Mobile Number के बिना OTP कैसे प्राप्त करें (OTP BYPASS TRICK)

बिना मोबाइल नंबर ओटीपी (OTP BYPASS TRICK):आज के बढ़ते इंटरनेट के दौर में जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग में Visit करते हैं तो हमे बहुत बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है तभी हम उस वेबसाइट की जानकारी के लिए Eligible हैं जब हम उसमे हम Register हो जाएं। (HOW TO GET OTP WITHOUT MOBILE NUMBER (OTP BYPASS TRICK) in English)

ऐसे में हमे अपने मोबाइल नंबर को उन Websites में OTP से Register करने की जरूरत होती है । और इस प्रकार हमारे मोबाइल में बहुत सारे फालतू के sms/massage/notifications आने लगते हैं । और सभी इससे irritate होते हैं ।

बिना मोबाइल नंबर ओटीपी टॉपिक को लेकर मैं आज आपको बताऊंगा की आप कैसे बिना मोबाइल नंबर के ओटीपी नम्बर पा सकते हैं और आपको इसके लिए अपना मोबाइल नंबर देने की भी कोई जरूरत नहीं होगी । और आप आलतू फालतू के नोटिफिकेशन से बच जाएंगे । तथा आपका मोबाइल नंबर भी safe रहेगा।

Mobile Number के बिना OTP कैसे प्राप्त करें (OTP BYPASS TRICK)



 

Mobile Number के बिना OTP (SMS) Verification कैसे करें?

Sms या otp को  verify/ bypass करने के लिए ऐसे बहुत से वेबसाइट है  जो आपको disposable phone number देती है । अगर आप किसी वेबसाइट या app पर account बनाने के लिए sms verification की जरुरत है तो आप डिस्पोजल फ़ोन नंबर का use कर सकते है। इससे आप अपने phone number को share करने से बच सकते है। आपको इस website का use करने के लिए किसी तरह के registration की जरुरत नही पड़ती है। और यह service बिलकुल free of cost है।

See also  Email Kaise Bhejte Hai? - मोबाइल/कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजें सीखें।

जब आप किसी वेबसाइट या मोबाइल ऍप पर कोई अकाउंट बनाते है या login करने की कोशिश करते है तो आपके फ़ोन पर एक OTP भेजा जाता है। उस OTP को मोबाइल / एप्प में एंटर करना होता है।

OTP प्राप्त करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। OTP आपके मोबाइल पर SMS के जरिये सेंड किया जायेगा। तो इसके लिए सबसे पहले हमें एक Temporary mobile number की जरूरत होती है । नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए आपको खुद ही समझ आ जायेगा की बिना मोबाइल नंबर ओटीपी कैसे प्राप्त करें ।

Step 1 . नीचे websites मेसे किसी पर जाईये। यहां आपको बहुत सारे Temporary members मिल जाएंगे और अपने पसंद का कोई भी फ़ोन नंबर को choose कर लीजिये।

 

Online free SMS Verification Websites-

इन वेबसाइट पर कई देशो के अलग अलग मोबाइल नंबर दिए गए है। आप किसी भी नंबर का उसे करके OTP verification कर सकते है।

Step 2 . जिस site या app में आपको register करना है उस इस temporary मोबाइल नंबर को enter दीजिये और आगे बढ़ जाइये।

Step 3. अब उसी दिए गए उसी मोबाइल नंबर पर क्लिक करें। जिसे अभी आपने उस वेबसाइट या app में enter किया था। आपको वहां OTP कोड मिल जायेगा।

आपको otp मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए आपको इंतजार करना पढ़ सकता है। सर्वर में किसी समस्या की वजह से यदि एक बार में OTP न मिले तो पुनः प्रयास कीजिए।

See also  ईमेल क्या है और E mail ID कैसे बनाते हैं?

आज आपने सिख लिया कि OTP or Mobile Number Verification Bypass कैसे करें। अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेन्ट कर सकते है। आप किसी भी वेबसाइट या app के लिए इन disposable mobile number का use कर सकते है। लेकिन ध्यान दे की आप किसी भी गलत काम के लिए इन नंबर्स का use नही करे। यह पोस्ट सिर्फ educational purpose के लिए है, इसका दुरूपयोग ना करे।

Tags- OTP bypass kaise kare, Bina mobile number OTP kaise verify karen,

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment