पंडित एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय , शहडोल ( Pandit SN Shukla University Shahdol ) की स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से प्रारंभ होने जा रही हैं , परीक्षाएं सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होंगी । Pandit SN Shukla University Shahdol ने इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।
विद्यार्थी परीक्षा में कैसे शामिल होंगे - How will the students appear in the exam
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की बेवसाईट पर उपलब्ध SIS ( Student Information System ) माड्यूल में पंजीयन कराना अनिवार्य है , जिसके माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रश्न - पत्र उपलब्ध कराए जावेगें । परीक्षार्थियों को सभी प्रश्न - पत्र एकसाथ उपलब्ध कराए जाएंगे ।
किन किन प्रश्न पत्रों की परीक्षा देनी होगी - Which question papers will have to be tested
विद्यार्थियों को केवल उन्हीं प्रश्न - पत्रों की परीक्षा देनी है जो शेष हैं । अर्थात जिनकी परीक्षाएं पूर्व में ( मार्च 2020 ) में नहीं हुई हैं । उन विषयों की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से नही होगी, जो पूर्व में आयोजित हो चुकी थी । परीक्षार्थियों को सभी प्रश्न - पत्र एकसाथ उपलब्ध कराए जाएंगे और निश्चित दिवसों के अन्दर उन्हें उत्तर - पुस्तिका जमा करनी होगी ।
उत्तर पुस्तिका कहा जमा करनी होंगी - Where is the answer book to be submitted?
उत्तर - पुस्तिका जमा करने के लिए शहडोल , उमरिया , अनुपपूर जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों एवं कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक को संग्रहण केन्द्र बनाया गया है । संग्रहण केन्द्र में परीक्षार्थी निर्धारित तिथि तक उत्तर - पुस्तिकाएं जमा कर सकते हैं । उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थी की स्वयं की हस्तलिपि में नीले या काले पेन से ही लिखी जाएंगी । फोटोकॉपी या टंकित उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नही की जाएंगी । उत्तर पुस्तिकाओं को डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है , परन्तु डाक में विलम्ब होने का उत्तरदायित्व स्वयं परीक्षार्थी का होगा ।
Ptsns University SIS Registration Online
विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे 25 अगस्त 2020 के पूर्व SIS ( स्टूडेन्ट इन्फमिशन सिस्टम ) माड्यूल में अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराएं और विस्तृत दिशा - निर्देशों की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट में प्राप्त कर सकते हैं ।
Pandit SN shulka university sis registration last date
विश्वविद्यालय के समस्त Open Book System से परीक्षा देने वाले ( स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर ) के सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर SIS ( Student Information System ) पोर्टल पर अपना पंजीयन दिनांक -21.08.2020 से 25.08.2020 तक अनिवार्यतः करा लें , अन्यथा वे परीक्षा से वंचित हो जायेंगे ।
Official website - www.ptsnsuniversity.ac.in
SIS LOGIN RELATED Official Notice -
Tags: SIS Login Registration: Pandit SN Shukla University 2021, Ptsns University SIS Registration Online,विद्यार्थी परीक्षा में कैसे शामिल होंगे
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you