आजकल बाजार में हर चीज का डुप्लिकेट आ गया है चाहे वह आईफोन हो, 2 हजार का नोट हो या पेनड्राइव या किसी भी तरह का मेमोरी कार्ड, आपको बाजार में हर चीज का डुप्लिकेट मिल जाएगा। और अक्सर ऐसा होता है कि अगर हम ऑनलाइन मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क मांगते हैं, तो हमें फेक प्रोडक्ट भी मिल जाता है, इसलिए अब कोई भी आपके डुप्लीकेट सामान को बेचकर आपको बेवकूफ बना सकता है। आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आप जो भी खरीद रहे हैं जैसे मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव हार्ड डिस्क स्टोरेज डिवाइस आदि यह असली या नकली है, तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कैसे आप नकली मेमोरी कार्ड, नकली पेनड्राइव, नकली हार्ड डिस्ककी पहचान कर सकते हैं। (how to identify fake memory cards , pendrive , hard disk in hindi).
नकली मेमोरी कार्ड ,पेनड्राइव और नकली हार्ड डिस्क पहचान कैसे करे [ How to identify fake memory cards, pen drives and fake hard disks in hindi ]
October 09, 2021
0
नकली मेमोरी कार्ड ,पेनड्राइव और नकली हार्ड डिस्क पहचान कैसे करे - How to identify fake memory cards, pen drives and fake hard disk in hindi| Nakli memory card ki pahchan kaise kare| nakli pen drive, hard disk ko kaise identify kare.
जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक मार्किट जाते हो तो वह पर आपको 32जीबी का नकली मेमोरी कार्ड , 64 जीबी का पेनड्राइव या फिर 1TB का हार्ड डिस्क बहुत ही कम दामो में मिल जाती है और कम दाम को सुन कर आप उस सामान को बिना सोचे फट से खरीद लेते है लेकिन आपने कभी सोचा है की वो लोग आपको इतने कम कीमत में इतना मेहेंगा पेनड्राइव ,एसडी कार्ड , हार्ड डिस्क क्यों बेच देते है
वो इसलिए क्योंकि वो स्टोरेज डिवाइस जैसे की पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ा के आपको वो सामान आपको बेच रहा है और आपको लगता है की स्टोरेज डिवाइस आपको सस्ते में मिल रहा है वो बिलकुल असली है लेकिन ऐसा नहीं है वो एक फेक स्टोरेज डिवाइस होता है जो आपको बेचा जाता है जिसका ओरिजिनल साइज़ कुछ और ही होता है मार्किट में बहोत सारे लोग मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ा के आपको सस्ते दामो में बेचा जाता है जभी उसका रियल (Real) स्टोरेज साइज़ कुछ और होता है अगर आप जाना ही कैसे लोग फेक पेनड्राइव मेमोरी हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ाते है तो आप हमारे इस विडियो को देख सकते है की कैसे मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव , हार्डडिस्क के साइज़ को बढ़ाये तो चलिए अब जान लेते है कैसे आप नकली मेमोरी कार्ड , हार्ड डिस्क और पेनड्राइव की पहचान कर सकते है.
जब भी आप कोई मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव , हार्ड डिस्क खरीदते है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो सबसे पहले डिवाइस को फॉर्मेट करे कम से का 2,3 बार इससे क्या होगा अगर आपका स्टोरेज डिवाइस नकली या फेक है तो ये अपने ओरिजिनल साइज़ में आ जायेगा यानि की आपके स्टोरेज का साइज़ कम होता चला जायेगा अगर स्टोरेज डिवाइस का साइज़ कम नहीं होता साइज़ फिक्स रहता है तो इस मतलब है की पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क असली है.
दूसरा स्टेप जिससे आप पहचान सकते है नकली मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क और पेनड्राइव जो भी आप स्टोरेज डिवाइस को खरीदते हो तो हमेशा स्टोरेज डिवाइस में पूरा फुल डाटा स्टोरेज करने की कोसिस करे जैसे की मान लीजिये अगर आपका पेनड्राइव 32 जीबी का है तो कम से इसमें 20 डाटा स्टोर करे अगर ये 20जीबी डाटा पूरा स्टोर कर लेता है तो इसका मतलब है की ये असली डिवाइस है और अगर ये इतना डाटा स्टोर नहीं कर सकता तो इसका मतलब है की ये एक फेक डिवाइस है क्यों की नकली पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क उतना डाटा स्टोर नहीं कर सकता जितना दिखाया जाता है
तो इन दो तरीको से आप आसानी पहचान कर सकते है नकली मेमोरी कार्ड , नकली हार्ड डिस्क ,और नकली पेनड्राइव की अगर आप मार्किट से या फिर ऑनलाइन कभी भी स्टोरेज डिवाइस आर्डर करते है तो हमेशा ये स्टेप्स जरुर फॉलो करे इससे आपको रियल और फेक चीजों को को पहचानने में आसानी होगी.
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you