हेल्लो दोस्तों, S.I. पद्धति के मूल मात्रक से संबंधित कोई न कोई Question अक्सर Exam में पूछे जाते हैं ! लेकिन हम अक्सर भूल जाते है कि S.I. पद्धति के मूल मात्रक कौन कौन से होते है। कहने का अर्थ है कि याद करने पर भी हम भ्रमित हो जाते हैं! तो आज हम आपको S.I. पद्धति के मूल मात्रक को याद रखने की ट्रिक बताऐंगे ! और साथ S.I. पद्धति के मूल मात्रक के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी साझा करेंगे !
हमारे द्वारा बताई जाने वाली इस ट्रिक को जानने से पहले आवश्यक है कि आपको S.I. पद्धति के मूल मात्रक के बारे मे कुछ बेसिक नॉलेज होना चाहिए। तो आइये जानते हैं ।
मात्रक ( Unit ) : किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं । मात्रक दो प्रकार के होते हैं — मूल मात्रक ( fundamental unit ) एवं व्युत्पन्न मात्रक ( derived unit )
● S.I. पद्धति में मूल मात्रक की संख्या सात हैं , जिसे नीचे की सारणी में दिया गया है ।
S.I. पद्धति के मूल मात्रक याद करने की Easy Gk Trick
Easy GK Trick – ताबीज दे मसल
Trick Explanation
ता – ताप (सेल्शियस )
बी – बिधुत धारा ( एम्पीयर )
ज – ज्योति तीव्रता ( केन्डला )
दे – द्रव्यमान ( किलोग्राम )
म – मोल ( मोल )
स – समय ( सेकंड )
ल – लंबाई ( मीटर )
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !