आंतरिक सुरक्षा क्या है ? Internal Security को बनाये रखने के उपाय

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम संक्षिप्त में जानेंगे कि आंतरिक सुरक्षा क्या है? इसमे क्या क्या शामिल हैं? आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां क्या है? आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के उपाय क्या है? आइये जानते हैं।

Table of contents(toc)

आंतरिक सुरक्षा क्या है ? INTERNAL SECURITY

किसी संप्रभु देश की आंतरिक सीमाओं के भीतर विखंडनकारी एवं गैर – कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना ही आंतरिक सुरक्षा है ।

आंतरिक सुरक्षा में क्या – क्या शामिल है ?

  • देश की आंतरिक सीमा के भीतर गैर – कानूनी गतिविधियों की रोकथाम। 
  • देश की सुरक्षा को हानि पहुँचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम।
  • कानून – व्यवस्था बनाए रखना ।
  • विधि के शासन अथवा संवैधानिक प्रावधानों का क्रियान्वयन सुनिश्चित रखना।

आंतरिक सुरक्षा के समक्ष चुनौतियाँ

आंतरिक सुरक्षा क्या है? इसमे क्या क्या शामिल हैं? आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां क्या है? आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के उपाय क्या है?

  • आतंकवाद , वामपंथी उग्रवाद , भ्रष्टाचार , जातिवाद , सांप्रदायिकता , भाषावाद , क्षेत्रवाद , साइबर क्राइम , अवैध प्रवसन , Mob Lynching , मादक पदार्थों & हथियारों की तस्करी , अलगाववाद , मनी लाँड्रिंग , शरणार्थियों की समस्या , रक्षा बलों में भ्रष्टाचार एवं नैतिक पतन , रक्षा बलों के संबंध में संगठनात्मक एवं क्रियात्मक कमियाँ।
  • समावेशी विकास ।
  • संतुलित क्षेत्रीय विकास ।
  • स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप आधारभूत संरचनाओं का विकास करना।

आंतरिक सुरक्षा को बनाये रखने के उपाय 

  • विकास संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं निरीक्षण करना
  • प्रशासन और सामान्य जनता के बीच मौजूद अंतराल को समाप्त करना
  • सरकार के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के लिए वंचित एवं शोषित वगों को निर्वाचन प्रणाली से जोड़ना
  • भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु कड़े कानून एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन
  • स्थानीय शासन की इकाईयों के रूप में पंचायतों की भूमिका को अधिक सशक्त करना
  • शिक्षा व्यवस्था एवं जन – जागरूकता के स्तर को मजबूत करना
  • रक्षा बलों का आधुनिक हथियारों से लैस करना 
  • साइबर अपराध से निपटने के लिए मजबूत संगठनात्मक तंत्र विकसित करना

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

 

Leave a Comment