पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति एवं विकास कैसे हुआ । अभी जानिए [ Origin and development of life on earth ]

पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति एवं विकास कैसे हुआ । अभी जानिए [ Origin and development of life on earth ]

 

पृथ्वी पर ‘ जीवन की उत्पत्ति ( Origin of life ) के प्रश्न पर वैज्ञानिकों एवं दार्शनिकों के मतों में एकरूपता नहीं आ पाई जाती है बल्कि मतांतर बना हुआ है। प्राचीन काल से ही भिन्न भिन्न समयों पर विभिन्न वैज्ञानिकों एवं दार्शनिकों ने इसके संदर्भ में अपनी अलग – अलग संकल्पनाएं प्रस्तुत की हैं। लेकिन अब तक प्रस्तुत की गई सारी संकल्पनाओं में ‘जीवन की उत्पत्ति के संदर्भ में सबसे आधुनिक , विस्तृत और सर्वमान्य परिकल्पना रूसी जीवन – रसायनशास्त्री , ए . आई . ओपैरिन ( A. I. Oparin ) ने सन् 1924 में भौतिकवाद या पदार्थवाद ( Mate rialistic Theory ) के नाम से प्रस्तुत की । उन्होंने 1934 ई . में अपनी पुस्तक “ The Origin of Life ‘ में इसकी विस्तृत व्याख्या की है।

पृथ्वी पर पानी और कार्बनिक यौगिकों का निर्माण कैसे हुआ – Creation of water and organic compounds on Earth

जीवन की उत्पत्ति – Origin of life‘ अचानक रासायनिक उद्विकास के फलस्वरूप हुई सर्वप्रथम पृथ्वी का उद्भव अंतरिक्ष के एक ज्वलनशील एवं घूर्णनशील ( Rotating ) गैसीय पिण्ड से हुआ । ओपैरिन ने विश्वास व्यक्त किया कि पृथ्वी के प्रारम्भिक वातावरण में ( ताप 3000 – 6000 °C ) गैसीय अवस्था में बहुत सारे तत्वों के अलावा उन सारे रासायनिक तत्वों ( हाइड्रोजन , कार्बन , नाइट्रोजन , गंधक , सूक्ष्म मात्रा में ऑक्सीजन , फॉस्फोरस इत्यादि ) के स्वतंत्र परमाणु थे , जो जीवद्रव्य का प्रमुख संघटक होता है

See also  Open Book Exam [ओपन बुक परीक्षा] प्रणाली क्या है इसके लाभ और दुष्परिणाम क्या हैं ?

क्रमश : पृथ्वी ठंडी होती गई और इनके स्वतंत्र परमाणुओं ने पारस्परिक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप तत्वों के साथ – साथ सरल अकार्बनिक यौगिकों का भी निर्माण किया , आदिवायुमण्डल वर्तमान उपचायक या ऑक्सीकारक ( Oxidising ) वायुमण्डल के विपरीत अपचायक ( reducing ) था , क्योंकि इसमें हाइड्रोजन के परमाणु संख्या में सबसे अधिक और सर्वाधिक क्रियाशील थे। 

हाइड्रोजन ने ऑक्सीजन के सारे परमाणुओं से मिलकर जल ( H2O ) बना लिया।  अतः ऑक्सीजन ( O2 ) के स्वतंत्र परमाणु आदिवायुमण्डल में नहीं रह गए । स्थल मण्डल इस समय तक बहुत गर्म था। अतः सारा जल वाष्प के रूप में वायुमण्डल में ही एकत्रित होता रहा। नाइट्रोजन के परमाणुओं ने अमोनिया ( NHI ) भी बनाई।

जीवद्रव्य को बनाने वाले कार्बनिक यौगिकों का निर्माण कैसे हुआ – Formation of organic compounds that make up organisms

ताप के और कम होने पर अणुओं के पारस्परिक आकर्षण एवं प्रतिक्रिया के फलस्वरूप कार्बनिक यौगिकों ( Organic Compounds ) का निर्माण हुआ । जैसे – एमिनो एसिड , वसीय अम्ल , प्यूरिन्स , मीथेन और शुगर आदि । इन सभी रासायनिक प्रति क्रियाओं के लिए ऊर्जा कास्मिक किरणों और अल्ट्रावायलट किरणों से प्राप्त हुई । इन्हीं सब कार्बनिक यौगिकों के निर्माण के फल स्वरूप ‘ जीवन की उत्पत्ति ‘ की सम्भावना हुई , क्योंकि जीवद्रव्य के निर्माण में इन्हीं घटकों की आवश्यकता होती है ।

एक अमरीकी वैज्ञानिक स्टैनले मिलर ( Stanley Miller ) ने ओपैरिन की परिकल्पना  को ऊर्जा की उपस्थिति में , मीथेन , हाइड्रोजन , जलवाष्प एवं अमोनिया के संयोजन से अमीनो अम्लों , सरल शर्कराओं तथा अन्य कार्बनिक यौगिकों के निर्माण की सम्भावना को 1955 ई . में सिद्ध कर दिखाया । उन्होंने एक विशेष वातावरण में अमोनिया , मीथेन , हाइड्रोजन एवं जलवाष्प के गैसीय मिश्रण में विद्युतधारा प्रवाहित की । 

See also  Digital life certificate क्या होता है? यह कैसे बनता है जानिये पूरी प्रक्रिया

इस प्रयोग के फलस्वरूप एक गहरा लाल रंग का तरल पदार्थ मिला और उसके विश्लेषण के फलस्वरूप यह निष्कर्ष निकला कि यह अमीनो अम्ल , सरल शर्कराओं , कार्बनिक अम्लों तथा अन्य कार्बनिक यौगिकों का मिश्रण था ।

पृथ्वी पर ऑक्सीजन का निर्माण कैसे हुआ – Oxygen formation on earth

ओपैरिन के अनुसार , तत्पश्चात् कार्बनिक यौगिकों की इकाइयों ने पारस्परिक संयोजन से जटिल कार्बनिक यौगिकों के बहुलक ( Polymers ) बने।  इस प्रकार शर्कराओं के अणुओं से मण्ड , ग्लाइकोजन एवं सेलुलोज आदि पॉलीसैकराइड्स तथा वसीय अम्लों एवं ग्लिसराल के अणुओं से वसाओं का निर्माण हुआ । इनमें प्रोटीन्स तथा न्यूक्लिक अम्लों की प्रतिक्रिया से न्यूक्लिओ प्रोटीन्स बनी । जिसमें स्वः द्विगुणन ( Self Duplication ) की क्षमता थी ।

न्यूक्लिओ प्रोटीन्स के कणों के बनने के बाद झिल्ली युक्त ( Membrane bound ) कोशारूपी आदिजीव का निर्माण हुआ । आदिजीव ( आदिकोशाएं ) आजकल के नीले – हरे शैवालों ( Algae ) जैसी थीं । इनके द्वारा प्रकाश संश्लेषण ( Photosynthesis ) क्रिया से वायु मण्डल में स्वतंत्र ऑक्सीजन ( O2 ) मुक्त हुआ । 

ऑक्सीजन ने आदिवायुमण्डल की मीथेन एवं अमोनिया को कार्बन डाइ ऑक्साइड ( CO ) , नाइट्रोजन और जल में विघटित करना शुरू कर दिया। अतः वायुमण्डल का संयोजन वही हो गया जो आजकल वायुमण्डल में उपस्थित है । 

ऑक्सीजन का उत्पादन प्रकाश – संश्लेषण करने वाले जीव ही करते हैं और ऑक्सीजन ने पूरे वातावरण को अपचायक से ऑक्सीकारक बना दिया । इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों के कारण इसे ऑक्सीजन क्रान्ति ( Oxygen revolution ) कहा जाता है । 

इस प्रकार जीवन का उद्भव जटिल रासायनिक प्रति क्रिया के फलस्वरूप हुआ , इसलिए यह परिकल्पना ‘ जीवन का रासायनिक संश्लेषण सिद्धांत Chemical synthesis theory of life‘ के रूप में भी जानी जाती है ।

See also  प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने - Photographer Details in Hindi

आशा करते हैं यह जानकारी आपको रोचक लगी होगी । कॉमेंट बॉक्स में अपना फ़ीडबैक अवश्य दें।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment