Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त की शुभकामनाएं, ये हैं बेहतरीन कोट्स और संदेश

Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त की शुभकामनाएं, ये हैं बेहतरीन कोट्स और संदेश | happy independence day quotes in hindi | 15 august wishes in hindi| swatantra diwas wishes in hindi|

Happy Independence Day 2021: देश इस 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसके लिए हर जगह तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन लोगों में उत्साह की कमी नहीं है. शहीदों के बलिदान को याद करते हुए हर भारतीय देश की आजादी के जश्न में लगा हुआ है. तो आइए देखते हैं सबसे अच्छे उद्धरण और शुभकामनाएं जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त की शुभकामनाएं, ये हैं बेहतरीन कोट्स और संदेश

स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day 2021 Quotes)

1. हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं।- रवींद्र नाथ टैगोर

2. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस

3. जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता।- अब्राहम लिंकन

4. किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता, यह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा।- महात्मा गाँधी

5. स्वतंत्रता दिया नहीं जाता, इसे लिया जाता है।– सुभाष चंद्र बोस

6. जब तक गलती करने कि स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्र होने का कोई अर्थ ही नहीं है।– महात्‍मा गांधी

See also  पासपोर्ट क्या होता है पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें पासपोर्ट से संबंधित पूरी जानकारी

7. यह हर एक नागरिक की मुख्य जिम्मेदारी है कि, वो यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। सभी को अपनी जाति व धर्म भूलकर सिर्फ यह याद रखना चाहिए कि वह भारतीय है और उसे इस देश में कुछ जिम्‍मेदारियों के साथ हर अधिकार है।– सरदार वल्‍लभभाई पटेल

8. मन की स्वतंत्रता वास्तविक स्वतंत्रता है।– बाबा साहेब अंबेडकर

9. जब हम पूरी कीमत का भुगतान करते हैं तब हमें आजादी मिलती है।–रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

10. स्वतंत्रता की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है। पूरे देश को मजबूत होना चाहिए।– लाल बहादुर शास्‍त्री

11. स्वतंत्रता में प्रगति निहित है। स्वशासन बिना औद्योगिक प्रगति संभव नहीं है। न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओं की कोई उपयोगिता है। देश की आजादी के लिए प्रयास करना सामाजिक सुधारों से अधिक महत्वपूर्ण है।–बाल गंगाधर तिलक

दोस्‍तों को विश करने के लिए कुछ शुभकामनाएं (Independence Day 2021 Wishes)

1. हम उस देश के फूल हैं यारो जिसका नाम हिंदुस्तान है।

2. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. करता हूं भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।

4. ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

5. नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो मे खालिश है, निकालो इसे

न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है सभालो इसे।

See also  आकाशीय बिजली कड़कने या बिजली गिरने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं और इससे कैसे बचाव करें ? [harm due to lightning]

मिल कर रहे हम ऐसे की मंदिर में अल्‍लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Leave a Comment