हेल्लो दोस्तो , पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश की लगभग सभी यूनिवर्सिटीज द्वारा SIS Login के लिए SIS registration Form भरवाए जा रहे हैं । जिसमें कई उम्मीदवारों की जानकारी गलत हो गई है । और यदि आपकी भी जानकारी गलत हो गई है तो इसमें घबराने की कोई बात नही है । आइये जानते हैं कि SIS Registration me DoB Galat Ho gai या कोई भी जानकारी ग़लत हो गई है तो क्या करना चाहिए।
Step 1. Go To Your University Official website
इस समस्या को हल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी विश्विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा ।
Step 2. Search Contact Form
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जाने के बाद आपको Contact Form खोज लेना है और उसमें अपनी समस्या को बता देना है । यूनिवर्सिटी आपकी अवश्य मदद करेगी । और यदि contact form नही मिल रहा है तो आगे पढ़े।
Step 3. Search University Contact Details
वेबसाइट में जाने के बाद आपको यूनिवर्सिटी का Contact Number या Email Id खोज लेना है। सभी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध होती है।
Step 4. Send Email Or Contact On Phone Number
जो फोन नंबर वेबसाइट में मिला है उसमें संपर्क करने की कोशिश करें । यदि किसी कारण संपर्क नही हो पा रहा है तो यूनिवर्सिटी को ईमेल कीजिए । यूनिवर्सिटी से रिप्लाई आ जायेगा । ईमेल में अपनी पूरी परेशानी को अच्छे से वर्णित कीजिए और अपना नाम , रोल नम्बर, एनरोलमेंट नम्बर , Dob और फ़ोन नंबर अवश्य लिखे ताकि वो आपको पहचान सके और हो सके तो अपनी परेशानी का अटैचमेंट भी image या Pdf फॉर्मेट में भेजें ।
Some Universities Contact Numbers And Email Id's
यहाँ कुछ यूनिवर्सिटीज का संपर्क नम्बर आपके साथ साझा कर रहे हैं। यदि इनमे आपकी यूनिवर्सिटी है तो आप डायरेक्ट यहीं से संपर्क नम्बर और ईमेल आईडी लेकर अपनी परेशानी यूनिवर्सिटी को बता सकते हैं ।
APSU REWA [ Avdhesh Pratap Singh University ] Contact Number And Email
Phone: 07662 - 233340, 07662 - 233436
e-mail ID: regapsu@gmail.com
PTSNS University [ Pandit S.N. Shukla University Shahdol ] Contact And Email
Phone :- +917223828512
Email address :-
2. help@ptsnsuniversity.ac.in
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you