MP Post Metric Scholarship Application Form कैसे भरें मोबाइल से ?

Mp scholarship application form 2020-21 कैसे भरें ? अगर आप इसी प्रकार के सवाल को लेकर Internet पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे mp post matric scholarship form भर सकते हैं। post matric mp scholarship application form कैसे भरे।

Table of content(TOC)


MP Post Metric Scholarship Application Form कैसे भरें मोबाइल से ?


मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एप्पलीकेशन फॉर्म भरने से पहले आवश्यक बातें 

1. Mp scholarship portal में Registration किया होना चाहिए। जिससे आपको id और password मिल चुका हो।
 यदि आपका रेजिस्ट्रेशन नही हुआ है तो इसे पढ़े।
2. वर्तमान में आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन या कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए जिससे फॉर्म भरने में कोई समस्या नहीं हो।
यदि आपके पास अच्छा स्मार्टफोन फोन या कंप्यूटर नही है तो इसे पढ़े।
3. यदि आपके पास फ़ोन या कंप्यूटर हैं और स्कॉलरशिप पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन भी है तब आपके फोन या कंप्यूटर में Best image Resizer होना चाहिए। जिससे आप बढ़िया फ़ोटो बना सकते हैं।
यदि मोबाइल फोन पर फ़ोटो की साइज कम करते नही बनता है तो इसे पढ़े।
4. चौथी अवश्यकता है कि आपको मोबाइल फोन के Browser को डेस्कटॉप मोड पर करते बनना चाहिए।
यदि आप से मोबाइल फोन के ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड़ पर करते नही बनता है तो इसे पढ़े।
यदि आपने इन चारों अवश्यकताओं को पूरा कर लिया है तब ही उस पोस्ट को आगे पढ़ें। आगे हम आपको बताने वाले हैं कि मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एप्पलीकेशन फॉर्म कैसे भरें मोबाइल से या कंप्यूटर से । 

How to fill MP Post matric scholarship application form

इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। और हम वादा करते है आप आसानी से पूरी प्रक्रिया कर पाएंगे। बस आपको धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है।

Step 1. Go To Official Website: 

सबसे पहले को मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का डिरेक्टर लिंक – scholarshipportal.mp.nic.in
Mp post matric scholarship का ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा ।

Step. 2 Student Login : 

इस चरण में आपको ऑफिसियल वेबसाइट में दिया गया स्टूडेंट कॉर्नर जिसमें student login विकल्प है । 

यहाँ लॉगिन करना है। यहां आपको अपना id और passward भरकर दिया गया कैप्चा कोड टाइप करके लॉगिन करना है। 

Step. 3 Mobile Number Confirmation

लॉगिन बटन दबाने के बाद एक विंडो देखने लगती है । इस चरण में विद्यार्थी को अपना चालू मोबाईल नम्बर जाँच करना होता है। यदि मोबाइल चालू नही है या गलत फीड है तो उसे बदल जा सकता है।

See also  आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) क्या है ? सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की चुनौतियाँ और इनके विकास हेतु सरकार द्वारा किये गए विभिन्न प्रयास

यहां दो विकल्प दिए जाते हैं। यदि विद्यार्थी मोबाइल नंबर बदलाव करना चाहते हैं तो red button में क्लिक करके मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। 

और यदि मोबाइल नंबर में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं तो Green Button में क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।

Note: मोबाइल नंबर स्थिति में होना चाहिए क्योंकि एप्पलीकेशन लॉक करते समय ओटीपी भेजा जाएगा।

Step 4. Select Scholarship 

इस चरण में विद्यार्थी को अपनी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप स्कीम चुनाव करना हित है । चुकी हम पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म के बारे में बता रहे हैं और यह विकल्प सबसे ऊपर ही दिया होता है।

Step. 5 Apply Online/ View Application

इस चरण में 8 से 12 विकल्प दिए जाते हैं। इन्ही में आपको काम करना होता है । इन पूरे विकल्पों को भरने के बाद आपको mp post matric scholarship application form का print प्राप्त होता है। 

तो चलिए जानते हैं इन मे क्या क्या और कैसे कैसे भरना है। 

1. Home 

यहां Registration form में भरी गयी जानकारी आपको दिखाई देती है। जिसमे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, Category, Religion, Mobile number, E-mail id, Aadhar Number, Samagra Id Details, 10th marksheet details, होते हैं । इस विकल्प में कोई भी काम करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

2. Upload Photo

इस विकल्प में विद्यार्थी स्वंय की पासपोर्ट साइज फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं। इस फोटो की साइज अधिकतम 100kb होनी चाहिए इससे अधिक होने पर फ़ोटो अपलोड नही होगी। और इसी पोस्ट में ऊपर हमने बताया है कि फ़ोटो की साइज कैसे कम करें। और यह फोटो 90 दिन से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए।

3. Changes In Aadhar 

यह विकल्प आधार कार्ड के विवरण में बदलाव करने के लिए दिया होता है। सामान्यतः इस विकल्प की आवश्यकता नहीं पड़ती है। परंतु आधार नम्बर गलत भर जाने की स्तिथि में यह विकल्प उपयोगी होता है। इसमे विद्यार्थी को अपना आधार नम्बर दो बार बिल्कुल सही सही भरना होता है। इसके बाद आधार वेरिफिकेशन के लिए 2 विकल्प दिए गए हैं। 1. OTP के माध्यम से 2. Biometric के माध्यम से ।

1. OTP के माध्यम से : इस प्रकार आधार नम्बर का वेरिफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। जिसे यहां आगे आने वाली विंडो में सही से भरने मे आधार कार्ड varify हो जाता है।

2. Biometric के माध्यम से : इस विकल्प के माध्यम से आधार कार्ड को varify करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस होना चाहिए। तब biomatric के माध्यम से आधार varify हो जाता है।

Note: आधार वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया केवल एक बार ही करनी होती है। कोर्स बदलने पर भी आधार वेरिफिकेशन दुबारा नही करना पड़ता है।

 

 4. Update Samagra Id 

यह विकल्प समग्र आईडी में बदलाव करने के लिए दिया होता है। रेजिस्ट्रेशन के समय गलत समग्र आईडी भर जाने पर यह विकल्प उपयोगी साबित होता है।और यदि समग्र आईडी की जानकारी पूर्व में किये गए रेजिस्ट्रेशन में अधूरी थी तब भी यहां से सुधार किया जा सकता है। 

इस पृष्ठ में विद्यार्थी की समग्र आईडी की पूरी जानकारी प्रदर्शित की जाती है। जिससे विद्यार्थी अपनी जानकारी जाँच सकें।

5. Update Voter ID

इस भाग में विद्यार्थी अपनी वोटर आईडी कार्ड की जानकारी भर सकते हैं। परंतु यह आवश्यक नहीं है। यदि विधार्थी चाहे तो इसे छोड़ सकते हैं।

यदि विद्यार्थी इस भाग को भी भरना चाहते हैं तो Voter ID के लिए दी गयी बॉक्स में वोटर आईडी लिख कर , नीचे दिया ब्लू कलर का बटन update voter details में क्लिक करना होगा। इसके बाद कुछ ही सेकंड में विधार्थी के voter आईडी की जानकारी यहाँ दिखाई देने लगती है।

See also  राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Old Age Pension in hindi

6. Edit Personal Details

इस भाग में विद्यार्थी अपनी Personal Details edit कर सकते हैं। जिसमें विद्यार्थी विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, Category, Religion, Mobile number, E-mail id, Aadhar Number, Samagra Id Details, 10th marksheet details, address details सुधार कर सकते हैं।  

परंतु यह भाग केवल नए विद्यार्थियों के लिए ही दिखाई देता है जिन्होंने अभी तक Scholarship application form lock नही किया हो। 

7. Upload Caste certificate

इस भाग में विद्यार्थी को अपने जाति प्रमाणपत्र की जानकारी और स्कैन कॉपी अपलोड करना होता है। Image size 100kb से अधिक नही होनी चाहिए। फ़ोटो resize करने के तरीके ऊपर बता चुके हैं। यह मोबाइल से भी आसानी से हो जाता है।

जाति प्रमाण पत्र की फ़ोटो अपलोड करने से पहले कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे प्रमाणपत्र जारी करने वाला जिला, तहसील, और प्रमाणपत्र में दी गई कुछ अन्य जानकारी भी भरनी होती है

कुछ प्रमाणपत्र में पुस्तक क्रमांक नही दिया होता है। तो आप इसके स्थान में अनुसूची क्रमांक भर सकते हैं। परन्तु इसके लिए विद्यार्थी को एकबार अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी (या फिर जहाँ स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करते हैं) से बात कर लेनी चाहिए।

8. Upload Digital Caste Certificate

 इस भाग में विद्यार्थी को अपने Caste Certificate का रेजिस्ट्रेशन नम्बर और Certificate जारी date भरकर search बटन में क्लिक करते ही जाति प्रमाणपत्र की डिजिटल जानकारी दिखाई देने लगती है।

9. Upload High School Details

इस भाग में 10th board , Exam Year और Roll Number भरने पर विद्यार्थी की 10वीं की जानकारी दिखाई देती है। Choose File में क्लिक करके 10 th class marksheet upload करना होता है जिसकी अधिकतम साइज 100kb हो सकती है। 

नीचे दी गई GREEN बटन में क्लिक करके जानकारी को रजिस्टर करना होता है।

10. Upload Income Certificate/Fees Receipt/Last Marksheet

इस भाग में विद्यार्थी को 3 दस्तावेज की फ़ोटो अपलोड करना होता है। 1. Income certificate ( valid) [ 100 kb से अधिक नही होनी चाहिए। ]

2. Fees Receipt [ 100 kb से अधिक नही होनी चाहिए। ]

3. Last Year Marksheet [ 100 kb से अधिक नही होनी चाहिए। ]

Choose file में क्लिक करके एक एक करके तीनों फ़ोटो का चयन कर लेना है । उसके पश्चात नीचे दिए गए Upload बटन में क्लिक करके फाइल्स को अपलोड कर लेना है। 

अपलोड होने के बाद सभी फ़ाइल के नीचे View का विकल्प दिखाई देता है। जिसमें क्लिक करके फ़ाइल फ़ोटो को देख सकते हैं कि फ़ाइल सही अपलोड हुई है कि नहीं। सही अपलोड नही होने की स्थिति में पुनः सभी फ़ाइल फोटोज को अपलोड करना चाहिए।

11. Edit Bank Account Details

इस भाग में विद्यार्थी अपने बैंक की जानकारी भरते हैं। इसी खाते में स्कॉलरशिप प्राप्त होती है। इसलिए एकाउंट नम्बर और ifsc कोड टाइप करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

इस भाग में मुख्य रूप से दो बटन दिए होते हैं। पहले में बैंक का IFSC भरकर Show bank Details बटन में क्लिक करना होता है जिससे बैंक का नाम और शाखा का नाम दिखाई देने लगता है। 

दूसरे बॉक्स में दो बार एकाउंट नम्बर भरना होता है और उसके नीचे यह विकल्प बताना होता है कि आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं। अब सबसे नीचे दिए गए हरे बटन Save my Bank Details में क्लिक करके पूरी जानकारी सेव कर सकते हैं।

See also  Apply for this government scheme, at the age of 21 your daughter will get ₹ 25 lakh, no worries about education or marriage.

12. Register Application/ Renew Application

यह भाग आपके कोर्स, कॉलेज, इनकम, और परीक्षा परिणाम की जानकारी मांगी जाती है। 

1. सबसे पहले इसमे Academic Year और Scheme सेलेक्ट करनी होती है। Academic Year का मतलब है कि आप किस वर्ष के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं। Scheme में वही स्कीम दिखाइए देती जिसको विद्यार्थी ने Step 4. में सेलेक्ट किया होगा। हमने MP POST MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME सेलेक्ट करी है।

2. दूसरी मुख्य जानकारी यहाँ विद्यार्थी को अपना College code और Course code भरना होता है। आमतौर पर इसे खोजने में कई विद्यार्थी को समस्या का सामना करना पड़ता है। 

यदि आपको भी अपना कोर्स कोड और कॉलेज कोड नही पता है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और पढ़े।

>>>>> Mp Post Matric Scholarship Course Code कैसे खोजें ?

>>>>> Mp Post Matric Scholarship College Code कैसे खोजें ?

3. इस फॉर्म तीसरी मुख्य जानकारी इनकम सर्टिफिकेट से संबंधित मांगी जाती हैं जो विद्यार्थी सर्टिफिकेट से देखकर आसानी से भर सकते हैं।

फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए check form For Validation में क्लिक करतें हैं। 

यदि सभी जानकारी पूरी तरह से सही है तब Register My scholarship application की लाल बटन show हो जाती हैं। इस बटन में क्लिक करते ही एक नई विंडो में भरी गई जानकारी देखै जाती है। और नीचे दो बटन दिए जाते हैं। 

यदि पूरी जानकारी सही है तो I want to register my application/Scholarship बटन में क्लिक करना चाहिए।

13. Application Dashboard

इस भाग में विद्यार्थी के द्वारा भरी गई एप्पलीकेशन का ड्राफ्ट दिखाया जाता है। जिसे लॉक करना है। लॉक करने के पश्चात ही जानकारी संबंधित कॉलेज/ यूनिवर्सिटी को पहुंचेगी। 

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एप्पलीकेशन को लॉक करने के लिए Lock बटन में क्लिक करते हैं। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 8 अंक का पिन भेजा जाता है। जिसे भरकर Students अपने एप्पलीकेशन को लॉक कर सकते हैं।

परंतु याद रहे एप्पलीकेशन लॉक हो जाने के बाद आप इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं कर सकते हैं।

Step 6. Print Application

इस चरण के माध्यम से scholarship application का प्रिंट आउट निकल सकते हैं। इसके विद्यार्थी को 13 वें भाग Application Dashboard में जाना होता है। वहाँ एप्पलीकेशन प्रिंट करने के लिए Print Button लाल कलर में दी गयी होती है। 

Print बटन में क्लिक करने पर कैप्चा दिखाया जाता है। जिसे भरकर print में क्लिक करने पर एप्पलीकेशन पीडीएफ डाऊनलोड हो जाती है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment