटर है जिसे हाथ में रखकर कार्य किया जा सकता है । इसे मिनी लैपटॉप भी कहा जा सकता है । 

की - बोर्ड की जगह इसमें आवाज द्वारा इनुपट का कार्य लिया जाता है । पीडीए ( PDA - Personal Digital Assistant ) भी एक छोटा कम्प्यूटर है जिसे नेटवर्क से जोड़कर अनेक कार्य किये जा सकते हैं । इसे फोन की तरह भी व्यवहार किया जा सकता है । चित्र संख्या 2.10 : पॉमटॉप 

4.7. स्मार्टफोन ( Smartphone ) 

स्मार्टफोन एक मोबाइल फोन है जिसमें कम्प्यूटर की लगभग सभी विशेषताएं मौजूद रहती हैं । इसमें डाटा इनपुट के लिए टच स्क्रीन तकनीक का प्रयोग किया जाता है । 

टैबलेट या पीडीए एक कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग वैकल्पिक फोन की तरह भी किया जा सकता है । 

दूसरी तरफ , स्मार्टफोन मुख्यतः एक फोन है जिसका प्रयोग कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के कुछ कार्यों तथा इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए किया जा सकता है । 

स्मार्टफोन का उपयोग एक हाथ से किया जा सकता है जबकि टैबलेट या पीडीए को दोनों हाथों से चलाना पड़ता है । 

स्मार्टफोन , टैबलेट तथा पीडीए हैंड हेल्ड डिवाइस ( Hand Held Devices ) कहलाता है 

4.8. लैपटॉप , नोटबुक , नेटबुक , टैबलेट तथा पीडीए में अंतर ( Difference between Laptop , Notebook , Netbook , Tablet and PDA ) 

कम्प्यूटर तकनीक में हो रहे विकास और उपकरणों के आकार में आयी कमी ने इन उपकरणों के बीच के अंतर को कम किया है । इन उपकरणों के बीच एक रेखा खींच पाना अत्यंत कठिन हो गया है ।

लैपटॉप डेस्कटॉप कम्प्यूटर का मोबाइल संस्करण है । इसमें की - बोर्ड , माउस तथा स्पीकर उपकरण के साथ ही बना होता है । 

इसमें डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सभी विशेषताएं रहती हैं , हालांकि प्रोसेसिंग तथा स्टोरेज क्षमता अपेक्षाकृत कम होती है । 

नोटबुक लैपटॉप कम्प्यूटर का लघु संस्करण है । इसका वजन अपेक्षाकृत कम होता है तथा इसे साथ में लेकर घूमना आसान होता है । इसके मानीटर स्क्रीन का आकार 12 से 15 इंच तक हो सकता है । 

नेटबुक कम्प्यूटर को मुख्यतः गतिमान अवस्था में इंटरनेट तथा उससे जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया जाता है । 

इसमें प्रोसेसिंग तथा स्टोरेज क्षमता की अपेक्षा नेटवर्क स्पीड पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है । 

इसके मानीटर स्क्रीन का आकार 10 से 14 इंच तक हो सकता है । नेटबुक में सामान्यतः आप्टिकल डिस्क ड्राइव नहीं होता है । 

टैबलेट कम्प्यूटर में की - बोर्ड तथा माउस का प्रयोग नहीं होता । डाटा तथा निर्देश डालने लिए स्टाइलस या टच स्क्रीन तथा वर्चुअल की - बोर्ड का प्रयोग किया जाता है । 

लैपटॉप , नोटबुक तथा नेटबुक का प्रयोग गोद में रखकर किया जाता है जबकि टैबलेट कम्प्यूटर तथा स्मार्टफोन का प्रयोग हाथ में पकड़कर किया जाता है । 

5. सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer ) 

अत्यधिक तीव्र प्रोसेसिंग शक्ति और विशाल भंडारण क्षमता ( मेमोरी ) वाले कम्प्यूटर सुपर कम्प्यूटर कहलाते हैं । 

सुपर कम्प्यूटर का निर्माण उच्च क्षमता वाले हजारों प्रोसेसर को एक साथ समानान्तर क्रम में जोड़कर किया जाता है । 

इसमें मल्टी प्रोसेसिंग ( Mula processing ) और समानान्तर प्रोसेसिंग ( Parallel processing ) का उपयोग किया जाता है । 

समानान्तर प्रोसेसिंग में किसी कार्य को अलग - अलग टुकड़ों में तोड़कर उसे अलग - अलग प्रोसेसर द्वारा संपन्न कराया जाता है । 

सुपर कम्प्यूटर पर अनेक उपयोगकर्ता एक साथ काम कर सकते हैं , अतः इन्हें मल्टी यूजर ( Multi User ) कम्प्यूटर कहा जाता है । 

सुपर कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग स्पीड की गणना FLOPS ( Floating Point Operations Per Second ) में की जाती है । 

यहां फ्लोटिंग प्वाइंट का तात्पर्य कम्प्यूटर द्वारा संपन्न किये गये किसी भी कार्य से है जिसमें भित्र संख्याएं ( Fractional numbers ) भी शामिल हो । 

वर्तमान सुपर कम्प्यूटर की गति पेटा फ्लाप्स ( Peta Flops ) में मापी जा रही है । ( I Peta Flops = 10 % Flops ) 

विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर के निर्माण का श्रेय अमेरिका के रिसर्च कम्पनी ( Cray Research Company ) को जाता है। जिसकी स्थापना Seymour Cray ने की थी । 

सुपर कम्प्यूटर के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान के लिए Seymour Cray को सुपर कम्प्यूटर का जन्मदाता ( Father of Super Computer ) कहा जाता है । 

सुपर कम्प्यूटर का प्रारूप

सुपर कम्प्यूटर का उपयोग

सुपर कम्प्यूटर का उपयोग अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है । जैसे - वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में अनुसंधान और डिजाइन के लिए , पेट्रोलियम उद्योग में तेल के भंडारों का पता लगाने के लिए , वायुयान और आटोमोबाइल उद्योग में डिजाइन तैयार करने में ; अंतरिक्ष अनुसंधान में ; मौसम विज्ञान में मौसम का पूर्वानुमान लगाने में ; रक्षा क्षेत्र में ; कम्प्यूटर पर परमाणु भट्ठियों के सबक्रिटिकल परीक्षण करने में , आदि । 

5.1 . भारत में सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer in India )

भारत में ' परम ' सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण सी डैक ( C - DAC - Centre for Development ofAdvanced Com puting ) , पुणे द्वारा किया गया है । 

' परम - 8000 ' सी - डैक द्वारा विकसित पहला सुपर कम्प्यूटर था जिसका निर्माण 1991 में किया गया था । 

इसके निर्माण का श्रेय सी - डैक के निदेशक डॉ . विजय भास्कर को जाता है । 

' परम पद्म ' सुपर कम्प्यूटर का निर्माण 2003 में किया गया जिसकी गणना क्षमता 1 टेरा फ्लाप्स ( I Tera = 1012 ) यानि 1 खरब गणना प्रति सेकेण्ड थी । 

' परम युवा- II ' सुपर कम्प्यूटर का निर्माण 2013 में किया गया जो सी - डैक द्वारा विकसित सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है । इसकी गणना क्षमता 500 टेरा फ्लाप्स ( T Flops ) है । 

इस तरह के सुपर कम्प्यूटर विश्व के कुल पांच देशों - अमेरिका , जापान , चीन , इजराइल और भारत के पास ही उपलब्ध है । 

' अनुपम ' सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास बार्क ( BARC Bhabha Atomic Research Centre ) मुम्बई द्वारा किया गया है । 

पेस ( PACE - Processor for aerodynamically and Evaluation ) सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण अनुराग (  ANURAG - Advanced Numerical Research and Analy sis Group ) हैदराबाद द्वारा डीआरडीओ ( DRDO - Defence Re search and Development Organization ) के लिए किया गया । 

भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर ' फ्लोसाल्वर ' ( Flosalver ) का विकास नाल ( NAL - National Aeronautical Lab ) , बंगलुरू द्वारा 1980 में किया गया था । 

Extra Facts

आईबीएम ( IBM ) के डीप ब्लू ( Deep Blue ) कम्प्यूटर ने शतरंज के विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव को पराजित किया था । यह 1 सेकेण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है ।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)
!
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×