यहाँ से देखे आवेदन लिंक, चयन प्रक्रिया और वेतन


MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाल ही में एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 के कुल 157 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमे मध्य प्रदेश राज्य अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्राम और अन्य अधिकारी स्तर की पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म मध्य प्रदेश ग्रुप 1 सबग्रुप तीन भर्ती परीक्षा 2025 में 25 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2025 तक भर पाएंगे।

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Notification

आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होने वाली है, जिसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। आप सभी का चयन एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में मुख्य रूप से लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा तथा उसके पश्चात दस्तावेज परीक्षण के आधार पर नीयुक्तियां प्रदान की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार जो भी एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, वे सभी इस लेख के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दिनांक संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे:

See also  Madhya Pradesh State Service Recruitment Examination, applications and notifications released for various posts, MPPSC Bharti New 2025

नई भर्ती : GIS के बाद बम्पर रोजगार 46491 पदों पर इस दिन से होगी MP Swasthya Vibhag Vacancy 2025 जारी: देखे पूर्ण जानकारी

नई भर्ती : 2152 पदों पर 12वी पास के लिये BPNL Bharti 2025: डायरेक्ट आवेदन लिंक, देखे पूर्ण जानकारी

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Last Date

एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में बात करें आवश्यक दिनांक की तो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा यह सूचना 25 फरवरी जारी की गई थी, जिसमें आवेदन की अंतिम दिनांक 11 मार्च निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जो भी सफलता पूर्वक आवेदन फॉर्म भरते हैं, उन सभी की परीक्षा दिनांक 15 मई निर्धारित की गई है। एवं परीक्षा दिनांक के पहले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान कर दिए जाएंगे।

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Posts Details

बात करें एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में पदों की, तो इसमें कुल 157 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो विभिन्न विभागीय अधिकारियों के पद पर होंगे। प्रत्येक पद संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देखें।

नई भर्ती : IDBI Bank Bharti 2025: युवाओं के लिए नई भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी, इस तरह करें आवेदन

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Qualification

बात करें एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में योग्यता की तो 157 पदों में विभिन्न प्रकार के पद जारी किए गए हैं। जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातकोत्तर डिग्री और स्नातक डिग्री रखी गई है। सभी योग्य आवेदक इस वैकेंसी में शिक्षको की योग्यता की विस्तृत जानकारी हेतु आधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़ें।

See also  2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती UP Pashupalan Vibhag Vacancy 2024

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Age Criteria

अब बात करें एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में उम्मीदवारों की आयु सीमा की तो यह उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवारों को अपने जाति वर्ग के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। जो कि 3 से 5 वर्ष तक हो सकती है।

नई भर्ती : MP Raj Bhawan Bharti 2025: युवाओं के लिए एमपी राज भवन भर्ती का विज्ञापन जारी, ऐसे करें आवेदन

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Application Fee

जैसा कि आप सभी को बताया गया कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रहेगी। जिसमें आप सभी अपना 11 मार्च 2025 के पहले तक आवेदन फॉर्म भर दें। तथा आवेदन फार्म भरते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्न प्रकार है:

जाती/वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग 500
अन्य सभी वर्ग 250
पोर्टल शुल्क 60

नई भर्ती : 10वी, 12वीं पास करे आवेदन: Jal Jeevan Mission Vacancy 2025, सीधी भर्ती, वेतन ₹40,000/-

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Selection Process

बात करें मध्य प्रदेश ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की तो इसमें उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा और दस्तावेज परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। एवं अंत में जारी हुए पदों के आधार पर मेरिट सूची जारी कर उम्मीदवारों को नियुक्तियां प्रदान की जाए।

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज परीक्षण टेस्ट
  3. फाइनल मेरिट लिस्ट

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Salary

एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में उम्मीदवार जो भी निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, उन सभी को विभिन्न पदों के अनुसार न्यूनतम वेतनमान ₹20000 एवं अधिकतम वेतनमान 177000 प्रतिमाह तक प्रदान किया जा सकता है। एवं प्रत्येक पद संबंधी विस्तृत जानकारी एवं वेतनमान हेतु आधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़ें।

See also  Aadhar Seva Kendra Vacancy 2025: बिना परीक्षा सुपरवाईसर और ऑपरेटर की सीधी भर्ती

MP Group 1 Sub Group 3 Bharti 2025 Application Process

यदि आप अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यताओं के आधार पर आवेदन करने हेतु योग्य हैं, तो आप सभी नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके अपना आवेदन फॉर्म भरे:

  1. उम्मीदवार सर्वप्रथम मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब उम्मीदवार पोर्टल पर डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें।
  3. इसके पश्चात वह उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश ग्रुप 1 सबग्रुप 3 भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. यदि आप पोर्टल पर पहली बार आवेदन कर रहे हैं. तो अपना रजिस्ट्रेशन कर लें अथवा लॉगिन करें।
  5. अब निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सफलतापूर्वक आवेदन का भुगतान करने के पश्चात उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

तो आप सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग अंतर्गत जारी हुई 200 पदों पर एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 प्रक्रिया में अपना ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को अवश्य देखें।

FAQ

Q. What is last date of MP Group 1 Sub Group 3 Recruitment 2025 ?

एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम दिनांक 11 मार्च निर्धारित की गई है।

Q. What will be salary for MP Group 1 Sub Group 3 Vcaancy 2025?

एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 में उम्मीदवार जो भी निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, उन्हे ₹20,000 एवं अधिकतम वेतनमान 1,77,000 प्रतिमाह तक प्रदान किया जा सकता है।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment