अगर आपके पास एक बाइक (Bike) या कार (car) है तो आपको आरसी बुक (Rc book) के बारे में जरूर पता होगा यदि नही पता है तो आज के इस आर्टिकल में पता चल ही जायेगा कि
आरसी बुक होता क्या है Rc Book Full Form क्या है, Rc Book Status Check कैसे करें ,RC Book online download, Rc copy download कैसे करते है। तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरी पढ़े।
अगर आपने नयी Bike/Car खरीदी है, लेकिन आपको अभी तक अपनी आरसी बुक – RC Card नहीं मिला है तो आप अपनी Vehicle rc book status online चेक कर सकते हैं। Rc book status – आरसी बुक स्टेटस चेक करके आप यह पता लगा सकते हो की आपकी आरसी बुक/Rc Book अभी तक Process में ही अटका हुआ है या फिर Rc Card – Registration Certificate आपके नाम पर बन गया है।
What is RC Book in Hindi – आरसी बुक होता क्या है ?
RC Book Status Check Kaise Kare- आरसी बुक स्टेटस चेक
अगर आप अपनी या किसी और व्यक्ति के vehicle का RC card/book status चेक करना चाहते हो तो बहुत ही आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ Car/Bike के Registration Number की जरुरत होती है।
status चेक करने से आपको पता चलता है की Vehicle किसके नाम पर है और बाइक/कार के कुछ जानकारी। Rc book status online (आरसी बुक स्टेटस) चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 . Rc card status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Car/Bike के Registration No. की आवश्यकता होती है ।
Step 2. आरसी कार्ड/बुक चेक करने की वेबसाइट पर, जिसका लिंक नीचे है-https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/
Step 3. अब Car/Bike Registration No और Verification Code (Box के पहले इमेज में दिया वेरिफिकेशन कोड) को डालकर Check Status पर क्लिक करें ।
अगर आपके दी गई सभी जानकरी सठिक है तो Next पेज पर आपके RC BOOK के सभी जानकारी शो हो जायेगी।
Vehicle Rc Book Online Download Online – आरसी बुक डाउनलोड
कभी कभी हमे Rc Copy Download करने की जरुरत होती है, या
कहे Online Rc copy download करके अपने मोबाइल में रखना जरूरी होता है। ताकि जरुरत पढ़ने पर आप अपनी आरसी कॉपी इस्तेमाल कर साके ।
ऐसा बहुत बार होता है की हम बगैर किसी Document के अपनी Bike/Car लेकर निकल पढ़ते है, बाद में जब चेकिंग(Checking) में पकड़े जाते है तब हमे घर से आरसी बुक किसी के मदत से मंगवाना पड़ता है या फिर जुर्माना(Fines) देना पड़ता है। अगर आपके मोबाइल में Rc Copy Download होंगा तो आप उसको दिखाकर चेकिंग से निकल सकते हैं।
RC Book Online Download करना Rc Status Check करने जैसा आसान नहीं है। आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए Aadhar Card को पहले Digilocker.gov.in वेबसाइट या फिर Digilocker Mobile App पर वेरीफाई करना होता है।
तो आइए DigiLocker Mobile App से Rc book online download करना सीखते हैं।
Note– DigiLocker से vehicle rc book download करने के लिए आपके Aadhaar Card के साथ बर्तमान Mobile Number रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तोह आप Online rc book print और डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
DigiLocker Mobile App Se RC Book Download Kaise Kare
Step 3: अब दिखाई गयी लिस्ट से मोटर वेहिकल डिपार्टमेंट के विकल्प को ढूंढे और अपने राज्य के मंत्रालय को चुने।
Step 4: अब रजिस्ट्रेशन ऑफ़ वेहिकल (Registration of Vehicle) के विकल्प पर टैप करे.
Step 7: अगले स्क्रीन पर आपको RC book online download करने के लिए स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आज जो जानकारी दी है की RC book status check और RC book online download के बारे में पूरी जानकारी दी और आशा करता हूँ आप लोगों को इस RC book के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
आपको यह लेख आरसी बुक होता क्या है आरसी बुक कैसे डाऊनलोड करें? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Originally posted 2020-03-24 14:15:00.