Pandit SN Shukla University Shahdol Open Book exam Paper कैसे download करें। Mobile से

नमस्कार दोस्तों,
जैसे कि आप सभी को ज्ञात होगा कि मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार और विश्विद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुसार इस वर्ष open book exam system से परीक्षायें आयोजित की जानी है। आज हम Pandit SN Shukla University Shahdol Open Book exam Paper कैसे download करें। बताने वाले हैं। और हम आपको बता दें कि आप पेपर अपने मोबाइल फोन पर भी डाऊनलोड कर सकते हैं प्रक्रिया यही रहेगी । तो पूरा proccess जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Step 1. Go To Official website

विद्यार्थी को सबसे पहले Pandit SN Shukla University Shahdol की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट https://ptsnsuniversity.ac.in है। परंतु मोबाइल उपयोग कर्ताओ को ध्यान रखना चाहिए कि उनका ब्राऊज़र ( crome , firefox, etc ) Desktop Mode पर हो। 

Step 2. Open Book Student Login

अब आपको होम पेज पर ही Open Book Student Login की एक ग्रीन विंडो पर क्लिक करना है। स्क्रीनशॉट देखें

Pandit SN Shukla University Shahdol Open Book exam Paper कैसे download करें। Mobile से

Step 3. Login Student Dashboard

Open Book Student Login ( for ug/pg final year student) पर जाने के बाद आपसे निम्न जानकारी मांगी जाएगी।
1. Class
2. Roll number
3. Mobile Number
स्क्रीनशॉट देखें
Pandit SN Shukla University Shahdol Open Book exam Paper कैसे download करें।
ऊपर मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको Login Button पर क्लिक करना है। 

Step 4. Student Question Paper Dashboard

लॉगिन करते ही आपके सामने स्टूडेंट की परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी और फ़ोटो भी दिखाई देगा । नीचे आपको प्रश्न प्रत्रों के नाम और उनके सामने डाऊनलोड करने के लिंक दिए होते हैं। इन लिंक पर आप क्लिक करके अपने पेपर की pdf फ़ाइल डाऊनलोड कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट देखें 


Note. आपके मोबाइल पर एक पीडीएफ फाइल व्यूअर या रीडर जैसे Google Drive, Pdf Reader, Adobe Pdf Reader Etc होना अति आवश्यक है नही तो अभी playstore से डाऊनलोड कर लें । अन्यथा आप पेपर की पीडीएफ फाइल नही देख पाएंगे। 

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

 

Originally posted 2020-09-08 08:08:00.

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment