Pdf File Kya Hoti Hai , Pdf File Ko Computer Aur Mobile Se Kaise Banate hai. Pdf file ke fayade kya hote hai ? Pdf file ke nuksan kya hai ? Pdf file open krne ke liye kya jaroori hota hai ? Computer se Pdf kaise banaye ? Mobile phone se pdf kaise banaye?|| Read in english(alert-passed)
HELLO दोस्तों! आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पीडीएफ फाइल को लेकर जो भी डाउट है उनके बारे में डिसकस करेगें। तो इस पोस्ट को अंतिम तक पड़े और अपने करीबी दोस्तों को शेयर भी करें। ताकि उनके डाउट भी क्लियर हो जाएं। आइये शुरू करते हैं ।
पीडीएफ फाइल क्या होती है ?
पीडीएफ फाइल क्या होती है यह सवाल नए व्यक्ति के मन मे ही उठता है । अन्यथा बहुत लोग यह पहले ही जानते हैं ।जब हम पहली बार pdf सुनते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में एक सवाल उठता है कि pdf ka full form kya hota hai .
PDF का फुल फॉर्म PORTABLE DOCUMENT FORMAT होता है यह E-book हेतु प्रचलित फॉर्मेट है। pdf का विकास अडॉबी (Adobe) नामक सॉफ्टवेयर कम्पनी के द्वारा किया गया था। वर्तमान में pdf सबसे ज्यादा लोकप्रिय E-book फॉर्मेट है।
ई-पुस्तकों के अतिरिक्त इसे एक प्रिण्ट फ्रॅण्डली फॉर्मेट के रूप में भी जाना जाता है। PDF FILE आपके फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की कोई टेक्स्ट फाइल , फोटोज , वर्ड डॉक्यूमेंट आदि को एक पढ़ने वाले फाइल (Readable file) मे Convert कर देता है उसके बाद आप इस फाइल को इन्टरनेट की मदद से कही पे भी भेज सकते है , कुल मिलाकर PDF एक अत्यंत आवश्यक फ़ाइल फॉर्मेट है और कई लाभ भी है जो आपके मित्र Pranchu Nayak ने नीचे विस्तार से बताने का भरपूर प्रयास किया है आशा है कि आज आपके सारे Doubt Clear हो जायेंगे ।
पीडीएफ फाइल पढ़ने के लिए आवश्यक ऐप्प और सॉफ्टवेयर - Pdf file open krne ke liye kya jaroori hota hai ?
PDF FILE को पढ़ने के लिये Computer में PDF READER सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। और Mobile में Apps की आवश्यकता होती है । तो आइये आपको कंप्यूटर के लिए कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर और Mobile के लिए Applications बता देते हैं ।10 Best Pdf Readers for Windows 10, 8.1, 7 (2019)
- Adobe Acrobat Reader DC
- SumatraPDF
- Web browser
- Nitro reader
- Foxit reader
- Google drive
- Slim PDF
- Expert PDF Reader
- Javelin PDF Reader
- PDF-XChange Editor
8 best PDF reader apps for Android 2019
- Adobe Acrobat Reader.
- CamScanner.
- DocuSign.
- EBookDroid.
- pdf.
- Fast Scanner.
- Foxit PDF Reader.
- Google Play Books.
पीडीएफ फाइल के क्या क्या फायदे होते हैं - Pdf file ke fayade kya hote hai ?
- PDF File एक Portable File है, मतलब इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है।
- PDF File को Password से Protect किया जा सकता है, जिसे सिर्फ आप ही Open कर सकते है| इसप्रकार यह अधिक सुरक्षित हो जाता है।
- PDF File बड़े डाक्यूमेंट्स को बहुत छोटे आकार में Store कर सकता है।
- PDF File का Print Out भी निकाला जा सकता है जो बहुत आसान है। और पीडीएफ फाइल प्रिंट फ्रेंडली भी होता है।
- PDF File किसी भी Computer, Mobile और Tablet में आसानी से खुल सकती है। PDF FILE Open करने वाले सॉफ्टवेयर और अप्प्स आपको ऊपर बता चुके हैं।
- पीडीऍफ़ फाइल आप किसी भी डिवाइस मे ओपन कर सकते है जैसे की मोबाइल कंप्यूटर इन्टरनेट इत्यादि में ।
- PDF File का साइज़ बहोत छोटा है ये आपके आपके फाइल को कॉम्प्रेस करदेता है
- पीडीऍफ़ का यूज़ आप प्रिंटआउट , इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है। और यह आसान होता है साथ ही अच्छी Quality भी रखता है।
पीडीएफ फाइल के क्या क्या नुकसान होते हैं -Pdf file ke nuksaan kya hai?
- हम आपको पहले ही बता दें कि इसमें फायदे ज्यादा है और नुकसान बहुत कम । पर जो भी नुकसान है वो हमने यहाँ बताया है ।
- अगर आप पीडीऍफ़ फाइल को बनाने के बाद एडिट करना चाहते है तो उसके बाद आप इसे फ्री में एडिट नहीं कर सकते । कुछ सॉफ्टवेयर होते है जो फ्री में भी एडीटिंग का विकल्प देते हैं।
- अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना है तो आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल होना जरुरी है तभी आप ओपन कर सकते है।
- पीडीऍफ़ फाइल में टेक्स्ट एडिट करना थोडा मुस्किल हो जाता है क्योंकि इसमे जो भी डाटा स्टोर होता है वो बहुत बार इमेज (image) के फॉर्म में ऐड होता है । जिसे अलग से स्कैन करने के बाद ही Taxt में कन्वर्ट किया जा सकता है ।।
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) कैसे बनाये PDF File Kaise Banate Hai
PDF File को कंप्यूटर में दो तरह से बनाया जा सकता है।- Microsoft Word (Ms Word) के द्वारा।
- Adobe Photoshop के द्वारा ।
Microsoft Word (Ms Word) Se Pdf kaise Banaye
Step 1: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Open करें । Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।
Step 2: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन होंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें ।
Step 3: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का आप्शन होगा जिसमे आपको PDF पर क्लिक करना होगा ।
Step 4: क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें, लीजिये आपकी PDF File बन कर तैयार है।
Adobe Photoshop Se Pdf Kaise Banaye
Adobe Photoshop से आप अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो को PDF File में कन्वर्ट कर सकते है, यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है बस नीचे दिए गए Steps Follow कीजिए ।- Step 1: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Open करें, Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।
- Step 2: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन होंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें।
- Step 3: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का आप्शन होगा जिसमे आपको Photoshop PDF (.PDF, .Pdp) पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें ।
मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनायें ? Mobile Me PDF File kaise banaye
आज सबके पास कंप्यूटर तो उपलब्ध होते नहीं है और अगर होते है तो उसे हर जगह साथ नहीं ले जा सकते है इसलिए अब बात आती है कि Mobile se PDF File Kaise Banaye, क्योंकि मोबाइल ऐसी डिवाइस है जो हमेशा सबके पास होता है और इसे कही भी ले जाया सकता है, चलिए तो आपको ये भी बताते है की PDF Kaise Banaye Mobile Se .
Mobile Me PDF File बनाने के लिए बहुत सी App आपको Play Store या इंटरनेट पर मिल जाएगी, और इनका नाम भी हम ऊपर बता चुके हैं । आज कल के स्मार्टफोन में हमें बहुत सारे फीचर मिलते है ,इनका इस्तेमाल करके पीडीएफ फाइल बनाना सीखेंगे ।
हम अपने मोबाइल फोन में किसी भी फाइल को पीडीएफ फाइल बना सकते है। मोबाइल में पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आपको एप्प का इस्तमाल करना होगा। मोबाइल में PDF बनाने वाले 2 एप्प के बारे में बताऐंगे जो कि फ्री ऐप है। आप इस Application का इस्तमाल करके किसी भी फाइल इमेज आदि मोबाइल से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है। आइए जानते है मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनायें जानते हैं । यहाँ हम आपको pdf creator का उपयोग करके समझने का प्रयास करेंगे ।PDF CREATOR SE PDF KAISE BANAYE
आप अपने फोन में pdf creator App Download कर लीजिए । पीडीएफ क्रिएटर ऐप के द्वारा आपने अपने स्मार्टफोन से किसी भी फाइल को पीडीएफ बना सकते है। इसे इस्तमाल करना बहुत आसान है पीडीएफ क्रिएटर को इस्तमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को FOLLOW करते जाइये ।- STEP.1.- pdf creator इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करें दिए गये + आइकन को ओपन करें ।
- STEP.2.- अब अगर आप किसी टेक्सट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते है तो स्टेंडर्ड पीडीएफ चुनें ।
- STEP.3.- इसके अलावा अगर आप इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते है तो इमेज पीडीएफ SELECT करें।
- STEP.4.- FILE NAME विकल्प में जाकर आप जिस नेम से पीडीएफ बनाना चाहते है वो नाम लिखें अब इसे OK कर दें।
- STEP.5.- अब आपके सामने एक टेक्सट एडिटर बॉक्स ओपन होगा इससे आप टेक्सट में जो भी टैक्सट एड करना चाहते हैं वो कर सकते है। किसी फाइल को दूसरी जगह से कापी करके उसे यहां पेस्ट भी कर सकते है ।
- STEP.6.- अगर आपको Text के बीच में कोई इमेज भी लगानी है तो आप वो भी कर सकते है। इसके लिए आप इमेज आइकन में जाकर इमेज चुनें इसके अलावा आपको यहां text कलर, फॉन्ट कलर जैसे अन्य विकल्प भी मिलेंगे जिससे आप अपनी पीडीएफ फाइल को डिजाइन कर सकते है ।
- STEP.7.- इसके बाद आपनी पीडीएफ फाइल को सेव करने के लिए i आइकन पर जाऐं ।
- STEP.8.- अब दिए गये पीडीएफ आइकन पर जाऐं आपकी पीडीएफ फाइल सेव हो जाएगी ।
- STEP.9.- इसके बाद आप अपनी बनी हुई पीडीएफ फाइल को share करना चाहते है तो share का विकल्प चुनें ।
- इस तरह आप पीडीएफ क्रिएटर एप्प से अपने स्मार्टफोन में किसी भी डाक्युमेंट फाइल को पीडीएफ बना सकते है ।
आज आपने क्या सीखा
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की PDF File Kya Hoti Hai , pdf file ke fayade kya hai, pdf file banane ke nuksan kya hai, computer se PDF File Kaise Banate Hai , aur Mobile se pdf file kaise banate hai , हमे उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही , पूरी और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है ।
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी ।
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you