First Internal Exams 2020-21 class 8 Subject hindi solution: दोस्तों यदि आप कक्षा 8 वीं के प्रथम आंतरिक मूल्यांकन - 2020-21 का हल खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं। यहाँ हमने प्रथम आंतरिक मूल्यांकन - 2020-21 कक्षा 8 विषय हिंदी पूरा हल प्रस्तुत किया है। इस पोस्ट का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों में डिजिटल लर्निंग की रुचि बढ़ाना है। हम नकल या चोरी के सख्त खिलाफ है।
प्रश्न .1 सही विकल्प चुनिये -
( 1 ) वर दे कविता के रचियता कौन है।
( अ ) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ( ब ) जयशंकर प्रसाद
( स ) गिरधर ( द ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ( अ ) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
( 2 ) वृक्ष का पर्यायवाची शब्द है -
( अ ) कानन ( ब ) तरू
( स ) गिरि ( द ) चक्षु
उत्तर: ( ब ) तरू
( 3 ) तानसेन के गुरू कौन थे ।
( अ ) बैजू बावरा ( ब ) स्वामी हरिदास
( स ) मानसिंह तोमर ( द ) पं . विष्णु दिगम्बर
उत्तर: ( ब ) स्वामी हरिदास
( 4 ) तुलसीदास की भक्ति नि.लि. में से किस भाव की है ।
( अ ) सखा भाव ( ब ) दासभाव
( स ) मित्र भाव ( द ) गुरू भाव
उत्तर: ( ब ) दासभाव
( 5 ) नि.लि. रचनाकारों में से किसका संबंध राजस्थान से है -
( अ ) सूर ( स ) मीरा
( ब ) तुलसी ( घ ) रहीम
उत्तर: ( स ) मीरा
प्रश्न .2 सत्य / असत्य लिखिये
( 1 ) रचना की दृष्टि से वाक्य तीन प्रकार के हैं ।
उत्तर: सत्य
( 2 ) भेड़ाघाट के लेखक माखनलाल चतुर्वेदी हैं ।
उत्तर: सत्य
( 3 ) कमल का पर्यायवाची जलद है ।
उत्तर: असत्य
( 4 ) लेखक से मुफ्तानंद ने कालिदास ग्रंथावली मांगी ।
उत्तर: सत्य
( 5 ) मुखिया शब्द में ईया प्रत्यय है ।
उत्तर: सत्य
प्रश्न .3 नि.लि. मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिये ।
( 1 ) अंधे की लाठी मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उत्तर:
अर्थ: एक मात्र सहारा
प्रयोग: विकास अपने बड़े पिता के लिए अंधे की लाठी के समान है।
( 2 ) घी के चिराग जलाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उत्तर:
अर्थ: कार्य सिद्ध होने पर आनंद मनाना, प्रसन्न होना।
प्रयोग: बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर कोमल के घर में सबने घी के दिए जलाये।
( 3 ) लोहा मानना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उत्तर:
अर्थ: महत्त्व या श्रेष्ठता स्वीकार करना।
प्रयोग: वह ऐसे प्रतिभावान थे कि अच्छे-अच्छे विद्वान उनका लोहा मानते थे
( 4 ) अक्ल का दुश्मन मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उत्तर:
अर्थ: मूर्ख, बेवकूफ़ी के काम करने वाला
प्रयोग: तुम उसे कितना भी समझाओ, वह समझने वाला नहीं वह अक्ल का दुश्मन जो है।
( 5 ) सीधे मुँह बात न करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उत्तर:
अर्थ: घमंड करना
प्रयोग: जब से अर्पित विदेश से लौटा है वह किसी से सीधे मुँह बात नहीं करता।
प्रश्न .4 नि.लि. प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिये
( 1 ) वेद कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिये ।
उत्तर: वेद चार प्रकार के होते है।
चार वेदों के नाम है -ऋग्वेद,यजुर्वेद,सामवेद और अथर्वेद।
( 2 ) पाषाण युग किसे कहते हैं ।
उत्तर: पाषाण युग इतिहास का वह काल है जब मानव का जीवन पत्थरों (संस्कृत - पाषाणः) पर अत्यधिक आश्रित था। इसके तीन चरण माने जाते हैं, पुरापाषाण काल, मध्यपाषाण काल एवं नवपाषाण काल जो मानव इतिहास के आरम्भ (25 लाख साल पूर्व) से लेकर काँस्य युग तक फैला हुआ है।
( 3 ) आहार कितने प्रकार का होता है ।
उत्तर: आहार – आज के युग में सभी प्रकार के भोजन में मिलावट की चीजें आ गई हैं। जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है जिस प्रकार मानव जीवन हवा पर निर्भर करता है। उसी प्रकार भोजन भी मनुष्य को जीवित रखने के लिए जरूरी है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आहार के कितने प्रकार होते हैं और संतुलित भोजन क्या है।
आहार के प्रकार
- सात्विक
- राजसिक
- तामसिक
( 4 ) पद्मासन से होने वाले लाभ लिखिये ।
उत्तर: पद्मासन होने वाले लाभ
- पद्मासन में बैठने से शरीर की ऐसी स्थिति बनती है जिससे श्वसन तंत्र, ज्ञानतंत्र और रक्ताभिसरणतंत्र सुव्यवस्थित ढंग के कार्य कर सकते हैं।
- पद्मासन के अभ्यास से उत्साह में वृद्धि होती है। स्वभाव में प्रसन्नता बढ़ती है। मुख तेजस्वी बनता है। बुद्धि का अलौकिक विकास होता है। चित्त में आनन्द-उल्लास रहता है। चिन्ता, शोक, दुःख, शारीरिक विकार दब जाते हैं।
- श्रम और कष्ट रहित एक घण्टे तक पद्मासन पर बैठने वाले व्यक्ति का मनोबल खूब बढ़ता है।
- कुष्ठ, रक्तपित्त, पक्षाघात, मलावरोध से पैदा हुए रोग, क्षय, दमा, हिस्टीरिया, धातुक्षय, कैन्सर, उदरकृमि, त्वचा के रोग, वात-कफ प्रकोप, नपुंसकत्व, वन्धव्य आदि रोग पद्मासन के अभ्यास से नष्ट हो जाते हैं।
- पद्मासन में बैठने से भूख खुलती है, भोजन सरलता से पचता है, जल्दी थकान नहीं होती। स्मरणशक्ति एवं आत्मबल में वृद्धि होती है।
( 5 ) मोहनदास की माँ को बरसात के दिनों में अक्सर भूखा क्यों रहना पड़ता था ।
उत्तर: मोहनदास की माँ सूर्यदर्शन के बाद ही भोजन ग्रहण करती थीं। परंतु बरसात के समय कई दिनों तक सूर्य के दर्शन नही होते थे। इसलिए मोहनदास की माँ को बरसात के दिनों में अक्सर भूखा रहना पड़ता था ।
प्रश्न .5 नि.लि. प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिये ।
( 1 ) संगीत की महिमा अपने शब्दों में व्यक्त कीजिये ।
उत्तर: संगीत की महिमा अनन्त है। संगीत में मौजूद शास्त्रीयता से साधना को महत्त्व दिया जाता है। संगीत में विद्यमान मधुरता से हमें आत्मिक शान्ति मिलती है तथा जीवन को जीने की उमंग व उत्साह भी उत्पन्न होता है। गीतों को संगीत में डालकर मनुष्य के पैर अपने आप ही थिरक उठते हैं। मनुष्य में करुणा का भाव पैदा हो जाता है जिससे उसकी आँखों से अनायास ही आँसू बह उठते हैं। यही संगीत का सामाजिक महत्त्व व प्रभाव है।
( 2 ) आर्यभट्ट को प्राचीन भारतीय विज्ञान का सबसे चमकीला सितारा क्यों कहा जाता है ।
उत्तर: आर्यभट्ट दक्षिणापथ में गोदावरी तट क्षेत्र में अश्मक जनपद के रहने वाले थे, बाद में ये अश्मकाचार्य के नाम से प्रसिद्ध हुए। आर्यभट्ट बचपन से ही तेजबुद्धि थे। वे गणित और ज्योतिष. के अध्ययन में गहरी रुचि लेते थे। वे इन दोनों विषयों-गणित और ज्योतिष के अध्ययन के लिए अश्मक जनपद से पाटलिपुत्र पहुँचे। इन दोनों स्थानों के मध्य की दूरी हजारों मील थी। आर्यभट्टआँख मूंदकर पुरानी गलत बातें नहीं मानते थे। वे सदा ही अपनी विचारधारा को बिना किसी डर के और बिना झिझक के प्रस्तुत कर देते थे। ग्रहण सम्बन्धी बात ही नहीं, दूसरी भी आकाशीय घटनाओं के सम्बन्ध में स्वतन्त्रतापूर्वक अपने विचार रखते थे। वे एक साहसी ज्योतिषी वैज्ञानिक थे। उन्होंने पृथ्वी की गति के बारे में अपने विचार खुलकर सबके सामने रखे थे। वे सबसे पहले ज्योतिषी थे जिन्होंने स्पष्ट रूप से अपने शब्दों में कहा कि पृथ्वी स्थिर नहीं है। यह अपनी धुरी पर चक्कर लगाती है। स्थिर तो आकाश का तारामण्डल है। इसके अतिरिक्त आर्यभट्ट ने हमारे देश में गणित और ज्योतिष के अध्ययन की एक नई स्वस्थ परम्परा शुरू की। इसलिए आर्यभट्ट को प्राचीन भारतीय विज्ञान का सबसे चमकीला सितारा कहा जाता है।
( 3 ) लेखिका की दृष्टि में डॉ . चन्द्रा सामान्य जनों से किन बातों में भिन्न थी ।
उत्तर: डॉ. चन्द्रा सामान्य जनों से अनेक बातों में भिन्न थीं। वे असामान्य रूप से शारीरिक अक्षमता व रोग से पीड़ित थीं। उनके शरीर का निचला धड़ निष्प्राण मांस पिण्ड मात्र था फिर भी वे सदा उत्फुल्ल रहती थीं। उनके चेहरे पर विषाद की कोई रेखा भी नहीं दिखती थी। उनमें अदम्य साहस और उत्कट जिजीविषा थी। उनके मुखमण्डल पर बुद्धि की दीप्तता झलकती थी। उनका व्यक्तित्व अनेक महत्त्वाकांक्षाओं से परिपूर्ण था। उन्हें अपने शरीर की अपंगता से बेचैनी नहीं थी।
उनमें अद्भुत साहस भरा था। उन्होंने अपनी थीसिस पर डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण की। वे कभी भी किसी से सामान्य-सा सहारा नहीं चाहती थीं। उन्होंने अपनी विलक्षणता से एम. एस-सी. में प्रथम स्थान प्राप्त करके बंगलौर (बंगलूरु) के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अपने लिए स्पेशल सीट अर्जित की और बाद में शोधकार्य भी किया। राष्ट्रपति से गर्ल गाइड में स्वर्ण कार्ड पाने वाली प्रथम अपंग बालिका थी। उसमें संगीत के प्रति भी रुचि थी।
( 4 ) लेखक ने कबीर का रहस्यवाद किस संदर्भ में कहा है ।
उत्तर: आचर्य रामचंद्र शुक्ल के शब्दों में “कबीर की वाणी में स्थान स्थान पर भावात्मक रहस्यवाद की जो झलक मिलती है, वह सूफियों के सत्संग का प्रसाद है.” सूफी कवि भी किसी एक परोक्ष ईश्वर को अपने प्रेय का आलंबन बनाते हैं और प्रेम के रहस्यवादी साधना में प्रवृत्त होते हैं. वह परोक्ष शक्ति दिव्य और अलौकिक रूप वाली है.
( 5 ) जहाज का पंछी किस बात का प्रतीक है ।
उत्तर: ‘जहाज का पक्षी’ भगवान कृष्ण रूपी जहाज पर स्थल के दूर या समीप होने की जानकारी देने वाला पक्षी रूप भक्त है। जिस तरह समुद्र से यात्रा करने वाले जहाज से जमीन किधर है और कितनी दूर है, इसकी जानकारी लेने के लिए पक्षियों को छोड़ा जाता था। जब जमीन कहीं नहीं दीखती और जमीन पक्षियों की पहुँच से बाहर होती थी, तो पक्षी लौटकर जहाज पर ही आ जाते थे। यदि जमीन दूर या समीप होती, तो पक्षी उसी दिशा में उड़ते हुए चले जाते थे और वह जमीन ही उनकी शरण स्थल बन जाती थी। नाविक भी जहाज को उसी दिशा में खेने लग जाते थे। उस जमीन पर जाकर जहाज अपना लंगर डाल देता था। यह उस समय होता था जब कुतुबनुमा आदि दिशासूचक यन्त्रों का आविष्कार नहीं हुआ था। इस पद में कवि ने अपने आपको जहाज के पक्षी के (भक्त) रूप में चित्रित किया है जो बार-बार सभी ओर से निराश होकर श्रीकृष्ण के चरणों रूपी जहाज पर शरण प्राप्त करता है।
प्रश्न .6 पर्यायवाची शब्द लिखिये ।
( 1 ) चंद्रमा का पर्यायवाची
उत्तर: चाँद, चंद्र, हिमांशु, सुधांशु
( 2 ) आँख का पर्यायवाची
उत्तर: अक्षि, अंबक, ईक्षण, चक्षु
( 3 ) पृथ्वी का पर्यायवाची
उत्तर: भू, धरणी, वसुंधरा, अचला
( 4 ) जल का पर्यायवाची
उत्तर: पानी, अंबु, नीर, सलिल
( 5 ) पर्वत का पर्यायवाची
उत्तर: पहाड़, गिरि, अचल, भूमिधर
प्रश्न .7 अलंकार की परिभाषा उदाहरण व भेदों के नाम लिखिए |
उत्तर: अलंकार दो शब्दों से मिलकर बना होता है – अलम + कार। यहाँ पर अलम का अर्थ होता है ‘ आभूषण।’ मानव समाज बहुत ही सौन्दर्योपासक है उसकी प्रवर्ती के कारण ही अलंकारों को जन्म दिया गया है। जिस तरह से एक नारी अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए आभूषणों को प्रयोग में लाती हैं उसी प्रकार भाषा को सुन्दर बनाने के लिए अलंकारों का प्रयोग किया जाता है। अथार्त जो शब्द काव्य की शोभा को बढ़ाते हैं उसे अलंकार कहते हैं।
साहित्यों में रस और शब्द की शक्तियों की प्रासंगिकता गद्य और पद्य दोनों में ही की जाती है परंतु कविता में इन दोनों के अलावा भी अलंकार, छंद और बिंब का प्रयोग किया जाता है जो कविता में विशिष्टता लाने का काम करता है हालाँकि पाठ्यक्रम में कविताओं को अपना आधार मानकर ही अलंकार, छंद, बिंब और रस की विवेचना की जाती है।
उदाहरण :- ‘भूषण बिना न सोहई – कविता, बनिता मित्त।’
प्रश्न .8 संधि विच्छेद करिये ।
( 1 ) सत्याग्रह
उत्तर: सत्य + आग्रह ( दीर्घ स्वर संधि )
( 2 ) सदाचार
उत्तर: सत् + आचार ( व्यंजन संधि )
( 3 ) सम्मान
उत्तर: सम् + मान ( व्यंजन संधि )
( 4 ) परोपकार
उत्तर: पर + उपकार ( गुण संधि )
प्रश्न .9 अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिये जिसमें कक्षा नवम् में प्रवेश हेतु अनुरोध किया गया हो ।
उत्तर:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल, शहडोल, मध्यप्रदेश 484110
विषय: कक्षा नवम् में प्रवेश हेतु आवेदन।
मान्यवर, सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी की मासिक आय बहुत थोड़ी है। घर में हम 3 भाई बहन है। घर का सामान्य खर्च भी बड़ी कठिनाई से चलता है। इस कारण पिताजी मुझे कक्षा नवम् में प्रवेश दिलाने में असमर्थ है। अत: आप छात्र निधि से मुझे कक्षा नवम् में प्रवेश दिलाने की व्यवस्था करने की कृपा करें । मैं अपनी श्रेणी में सदा प्रथम या द्वितीय रहता हूँ। कृपा के लिए आभारी रहूँगा। अग्रिम धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी
शिष्य हिमांशु
(कक्षा 8)
दिनांक 10 दिसंबर 2020
प्रश्न .10 नि . लि . में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिये ।
( 1 ) किसी महापुरूष की जीवनी
( 2 ) वर्षा ऋतु
( 3 ) राष्ट्रीय पर्व
( 4 ) जल संरक्षण
आरम्भिक जीवन :--
राजनीतिक जीवन :--
प्रधानमंत्री के रूप में अटल का कार्य
उपसंहार
समाप्त
NCERT Solution Variousinfo
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “NCERT Solution Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you