Solar System - सौरमंडल क्या है इससे संबंधित सामान्य ज्ञान Gk In Hindi

Ashok Nayak
0

 
Solar System - सौरमंडल क्या है इससे संबंधित सामान्य ज्ञान Gk In Hindi



सौरमंडल ( Solar System )

सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों , क्षुद्रग्रहों . धूमकेतुओं , उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिडों के समूह को सौरमंडल ( Solar system ) कहते हैं । सौरमंडल सूर्य का प्रभुत्व है , क्योंकि सौरमंडल निकाय के द्रव्य का लगभग 99.999 द्रव्य सूर्य में निहित है । सौरमंडल के समस्त ऊर्जा का स्रोत भी सूर्य ही है ।

सूर्य ( Sun ) सौरमंडल का प्रधान है । यह हमारी मंदाकिनी दुग्धमेखला ( Galaxy milkway) के केन्द्र से लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक कोने में स्थित है ।

यह दुग्धमेखला मंदाकिनी ( Galaxy milkway) के केन्द्र के चारों ओर 250 किमी / से ० की गति से परिक्रमा कर रहा हैं । इसका परिक्रमण काल ( दुग्धमेखला के केन्द्र के चारों ओर एक बार धूमने में लगा समय ) 25 करोड़ वर्ष है , जिसे ब्रह्मांड वर्ष ( Cosmos year ) कहते हैं । 

> सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम ओर घूमता है । इसका मध्य भाग 25 दिनों में व ध्रुवीय भाग 35 दिनों में एक धूर्णन करता है । 

> सूर्य एक गैसीय गोला है जिसमें हाइड्रोजन 71 % हीलियम 26.5 % एवं अन्य तत्व 2.5 % होता है ।

> सूर्य का केन्द्रीय भाग क्रोड़ ( Core ) कहलाता है , जिसका ताप 1.5 x 10^7 °C होता तथा सूर्य के बाहरी सतह का तापमान 6000 °C है । 

> हैस वेथ ( Hans Bethe ) ने बताया कि 10^7 °C ताप पर सूर्य के केन्द्र पर चार हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है । अर्थात् सूर्य के केन्द्र पर नाभिकीय संलयन ( Nuclear fusion ) होता है सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है । 

> सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश - मंडल ( Photosphere ) कहते हैं । प्रकाश - मंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते , क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है । इसे वर्णमंडल ( Chromosphere ) कहते हैं । यह लाल रंग का होता है ।

सूर्य किरीट( Corona ) 

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देनेवाले भाग को सूर्य किरीट ( Corona ) कहते हैं । यह x - ray उत्सर्जित करता है । इसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है । सूर्य ग्रहण के समय सूर्य किरीट से प्रकाश की प्राप्ति होती है ।

> सूर्य की उम्र 5 बिलियन वर्ष है ।

> भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय 10^11 वर्ष है । 

> सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड का समय लगता है ।

> सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियलिस और दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा ऑस्ट्रेलिस कहते हैं । 

> सूर्य के धब्बे ( चलते हुए गैसों के खोल ) का तापमान आसपास के तापमान से 1500 ° C कम होता है । सूर्य के धब्बों का एक पूरा चक्र 22 वर्षों का होता है पहले 11 वर्षों तक यह धब्बा बढ़ता है और बाद के 11 वर्षों तक यह धब्बा घटता है । जब सूर्य की सतह पर धब्बा दिखलाई पड़ता है । उस समय पृथ्वी पर चुम्बकीय झंझावत ( Magnetic Storms ) उत्पन्न होते हैं । इससे चुम्बकीय सुई की दिशा बदल जाती है एवं रेडियो , टेलीविजन , विजली चालित मशीन आदि में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है । 

> सूर्य का व्यास ( Diameter of the sun ) 13 लाख 92 हजार किमी है , जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है । 

> सूर्य हमारी पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है , और पृथ्वी को सूर्यताप का 2 अरबवां भाग मिलता है ।



सौरमंडल के पिंड ( Objects of the solar system)

> अन्तर्राष्ट्रीय खगोलशास्त्रीय संघ ( International Astronomical Union - IAU ) की प्राग सम्मेलन 2006 के अनुसार सौरमंडल में मौजूद पिंडों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है 


1. परम्परागत ग्रह ( Traditional planets ) : बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बृहस्पति , शनि , अरुण एवं वरुण । 

2. बौने ग्रह ( Dwarf planets ) : प्लूटो , चेरॉन , सेरस , 2003 यूवी 313 । 

3. लघु सौरमंडलीय पिंड ( Small Solar Atmosphere ): धूमकेतु , उपग्रह , एवं अन्य छोटे खगोलीय पिंड ।


ग्रह क्या होते हैं ?

 ● ग्रह ( Planet) : ग्रह वे खगोलीय पिंड है जो निम्न शर्तों को पूरा करता हों ग्रह कहलाता है -

( i ) जो सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करता हो 

( ii ) उसमें पर्याप्त गुरुत्वाकर्षण बल हो जिससे वह गोल स्वरूप ग्रहण कर सके । 

( iii ) उसके आस - पास का क्षेत्र साफ हो यानि उसके आस पास अन्य खगोलीय पिंडो की भीड़ - भार न हो ।

ग्रहों की उपर्युक्त परिभाषा INU की प्राग सम्मेलन ( अगस्त -2006 ) में तय की गई है । ग्रह की इस परिभाषा के आधार पर यम ( Pluto ) को ग्रह के श्रेणी से निकाल दिया गया फलस्वरूप परम्परागत ग्रहों की संख्या 9 से घटकर 8 रह गयी । यम को बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है । 


ग्रहों को दो भागों में विभाजित किया गया है

(¡) CEO पार्थिव या आन्तरिक ग्रह ( Terrestrial or inner planet ) : बुध , शुक्र , पृथ्वी एवं मंगल को पार्थिव ग्रह कहा जाता है क्योंकि ये पृथ्वी के सदृश होते हैं ।

( ii ) बृहस्पतीय या बाह्य ग्रह Jovean or outer planet ) : बृहस्पति , शानि , अरुण एवं वरुण को बृहस्पतीय ग्रह कहा जाता है ।

 कुल 8 ग्रहों में से केवल पाँच को नंगी आँखों से देखा जा सकता है जो है- बुध , शुक्र , शनि , बृहस्पति एवं मंगल । 

आकर के अनुसार ग्रहों का क्रम ( घटते क्रम में ) है : बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल एवं बुध । अर्थात सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति और सबसे छोटा ग्रह बुध है

घनत्व के आधार पर ग्रहों का क्रम ( बढ़ते क्रम में ) हैं : शनि , यूरेनस , वृहस्पति , नेप्च्यून , मंगल एवं शुक्र ।

> शुक्र एवं अरुण ( यूरेनस ) को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों का धूर्णन एवं परिक्रमण की दिशा एक ही है ।


बुध ( Mercury)-

 > यह सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है , जो सूर्य निकलने के दो घंटा पहले दिखाई पड़ता है । 

 > यह सबसे छोटा ग्रह है , जिसके पास कोई उपग्रह नहीं है ।

 > इसका सबसे विशिष्ट गुण है — इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना । 

 > यह सूर्य की परिक्रमा सबसे कम समय में पूरी करता है ।


 शुक ( Venus ) 

> यह पृथ्वी का निकटतम ग्रह है । 

> यह सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है । 

> इसे साँझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है । 

> यह अन्य ग्रहों के विपरीत दक्षिणावर्त ( anticlockwise ) चक्रण करता है । 

> इसे पृथ्वी का भगिनी ग्रह कहते है । यह घनत्व , आकार एवं व्यास में पृथ्वी के समान है । 

> इसके पास कोई उपग्रह नहीं है ।


 बृहस्पति ( Jupiter ) 

> यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है । इसे अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घंटा ( सबसे कम ) और सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लगते हैं । 

> इसके उपग्रहों की संख्या 63 है , जिसमें ग्यानीमीड ) सबसे बड़ा उपग्रह है । यह पीले रंग का उपग्रह है ।


 मंगल ( Mars ) 

> इसे लाल ग्रह ( Red Planet ) कहा जाता है , इसका रंग लाल , आयरन ऑक्साइड के कारण है । 

> यहाँ पृथ्वी के समान दो धुव है तथा इसका कक्षातली ( म के कोण पर झुका हुआ है , जिसके कारण यहाँ पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है । 

> इसके दिन का मान एवं अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समान है । यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एक बार पूरा चक्कर लगाता है । 

> इसके दो उपग्रह हैं — फोबोस ( Phobos ) और डीमोस ( Deimos ) |

> सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।

> सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी एवं सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत --निक्स ओलम्पिया ( Nix olympia ) जो माउंट ऐवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊँचा है , इप्सी ग्रह पर स्थित है । 


शनि ( Saturn ) 

> यह आकार में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है । 

> यह आकाश में पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है । 

> इसकी विशेषता है - इसके तल के चारों ओर वलय का होना ( मोटी प्रकाश वाली कुंडली ) । 

> इसके उपग्रहों की संख्या 60 है ; जो सबसे अधिक है । 

> शनि का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन ( Titan ) है । यह आकार में बुध के बरावर है । 

> फोये नामक शनि का उपग्रह इसकी कक्षा में घूमने की विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है । 


अरुण ( Uranus ) 

> यह आकार में तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है । 

> इसकी खोज 1781 ई ० में विलियम हर्शल द्वारा की गयी है । 

> इसके चारों ओर ना चलयों में पाँचवलयों का नाम अल्फा ( d ) , बीटा ( B ) , गामा ( ४ ) . डेल्टा ( A ) एवं इप्सिलॉन है । 

> यह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है , जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमते हैं ।

> यह अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका हुआ है कि लेटा हुआ - सा दिखलाई पड़ता है ,
> इसके सभी उपग्रह भी पृथ्वी की विपरीत दिशा में परिभ्रमण करते हैं । , यहाँ सूर्योदय पश्चिम की ओर एवं सूर्यास्त पूरब की ओर होता है । इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है ।
> इसका तापमान 18 ° C है ।
> इसके 27 उपग्रह हैं जिसमें सबसे बड़ा उपग्रह टाइटेनिया ( Titania ) है ।

वरुण ( Neptune )

> इसकी खोज 1846 ई ० में जर्मन खगोलज्ञ जहॉन गाले ने की है ।
> नई खगोलीय व्यवस्था में यह सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह है ।
> यह हरे रंग का ग्रह है ।
> इसके चारों ओर अति शीतल मिथेन का बादल छाया हुआ है ।
> इसके 13 उपग्रह हैं जिनमें ट्रिटॉन ( Triton ) प्रमुख है ।


पृथ्वी ( Earth )

> यह आकार में पाँचवों सबसे बड़ा ग्रह है ।
> यह सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है , जिस पर जीवन है ।
> इसका विषुवतीय व्यास 12,756 किमी और ध्रुवीय व्यास 12.714 किमी है ।
> पृथ्वी अपने अक्ष पर 23 , झुकी हुई है ।
> यह अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व 1610 किमी प्रतिघंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेण्ड में एक पूरा चक्कर लगाती है । पृथ्वी की इस गति को घूर्णन या दैनिक गति कहते हैं । इस गति के कारण ही दिन रात होते हैं ।
> पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेण्ड ( लगभग 365 दिन 6 घंटे ) का समय लगता है । सूर्य के चातुर्दिक पृथ्वी के इस परिक्रमा को पृथ्वी की वार्षिक गति अथवा परिक्रमण कहते हैं । पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे समय को सौर वर्ष कहा जाता है । प्रत्येक सौर वर्ष , कलेण्डर वर्ष से लगभग 6 घंटा बढ़ जाता है , जिसे हर चौथे वर्ष में लीप वर्ष बनाकर समायोजित किया जाता है । लीप वर्ष 366 दिन का होता है , जिसके कारण फरवरी माह में 28 के स्थान पर 29 दिन होते हैं ।

पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन , इसकी अक्ष पर झुके होने के कारण तथा सूर्य के सापेक्ष इसकी स्थिति में परिवर्तन यानि वार्षिक गति के कारण होती है ।
● वार्षिक गति के कारण ही पृथ्वी पर दिन - रात छोटा - बड़ा होता है । ● आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र के समान है । जल की उपस्थिति के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है । इसका अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष 66.5 ° का कोण बनाता है ।

> सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेन्चुरी है , जो अल्फा सेन्चुरी समूह का एक तारा है । यह पृथ्वी से 4.22 प्रकाश वर्ष दूर है ।
> पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है जिसे चन्द्रमा कहते है ।

नोट : 24 अगस्त , 2006 mine गोल विज्ञानी संघ ( आईएयू ) की प्राग ( चेक गणराज्य ) चैटक में खगोल विज्ञानियों ने प्लूटो का ग्रह होने का दर्जा खत्म कर दिया क्योंकि इसकी कक्षा वृत्ताकार नहीं है और यह वरूण ग्रह की कक्षा से होकर गुजरती है । नई खगोलीय व्यवस्था में प्लूटो को बौने ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है ।


चंद्रमा ( Moon )

> चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी चन्द्रमा ( Moon ) कहलाता है ।
> इस पर धूल के मैदान को शान्ति सागर कहते हैं । यह चन्द्रमा का पिछला भाग है , जो अंधकारमय होता है ।
> चन्द्रमा का ऊच्चतम पर्वत लीबनिट्न पर्वत है , जो 35000 फुट ( 10,668 मी ० ) ऊँचा है । यह चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है ।
> चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है ।
> चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है । यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक ही भाग दिखाई पड़ता है । पृथ्वी से चन्द्रमा का 57 % भाग को देख सकते हैं ।
> चन्द्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ 58-48 ° का अक्ष कोण बनाता है । चन्द्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग समानान्तर है ।
> चन्द्रमा का व्यास 3,480 किमी तथा द्रव्यमान , पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग
> पृथ्वी के समान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घ वृत्ताकार है ।
> सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की परिक्रमा की अवधि 29.53 दिन ( 29 दिन , 12 घंटे , 44 मिनट और 2.8 सैकेण्ड ) होती है । इस समय को एक चन्द्रमास या साइनोडिक मास कहते हैं । नाक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चन्द्रमा लगभग 27.5 दिन ( 27 दिन . 7 घंटे , 43 मिनट और 11.6 सेकेण्ड ) में पुनः उसी स्थिति में होता है । 27.5 दिन की यह अवधि एक नाक्षत्र मास कहलाती है ।
> ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों का अनुपात 11 : 5 है ।
> ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है जितना पृथ्वी ( लगभग 460 करोड़ वर्ष ) । इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पायी गयी है ।


बौने ग्रह

यम ( Pluto )

> इसकी खोज 1930 ई ० मे क्लाड टामवो ने की थी ।
> अगस्त 2006 की आई ० ए ० यू ० की प्राग सम्मेलन में ग्रह कहलाने के मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण यम को ग्रह की श्रेणी से अलग कर बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है ।

> यम को ग्रह की श्रेणी से निकाले जाने का कारण है-
( i ) आकार में चन्द्रमा से छोटा होना
( ii ) इसकी कक्षा का वृत्ताकार नहीं होना
( iii ) वरुण की कक्षा को काटना

> आईएयू ने इसका नया नाम 131340 रखा है ।


सेरस ( Ceres ) 

> इसकी खोज इटली के खगोलशास्त्री पियाजी ने किया था ।
> आई ए यू की नई परिभाषा के अनुसार इसे वीने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है , जहाँ इसे संख्या 1 से जाना जाएगा ।
> इसका व्यास युथ के व्यास का 1/5 भाग है । अन्य बौने ग्रह है चेरॉन एवं 2003 UB 313 ( इरिस ) ।

लघु सौरमंडलीय पिंड

क्षुद्र ग्रह ( Asteroids ) : मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच कुछ छोटे छोटे आकाशीय पिंड है जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं , उसे क्षुद्र ग्रह कहते हैं । खगोलशास्त्रियों के अनुसार ग्रहों के विस्फोट के फलस्वरूप टूटे टूकड़ों से क्षुद्र ग्रह का निर्माण हुआ है ।

> क्षुद्र ग्रह जब पृथ्वी से टकराता है , तो पृथ्वी के पृष्ठ पर विशाल गर्त बनता है । महाराष्ट्र में लोनार झील ऐसा ही एक गर्त है ।
> फोर वेस्टा एकमात्र क्षुद्र ग्रह है जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है ।

घूमकेतु ( Comet ) 

सौरमंडल के छोर में अनेक छोटे छोटे पिंड विद्यमान हैं जो धूमकेतु या पुच्छल तारे कहलाते हैं ।
> यह गैस एवं धूल का संग्रह है , जो आकाश में लम्बी चमकदार पूंछ सहित प्रकाश के चमकीले गोले के समान दिखाई देते हैं।

> सौरमंडल के छोर पर बहुत ही छोटे - छोटे अरवों पिंड विद्यमान हैं , जो धूमकेतु या पुच्छल धूमकेतु केवल तभी दिखाई पड़ता है जब वह सूर्य की ओर अग्रसर होता है क्योंकि सूर्य किरणें इसकी गैस को चमकीली बना देती हैं ।

> धूमकेतु की पूँछ हमेशा सूर्य से दूर होता दिखाई देता है । धूमकेतु का परिक्रमण काल 76 वर्ष है , यह अंतिम बार 1986 में दिखाई दिया था । अगली बार यह 1986 +76 = 2062 में दिखाई देगा ।

> धूमकेतु हमेशा के लिए टिकाऊ नहीं होते हैं , फिर भी प्रत्येक धूमकेतु के लौटने का समय गोले के रूप में दिखाई देते हैं ।
> हैले नामक निश्चित होता है ।

उल्का ( Meteors ) 

> उल्काएँ प्रकाश की चमकीली घारी के रूप में देखते है जो आकाश में क्षणभर के लिए दमकती हैं और लुप्त हो जाती हैं ।
> उल्काएँ क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े तथा धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गए घूल के कण होते हैं ।

Solar System - सौरमंडल क्या है इससे संबंधित सामान्य ज्ञान Gk In Hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)
!
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×