Kushal Yuva Program (KYP) 2025


Table of Contents

बिहार राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित के लिए कुशल युवा कार्यक्रम (KYP)’ प्रारंभ किया गया है। इस योजना का कार्यान्वयन बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। कुशल युवा कार्यक्रम” को सफलतापूर्वक जारी रखने के लिए राज्य के सभी जिलों में पंजीकरण एवं आधुनिक रोजगार परामर्श केन्द्रों को स्थापित कर युवाओं को हिन्दी व अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान सहित अन्य कौशल प्रदान कर रोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया जाएगा।

इस योजना के तहत प्रत्येक जिला के हर एक ब्लॉक में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। ये केंद्र निविदा के माध्यम से निजी संस्थाओं को प्रशिक्षण संचालन हेतु आवंटित किये जायेंगे। इसके अलावा व्यक्ति/संस्थाओं द्वारा स्वयं के भवनों में भी केन्द्र का संचालन किया जा सकेगा।

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को हिन्दी व अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण क्रमशः 80, 120 एवं 40 घंटे, इस प्रकार कुल 240 घंटे का होगा, जिसे तीन माह में पूरा किया जाएगा। कौशल विकास केन्द्रों पर कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण की शुरुआत 15 नवम्बर, 2016 से प्रारंभ हुई थी।

Kushal Yuva Program (KYP) 2025  संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) 2025
किसके द्वारा बिहार राज्य सरकार द्वारा
किसके लिए बिहार राज्य के युवाओं के लिए
लाभ हिन्दी व अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान सहित अन्य कौशल प्रशिक्षण
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
शैक्षणिक सत्र 2025 

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 पात्रता शर्तें

  • विभिन्न बोर्ड/परीक्षा परिषदों से राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, 15-25 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक/युवती जो अब अध्ययनरत नहीं हैं तथा रोजगार की तलाश कर रहे हैं वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक बिहार राज्य का आवासित (डोमिसाइल) होना चाहिये।
  • जिन बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता की राशि दी जाएगी उन्हें प्रखण्ड (ब्लॉक) स्तर पर संचालित भाषा संवाद, व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा।
  • कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक, 15 से 25 वर्ष के छात्र जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं किसी कारणवश आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, वे भी कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
See also  MP Post Metric Scholarship Application Form कैसे भरें मोबाइल से ?

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश 

  • सभी प्रकार के आवेदन सिर्फ Online माध्यम से किये जाएंगे। 
  • 10वीं कक्षा उत्तीर्ण 15-25 आयु वर्ग के कोई भी आवेदक या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, 15-25 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार जो इस योजना के लिए पात्रता रखते हों, पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • सर्वप्रथम आवेदक द्वारा पोर्टल में सामान्यतः पूछी गई सूचनाएँ दर्ज करनी होंगी, जिसे Submit करने पर उन्हें एक यूनिक पंजीकरण संख्या उनके मोबाईल नंबर/ई-मेल पर भेजी जाएगी। इस यूनिक पंजीकरण संख्या को पोर्टल में डालने पर आवेदक के सामने तीन योजनाओं के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे। 
  • आवेदक द्वारा किसी भी एक योजना के विकल्प का चयन करने पर उस योजना का आवेदन प्रपत्र Online उपलब्ध हो जायेगा। 
  • आवेदक केवल कुशल युवा कार्यक्रम के लिये आवेदन दे सकते हैं। अगर वे स्वयं सहायता भत्ता के लिये आवेदन देते हैं तो उसी प्रपत्र में कुशल युवा कार्यक्रम की भी जानकारी भरनी होगी। 
  • स्वयं सहायता भत्ता के आवेदकों को अलग से कुशल युवा कार्यक्रम का आवेदन नहीं भरना होगा। Online आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को इसकी पावती यूनिक पंजीकरण संख्या के साथ उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नंबर एवं ई-मेल पर क्रमशः मैसेज एवं मेल द्वारा प्राप्त हो जाएगी। 
  • आवेदन का प्रपत्र सरल है तथा इसके साथ किसी भी प्रकार का कागजात ऑनलाईन जमा नहीं करना पड़ेगा। 

कक्षा 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – ध्यान रखने योग्य जानकारी!

  • आवेदकों को कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदन को काउण्टर पर जमा करते समय किन-किन कागजातों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी उन्हें Online आवेदन जमा करते समय ही ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही आवेदक द्वारा Online आवेदन की एक PDF प्रति भी उनके e-mail ID पर भेजी जाएगी। आवेदकों को मांगे गए कागजातों के सत्यापन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आने हेतु एक तिथि एवं समय निर्धारित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हें एक सप्ताह पहले ही e-mail एवं SMS के द्वारा दी जायेगी।
  • 15-25 वर्ष की आयु के ऐसे छात्र जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं एवं किसी कारणवश आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तथा वे कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी इस वेब पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदकों के पास केवल कुशल युवा कार्यक्रम का विकल्प होगा।
  • आवेदकों को e-mail पर प्राप्त अपने आवेदन की स्वहस्ताक्षरित प्रति पर अपना पासपोर्ट साईज का फोटो लगाकर मांगे गए कागजातों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि को केन्द्र पर जमा करना होगा। उन्हें वांछित सभी कागजातों की मूल प्रति भी साथ में रखनी होगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक टोकन नम्बर दिया जाएगा जिसके आधार पर केन्द्र के हॉल में प्रवेश प्राप्त होगा।  आवेदक को उपलब्ध कराये गए टोकन नं० का प्रदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शन बोर्ड पर किया जाएगा, जहाँ आवेदक अपना क्रमांक आने पर सारे मूल प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं Online आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के साथ काउंटर पर जायेंगे। मूल प्रमाण पत्र Scanning के पश्चात् आवेदक को वापस कर दिए जायेंगे। कागजातों के सत्यापन के बाद उन्हें काउंटर से एक लिखित पावती भी दी जाएगी।
See also  Doon School Scholarship Examination (DSSE) 2025

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – आवश्यक दस्तावेज 

कुशल युवा कार्यक्रम हेतु इच्छुक युवाओं को जिला निबंधन केन्द्र पर आवेदन जमा करते समय अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित कागजातों की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी –

  • 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी प्रमाण-पत्र
  • 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण करने संबंधी प्रमाण-पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि वर्णित हो 
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • किसी अनुसूचित बैंक में (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छोड़कर) आवेदक के नाम से बैंक खाता संख्या तथा बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम, पता, बैंक खाता संख्या तथा संबंधित बैंक शाखा का IFSC कोड स्पष्टतः अंकित हो
  • आधार कार्ड

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2024-25वाहन चालकों की बेटियों हेतु शैक्षिक सहायता!

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – प्रशिक्षणार्थियों के दायित्व

  • समय पर प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थिति
  • योग्य आवेदक जो स्वयं सहायता भत्ता नहीं प्राप्त कर रहे हों उन्हें प्रशिक्षण हेतु 1000 रुपए केन्द्र के माध्यम से बिहार कौशल विकास मिशन में जमा करना होगा, जो प्रशिक्षण में सफल होने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
  • आवेदक जिन्होंने स्वयं सहायता भत्ता के लिये आवेदन किया हो उन्हें कुल प्राप्त होने वाली स्वयं सहायता भत्ता की अंतिम 5 माह की राशि तब तक नहीं दी जायेगी जब तक वे प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने का प्रमाण पत्र नहीं जमा करते।
  • प्रशिक्षण केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखना।
  • प्रशिक्षण को शत प्रतिशत समय पर पूरा करना।
  • अन्तिम परीक्षा में सम्मलित होकर उसे सफलतापूर्वक पास करना।

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 –  प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सी का दायित्व

  • कौशल विकास केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था
  • प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करना
  • प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवश्यक संसाधन की व्यवस्था
  • प्रशिक्षणार्थियों को मिशन द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना
  • सभी कार्य दिवसों में (मिशन द्वारा घोषित अवकाश को छोडकर) प्रशिक्षण संचालन करना 
  • निर्धारित तीन माह की अवधि में बैच की पढ़ाई तथा उसका प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करना

उन्नति स्कॉलरशिप स्कीम 2025– 13 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – आवेदन प्रक्रिया 

  • आवेदक को New Registration पर क्लिक करें। 
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी संदेश भेजा जाता है। ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा। यह पुष्टि करें कि विवरण सही हैं या नहीं। 
  • अब सफल पंजीकरण संदेश दिखाई देगा और उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड ईमेल और एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। 
  • अब होम पेज www.7nischayyuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं और ईमेल/एसएमएस में दिए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद, अपना पासवर्ड बदलें। 
  • अब होम पेज पर जाकर अपने नए पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। 
  • व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित किया जाएगा। यह पुष्टि करने के लिए कि विवरण सही है, OK पर क्लिक करें।
  • अब ‘NEXT’ बटन पर क्लिक करें। यह आवेदक को उस योजना का चयन करने के लिए स्क्रीन पर ले जाएगा जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है। 
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू में से एक योजना का चयन करें। 
  • अब कुशल युवा प्रोग्राम का चयन करके ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें 
  • फॉर्म में विवरण भरें और घोषणा पर टिक करें, एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित होगा। 
  • पावती की एक पीडीएफ प्रति प्रदर्शित की जाएगी आवेदक या तो पावती डाउनलोड कर सकता है या उसका प्रिंट ले सकता है। 
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।
See also  SBI Youth for India Fellowship 2025-26

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – महत्वपूर्ण लिंक 

Kushal Yuva Program (KYP) 2025 – FAQs

प्रश्न – कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) 2025 क्या है?

उत्तर – कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाया गया एक कौशल विकास कार्यक्रम है, जिसके तहत युवाओं को हिन्दी व अंग्रेजी भाषा, संवाद कौशल, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।

SATHEEप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क लर्निंग पोर्टल

प्रश्न – इस योजना का संचालन कौन कर रहा है?

उत्तर – इस योजना का संचालन बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

प्रश्न – कौन से आवेदक इस योजना के लिए पात्र है?

उत्तर – इस योजना का लाभ वे 15-25 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियां ले सकते हैं जो बिहार के निवासी हैं और 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं लेकिन वर्तमान में अध्ययनरत नहीं हैं।

प्रश्न – इस योजना के तहत प्रशिक्षण कितने घंटे का होता है?

उत्तर – इस कार्यक्रम में कुल 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें 80 घंटे भाषा कौशल, 120 घंटे कंप्यूटर ज्ञान, और 40 घंटे व्यवहार कौशल शामिल होते हैं। यह प्रशिक्षण तीन महीने में पूरा किया जाता है।

प्रश्न – इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

प्रश्न – इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र कहां स्थापित किए जाएंगे?

उत्तर – प्रत्येक जिले के हर ब्लॉक में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन निजी संस्थानों के माध्यम से किया जाएगा।

प्रश्न – मुझे केन्द्र पर आवेदन जमा करते समय कोई समस्या होने पर किससे मदद मिलेगी?

उत्तर – केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक ‘May I Help You’ का काउंटर रहेगा जहाँ आवेदक को सहयोग एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

प्रश्न – कुशल युवा प्रोग्राम का टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर – कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवेदक किसी भी समय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 3456 444 पर कॉल कर सकते हैं।

प्रश्न – मुझे अपने आवेदन की स्थिति का पता कैसे चलेगा?

उत्तर – आवेदन से संबंधित हर स्तर पर की गयी कार्रवाई की सूचना आवेदकों को SMS/e-mail/Web Portal द्वारा दी जाएगी।

प्रश्न – क्या कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आधार पंजीकरण कराना अनिवार्य है ?

उत्तर – हाँ, आधार नम्बर उपलब्ध होने के बाद ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वैसे आवेदक जिनके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है उनके लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आधार पंजीयन हेतु काउंटर स्थापित किया जाएगा।

प्रश्न – कुशल युवा प्रोग्राम के तहत सप्ताह में कितने दिन प्रशिक्षण मिलेगा ?

उत्तर केन्द्रों का संचालन सप्ताह में 6 दिन (मिशन द्वारा घोषित अवकाश को छोड़कर) सामान्यतः दो पालियों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2025 – 30,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment