मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन मतदाता पोर्टल पर आवेदन करें – Voter ID card online apply at voter portal
वोटर पोर्टल ऑनलाइन आवेदन | voter portal online apply 2021 at voterportal.eci.gov.in | Voter ID card online registration | वोटर पोर्टल download epic
देश के विकास के लिए भारत सरकार कोई भी सफल कदम से पीछे नहीं हटती। हर तरह से काम को डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। सरकार नागरिको के हित के लिए सभी कार्यो को और आसान बनाने के लिए हर वो कोशिश कर रही है जिससे लोगो को सभी सुविधा का लाभ मिल सके। केंद्र सरकार द्वारा लोगो के लिए वोटर पोर्टल की शुरुवात की है यह एक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपना वोटर ID के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। 18 साल पूरे होने के बाद ही वोटर पहचान पत्र बन पाता है। आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा। वॉर्टल पोर्टल में नागरिको को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी है।
वोटर पोर्टल सुविधाएं इस प्रकार से है
- वोट के लिए नामांकन (ENROLL TO VOTE)
- मेरा नामांकन जांचे (CHECK MY ENROLLMENT)
- डिटेल्स को अपडेट करें (UPDATE MY DETAILS )
- मतदान केंद्र खोजें (FIND MY POOLING STATION )
- बूथ लेवल ऑफिसर को जाने (KNOW MY BLO)
- इलेक्ट्रॉनिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करें (DOWNLOAD E-EPIC)
हमारे द्वारा इस आर्टिकल में हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी जैसे: वोटर पोर्टल के बारे में अन्य जानकारी जैसे नया मतदाता रजिस्ट्रेशन कैसे करें, अपनी वोटर ID में सुधार कैसे करें, वोटर ID कैसे रिप्लेस करें, ID को कैसे डिलीट करें, ई मतदाता पहचान पत्र आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है। सभी जानकारी को पढ़ने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
voterportal.eci.gov.in 2021 Highlights
आर्टिकल का नाम | वोटर पोर्टल |
शुरू किया गया द्वारा | भारतीय निर्वाचन आयोग |
लाभ लेने वाले | देश की जनता |
उद्देश्य क्या है | नागरिको को पोर्टल द्वारा सुविधाएं प्रदान करना |
साल | 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | voterportal.eci.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 1950 |
वोटर ID क्यों जरुरी है?
यह तो आपको पता होगा की बिना वोटर ID कार्ड आप किसी को भी वोट नहीं दे सकते। वोटर ID कार्ड आपका एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे आपके पहचान का पता लगता है और यह अन्य सरकारी, गैर सरकरी कामों में भी इसकी जरुरत होती है । देश में 18 वर्ष की आयु होने पर वोटर ID कार्ड बनाना अनिवार्य है। जिसके लिए आप को आवेदन फॉर्म भरना जरुरी है। वोटर पोर्टल से आप इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जितने भी नागरिको को इसका आवेदन करना है उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। वोटर ID कार्ड बनाने की प्रोसेस शुरू की जा चुकी है। वोटर ID कार्ड बनाने लिए आपको कही इधर उधर कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अब आप घर बैठे हे अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसका आवेदन कर सकते है।
Voter Portal बनाने का उद्देश्य क्या है ?
वोटर पोर्टल को बनाने का उद्देश्य यही है की जिन लोगो को वोटर ID कार्ड बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पढ़ते थे और एक दिन में काम न होने पर बार बार कार्ड को बनाने के लिए आना पड़ता था और कई समस्याओ का सामना करना पड़ता था। कई बार वोटर कार्ड में गलती होती थी उसे भी ठीक करने के लिए लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ता था। जिन नगरिकों का गलत कार्ड बन जाता था उसे डिलीट करवाने के लिए भी जाना पड़ता था। इस पोर्टल के अंतर्गत अब वह आसानी से कही से भी अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद वोटर ID कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पोर्टल से मिलने वाले लाभ एवं सुविधाएं
- इसके माध्यम से सभी लोग आसानी से वोट देने के लिए वोटर पहचान पत्र का आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदक को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा।
- इसका आवेदन सिर्फ 18 साल एवं उससे अधिक आयु वाले लोग ही कर सकते है।
- अपने वोटर पहचान पत्र द्वारा आवेदक कई सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
- इससे नागरिको का समय और पैसा दोनों ही बच सकेंगे।
- आप इसका उपयोग IDENTITY CARD के रूप में भी कर सकते है।
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना
आवेदन हेतु पात्रता क्या होगी?
वोटर ID कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण करना बहुत जरुरी है जसके बाद ही आप इसका आवेदन कर सकेंगे। हम आपको इसकी पात्रताओं के बारे में बताने जा रहे है, जिसके माध्यम से आप भी इसका लाभ ले सकते है।
- आवेदन करने के लिए नागरिक भारत देश का मूलनिवसी होना चाहिए।
- 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही इसके पात्र समझे जायेंगे।
- किसी और मतदाता सूची में आवेदक का नाम नहीं होना चाहिए।
- वह विदेशी भारतीय जो पासपोर्ट के पते पर स्थायी निवासी होगा, जिसे विदेश में रहने की सिटीजन शिप प्राप्त नहीं हुई हो।
वोट देने के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त जरुरी दस्तावेज क्या होंगे?
राशन कार्ड | आवेदक का आधार कार्ड | आयु प्रमाण पत्र |
ड्राइविंग लाइसेंस | डाक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी | बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस की पास बुक |
भारतीय पासपोर्ट | 10वी की पासिंग मार्कशीट | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
इनकम टैक्स रिटर्न / मूल्यांकन(ASSESSMENT) आर्डर |
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो | स्थायी पता |
किराये का एग्रीमेंट | पानी/बिजली का बिल | गैस/टेलीफोन कनेक्शन बिल |
Voter portal पर registration कैसे करें ?
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें ?
वोटर लिस्ट में अपना नाम जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम जाएगा।
- अब आप ईमेल ID, वोटर ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- अब आप इलेक्टोरल सर्च करें। जैसा की नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है।
- अब अपना वोटर ID नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना नाम ढूंढ़ने के लिए अपनी वोटर ID को भरें।
- जिसके बाद आप अपना वोटर लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढ सकते है।
अपना मतदाता केंद्र (POOLING स्टेशन) कैसे ढूंढे ?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप ईमेल ID, वोटर ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- अब आप इलेक्टोरल सर्च करें।
- अब आप अपना केंद्र ढूंढ़ने के लिए अपनी वोटर ID नंबर को भरें।
- जिसके बाद आप अपना मतदाता केंद्र देख सकते है।
यदि आपको अपना वोटर ID नंबर याद नहीं है तो आप ADVANCE SEARCH पर जाकर SEARCH YOUR ELECTROLL ROLL BY DETAILS के अंदर पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, लिंग, राज्य, जिला, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी को भरके सर्च पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपको आपका केंद्र मिल जायेगा और आप वोट दे सकेंगे।
नाम दर्ज होने की आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया
यदि आपको अपनी वोटर ID आवेदन की स्थिति जाननी है, तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज पर आपको लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज पर TRACK STATUS पर क्लिक करें जहां आपको कंप्लेंट और एप्लीकेशन के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अब आप एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी REFRENCE नंबर दर्ज करना है जो कि आपको आपके मोबाइल नंबर में प्राप्त हुई होगी।
- अब आप TRACK YOUR STATUS पे क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आप अपनी वोटर ID आवेदन की स्थिति आसानी से देख पाएंगे।
डुप्लीकेट वोटर ID कार्ड कैसे बनाएं ?
अगर आपका वोटर ID कार्ड कही खो गया है तो आप इसका डुप्लीकेट EPIC(इलेक्शन फोटो ID कार्ड) ऑनलाइन माध्यम द्वारा बनवा सकते है जिसके बाद आप इसे कही भी इस्तेमाल कर सकते है। डुप्लीकेट वोटर ID कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।
- सबसे पहले आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
- अब आप होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज पर REPLACEMENT OF VOTER ID पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प रखे जायेंगे कि क्या आपके पास वोटर ID नंबर है; यदि आपके पास वोटर ID नंबर है तो हां पे क्लिक करें अथवा नहीं है तो ना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी वोटर ID नंबर को भरें। और FETCH डिटेल्स पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर आपको अपनी वोटर ID रेप्लस व डुप्लीकेट ID बनाने का रीज़न बताना है।
- वोटर ID प्राप्त करने के लिए आप तीन विकल्प में से एक का चयन करें, जिसके द्वारा आप अपनी डुप्लीकेट वोटर पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है।
- अब आप भुगतान करने का तरीका चुने।
- एप्लीकेशन फॉर्म को दोबारा पढ़े और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त हो जायेगा जिससे आप अपनी वोटर ID की आवेदन स्थिति देख सकते है।
यदि आपको अपना वोटर ID नंबर नहीं है तो आप पूछे गए प्रश्न कि क्या आपके पास वोटर ID नंबर है में NO पे क्लिक कर दें। जिसके बाद PROCEED पर क्लिक करें जहां आप SEARCH YOUR ELECTROLL ROLL BY DETAILS अंदर पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, लिंग, राज्य, जिला, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी को भरके सर्च पर क्लिक कर दें जिसके बाद आप अपनी डुप्लीकेट वोटर ID कार्ड बनाने का आवेदन कर सकते है।
वोटर पोर्टल पर शिकायत सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें?
- आपको सबसे पहले आप वोटर पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपके सामने वबिस्ते का होम पेज खुल जायेगा।
- अब आप होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज पर COMPLAINT पर क्लिक करें।
- कंप्लेंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Lodge a complaint का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसे आप क्लिक करें।
- अब आप अपनी शिकायत दर्ज की प्रक्रिया के लिए start पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आप को सेलेक्ट नेचर ऑफ़ कंप्लेंट के अंदर इस तरह के 5 विक्लप: VOTER ID RELATED, ELECTORAL ROLL RELATED, COMPLAINT AGAINST OFFICIAL, COMPLAINT AGAINST FACILITY IN POLLING STATION, FEEDBACK/ SUGGESTIONS दिखयी देंगे।
- आप इन विकल्प में जिससे सम्बंधित शिकायत दर्ज करना चाहते है उसे चुने और CONTINUE पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप पूछे गए शिकायत सम्बंधित सवालों को अपने अनुसार टिक कर दें, और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके द्वारा सवालो के उत्तर आपको मिल जायेंगे।
वोटर ID में सुधार करने प्रक्रिया
- सबसे पहले आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज पर CORRECTION IN VOTER ID पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी वोटर ID में सुधार की प्रक्रिया के लिए start पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प रखे जायेंगे कि क्या आपके पास वोटर ID नंबर है; यदि आपके पास वोटर ID नंबर है तो हां पे क्लिक करें अथवा नहीं है तो ना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी वोटर ID नंबर को भरें। और FETCH डिटेल्स पर क्लिक करें।
- अब आप के समने नए पेज पर आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप अपने नाम, फोटोग्राफ, EPIC, पता, अपनी जन्मतिथि, उम्र, सदस्यों के नाम, अपना रिलेशन, लिंग आदि सभी का सुधार कर सकते है।
- जिसके बाद आप इसे सबमिट कर दें।
वोटर ID डिलीट करने करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज DELETION VOTER ID पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प रखे जायेंगे कि क्या आपके पास वोटर ID नंबर है; यदि आपके पास वोटर ID नंबर है तो हां पे क्लिक करें अथवा नहीं है तो ना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी वोटर ID नंबर को भरें। और FETCH डिटेल्स पर क्लिक करें।
- वोटर पहचान पत्र का नंबर डालने के बाद आप PROCEED पर क्लिक करें।
- जिसके बाद फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपकी सभी डिटेल्स आपको दिखाई देंगी।
- अब आप NEXT पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे। आपको अपनी वोटर ID के रीज़न के अनुसार विकल्प का चयन करना है।
- NEXT पर क्लिक करें।
- अब आपको वोटर ईद लिए अपनी डिटेल्स जैसे: अपना राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, EMAIL ID को भरना है। और NEXT करना है।
- अब नए पेज पर आपको DELECTION/OBJECTION का रीज़न जैसे: मिसिंग, शिफ्टेड, डुप्लीकेट रिकॉर्ड, एक्सपायर्ड, या नॉट क्वालिफाइड सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद फॉर्म को दोबारा पढ़ के कन्फर्म कर देना है।
Voter Helpline App डाउनलोड कैसे करें ?
आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा नागरिको की सुविधा हेतु ऐप को बनाया गया है। 1.9 करोड़ जनता इस वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने वोट देने की तारीख और जानकारी के लिए यूज़ कर रही है। जिससे उन्हें सभी जानकारी जैसे: मतदाता सूची में नाम कैसे खोजे, मतदाता रजिस्ट्रेशन, वोट देने के लिए फॉर्म जमा, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड, शिकायत करने, चुनाव में खड़े उमीदवार की पूरी जानकारी, और आप इसमें रियल टाइम वोट रिजल्ट्स ऐप के जरिये देख पाएंगे। ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। अब आप वोटर हेल्पलाइन ऐप को सर्च करें। आप इसे इनस्टॉल के बटन पर जाकर क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल में ऐप SUCCESSFULLY डाउनलोड हो जायेगा। आप इसे ओपन करके सभी जानकारी के बारे में पढ़ सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करें (DOWNLOAD E-EPIC)
E-EPIC डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा बातये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप आपके तरह का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको E-EPIC डोएनलोड करने के लिए NVSP.IN जाकर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा।
- अब आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना है और लॉगिन करना है।
- जिसमे आपको E-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप को डाउनलोड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ऑफ़ epic कार्ड के अंदर आपको EPIC नंबर या REFERENCE नंबर को भरना है।
- अब आप अपना EPIC नंबर और स्टेट भरकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड के ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर दें।
वोटर ID कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें?
अगर आप कही और जगह शिफ्ट हो गए है या अपने अपना घर कही दूसरे राज्य में बदल लिया तो आपको अपने वोटर ID में भी बदलाव करना होगा। हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी ऑनलाइन माध्यम से अपना एड्रेस चेंज कर सकते है।
- आप वोटर पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल id/ वोटर ID नंबर को डालें।
- इसके बाद अपना सही पासवर्ड,और कैप्चा कोड भर दें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नए पेज SHIFTED TO OTHER PLACE पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प रखे जायेंगे कि क्या आपके पास वोटर ID नंबर है; यदि आपके पास वोटर ID नंबर है तो हां पे क्लिक करें अथवा नहीं है तो ना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी वोटर ID नंबर को भरें। और FETCH डिटेल्स पर क्लिक करें।
- वोटर पहचान पत्र का नंबर डालने के बाद आप PROCEED पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप फॉर्म की डिटेल्स को देख कर, NEXT पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको पूछी जानकारी जैसे: राज्य, जन्मतिथि, अपना कोई भी जन्मतिथि पहचान प्रमाण पत्र, और अन्य दस्तावेज को अपलोड करना है।
- जिसके बाद आप अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
Voter Portal 2021 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
अगर आप 1 जनवरी से 18 साल के हो गए होंगे तो आप मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते है क्यूंकि हर साल वोटर लिस्ट में 1 जनवरी दोबारा रिवाइज्ड/ बदलाव किया जाता है।
वह डाक्यूमेंट्स जिनसे आपकी जन्मतिथि प्रमाणित होगी। दास्तावेज यह है:
1.आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. भारतीय पासपोर्ट
5.10वी/12वी की मार्कशीट
यदि आपका मतदाता पहचान पत्र आपको नहीं मिला होगा तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये इसके बाद आप लॉगिन करें दस्तावेज हेतु कंप्लेंट दर्ज करें या आप 1950 पर कॉल करके पूछ सकते है।
नहीं विदेशी नागरिक भारत में वोट नहीं दे सकते यह अधिकर सिर्फ आर्टिकल 326 एवं सेक्शन 16 R.P एक्ट 1950 के तहत भारतीय नागरिक को प्रदान है। जी हाँ, बहार रह रहे भारतीय नागरिक वोट दे सकते है यदि उन्हें सिटीजनशिप प्राप्त नहीं हुई होगी।
यदि आपका कार्ड गुम हो गया हो, चोरी हो गया हो या बेकार अथवा फट गया हो तो आप डुप्लीकेट वोटर ID बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।
Electoral Registration Officer(निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी)/Assistant Electoral Registration Officer(सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा आवेदन फॉर्म और सभी समस्याओ का वेरिफिकेशन किया जाता है।
जी हां, यह सत्य है कि रंगीन वोटर कार्ड जारी किये जा रहे है, यदि किसी को नए रंगीन वोटर ID कार्ड का आवेदन करना है तो उसे आवेदन फॉर्म भरकर 30 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
जी हां, आप अपना वोटर ID हेतु एप्लीकेशन फॉर्म BLO के पास जमा कर सकते है।
जी नहीं, आपको बता दे की आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड से लिंक नहीं किया जा सकता। आप नाम और अपनी उम्र का प्रमाण देने के लिए आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है।
जी नहीं,आप एक ही जगह सिर्फ एक बार वोट दे सकते है।
Final Words
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी! शेयरिंग बटन पोस्ट के नीचे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इसके अलावा अगर बीच में कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में पूछने में संकोच न करें। आपकी सहायता कर हमें खुशी होगी। हम इससे जुड़े और भी पोस्ट लिखते रहेंगे। तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर हमारे ब्लॉग “Various info: education and tech” को बुकमार्क (Ctrl + D) करना न भूलें और अपने ईमेल में सभी पोस्ट प्राप्त करने के लिए हमें अभी सब्सक्राइब करें।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। आप इसे व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर साझा करके अधिक लोगों तक पहुंचने में हमारी सहायता कर सकते हैं। शुक्रिया!