Facebook Account hack :कैसे अपने फ़ेसबुक एकाउंट को hackers से बचाएं पूरी जानकारी – Various info hindi

Table of Contents

नस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में आज आपको, आपके किसी फ्रेंड या आपके करीबी इंसान के गायब, चोटिल होने जैसी किसी इमरजेंसी में या फिर उसी इंसान के द्वारा, उनकी जगह पर उनका अकाउंट साइन इन करने को कहने पर, उसके फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर एक्सेस करना सिखायेंगे। इसके अलावा ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना और ट्रस्टेड कांटैक्ट (Trusted Contacts) यूज करना (अगर आप अपने अकाउंट को लॉक कर बैठते हैं) और अपने खुद के पासवर्ड को सिक्योर रखना भी सिखाऊंगा। इसके लिए हम 2 विधियों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।

Table of contents(TOC)

Facebook Account hack :कैसे अपने फ़ेसबुक एकाउंट को hackers से बचाएं पूरी जानकारी - Various info hindi


Method 01: किसी दूसरे का फेसबुक अकाउंट एक्सेस कैसे हो जाता है (Accessing
Someone Else’s facebook Account)

Step 1. अपने ब्राउज़र में https://www.facebook.com खोलें.

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि किसी के फेसबुक पासवर्ड को कानूनी तौर पर क्रेक कर पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन अगर आप किसी के ईमेल एड्रेस या उसके टेक्स्ट मैसेज पर एक्सेस कर लेते हैं, तो उसके अकाउंट पर एक्सेस कर सकते हैं। अगर उस इंसान ने आपको एक ट्रस्टेड कांटैक्ट की तरह एड किया है (आप उन्हें कांटैक्ट करने के तरीके को जानते हैं), तो इस मेथड से आप उनके अकाउंट को एक्सेस कर सकते है।

● मैं आपको यह भी बता दूं कि इस मेथड को ऐसे वक़्त पर भी यूज किया जा सकता है, जब आप किसी ऐसे इंसान के क्लोज फ्रेंड या रिलेटिव हों, जो गुमशुदा हो गया है, मुश्किल में है या फिर जिसने किसी वजह से आप से उसका अकाउंट यूज करने का कहा है।

● अगर आप आपके खुद के अकाउंट पर साइन इन हैं, तो फिर पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में ड्रॉप-डाउन एरो को क्लिक करके और Log Out सिलेक्ट करके, अभी अपने अकाउंट से साइन आउट कर दीजिए।

Step 2. Forgot Account पर क्लिक करें

दोस्तों ये साइन-इन पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में पासवर्ड बॉक्स के नीचे मौजूद होता है।

See also  Yo WhatsApp क्या है? कैसे download करें

Step 3. यूजर का ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें और फिर Search पर क्लिक करें: 

आपको बता दूं कि अकाउंट की सेटिंग्स के अनुसार, फ़ेसबुक या तो आपके द्वारा एंटर किए हुए ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर ऑटोमेटिकली एक 6-डिजिट कोड भेजेगा या फिर आपको अकाउंट्स की लिस्ट दिखायेगा।

● अगर आपके पास में, आपके द्वारा एंटर किए हुए ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक्सेस नहीं है, तो Didn’t get a code? पर क्लिक करें और Next Step पर चले जाइये।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 4. जिस अकाउंट पर आपको एक्सेस है, उसे सिलेक्ट करें और This Is My Account क्लिक करें: 

● अब फ़ेसबुक आपके सिलेक्ट किए हुए एड्रेस पर एक 6-डिजिट कोड भेज देता है। अगर आप उस ईमेल एड्रेस या टेक्स्ट मेलबॉक्स को एक्सेस कर सकते हैं, तो पासवर्ड रीसेट करने और अकाउंट पर साइन इन करने के लिए अगली स्क्रीन में कोड एंटर कर दीजिए।

● अगर आप लिस्ट के किसी भी अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं, तो फिर आपको अगले स्टेप पर जाना होगा।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 5. No longer have access to these क्लिक करें:

 ये ऑप्शनन्स के नीचे दिया होगा।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 6. अब यहाँ आप जिसे एक्सेस कर सकते हैं, उस ईमेल या फोन नंबर को एंटर करें और Continue क्लिक करें: 

● अगर आप पासवर्ड को सक्सेसफुली रीसेट नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपके द्वारा यहाँ पर एंटर किए हुए ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एक रीसेट लिंक भेजी जाएगी।

Step 7. हेल्प के लिए ट्रस्टेड कांटैक्ट्स पूछें:

अगर आपको ट्रस्टेड कांटैक्ट्स (Trusted Contacts) रिवील करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो अगले स्टेप तक छोड़ दीजिए।

मैं आपको बता दूं कि फेसबुक अपने यूजर को गलती से कभी लॉक हो जाने पर यूज करने के लिए, उनके अकाउंट्स में ट्रस्टेड कांटैक्ट्स असाइन करने को प्रेरित करता है। अगर यूजर के पास ट्रस्टेड कांटैक्ट्स हैं (और आप उनमें से कम से कम किसी एक को जानते हैं), आपको उनके ट्रस्टेड कांटैक्ट्स की लिस्ट नजर आएगी और रिकवरी कोड जनरेट करने के लिए उन लोगों का कांटैक्ट होना चाहिए। आगे देखिए इसे कैसे करेंगे:

Step 8. Reveal My Trusted Contacts क्लिक करें।

अब यहां उनमें से किसी एक कांटैक्ट का नाम टाइप करें और Confirm क्लिक करें। यूआरएल (URL) के साथ में ट्रस्टेड कांटैक्ट्स की लिस्ट सामने आ जाएगी।

● हर एक ट्रस्टेड कांटैक्ट को कॉल, टेक्स्ट या मैसेज करें और उन्हें https://www.facebook.com/recover पर जाने और साइन इन करने का कहें। ये वो कोड जनरेट करेगा, जिसे आपको वो कांटैक्ट वाला देगा।
● एक बार ये कोड मिल जाता है तो ट्रस्टेड कांटैक्ट्स के द्वारा जनरेट हुए कोड्स को एंटर करें और Continue क्लिक करें।
● पासवर्ड रीसेट करने और अकाउंट एक्सेस करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट फॉलो करें।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Method 2. किसी दूसरे का फेसबुक अकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else’s facebook Account)

दोस्तों अगर आप पिछले स्टेप्स के जरिए अकाउंट एक्सेस करने में नाकामयाब हो जाते हैं, तो फिर आपको एक ऐसा मैसेज मिल सकता है, जिसमें लिखा होगा कि अकाउंट से जुड़े हुए ईमेल या फोन नंबर पर एक्सेस किए बिना, आप लॉग इन नहीं कर सकेंगे। अगर आपको और कोई ऑप्शन दिया गया है, जैसे कि सिक्योरिटी क्वेश्चन का आन्सर देने का ऑप्शन या फिर सामने दिए हुए किसी यूजर के कुछ खास फ्रेंड्स की पहचान करना, तो फिर अकाउंट एक्सेस करने के लिए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करिये।

● अगर आप अभी भी अकाउंट एक्सेस करने में नाकामयाब हैं, तो आप फिर उस इंसान के कंप्यूटर में मौजूद उस डॉक्यूमेंट को सर्च कर सकते हैं, जिसमें वो उनके पासवर्ड्स स्टोर करके रखते हैं। अगर उन्होने ऐसा कोई डॉक्यूमेंट तैयार किया है, इसे शायद “Passwords” या “Logins” नाम दिया गया होता है।

See also  Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

● अगर आप किसी गुमशुदा इंसान या फिर कानूनी तौर पर मुश्किल में फँसे हुए इंसान के अकाउंट पर एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, तो फिर अपनी लोकल अथॉरिटीज को कांटैक्ट करें। लॉं इन्फ़ार्समेंट ( Law enforcement) के पास अगर प्रोपर वारंट होगा, तो वो किसी के भी फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।

ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप कैसे करते हैं (Setting up Trusted Contacts)

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 1. अपने वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com पर साइन इन करें: 

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अपनी ट्रस्टेड कांटैक्ट्स लिस्ट में 3-5 फ्रेंड्स एड करना, आपको गलती से अपने अकाउंट के लॉक हो जाने पर Account Recover करने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके ट्रस्टेड कांटैक्ट्स में से कोई भी एक आपके लिए एक रिकवरी कोड जनरेट करके दे सकता है, जिसे आप आपके पासवर्ड को रीसेट करने में और वापस ऑनलाइन आने के लिए यूज कर सकते हैं।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 2. मेन्यू क्लिक करें:

 Manu ब्लू बार में, फेसबुक के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद होता है।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 3. Settings क्लिक करें: 

Settings मेन्यू में नीचे की तरफ होता है।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 4. Security and Login क्लिक करें: 

ये लेफ्ट कॉलम के टॉप में मौजूद होता है।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 5. Choose friends to contact if you get locked out” के सामने मौजूद Edit को क्लिक करें: 

इसे पेज में सबसे ऊपर “Recommended” हैडर के नीचे होना चाहिए। अगर आपको वहाँ पर ये नहीं दिख रहा है, तो इसे “Setting Up Extra Security” सेक्शन के अंदर पाने के लिए, नीचे स्क्रॉल करिये। यहाँ यह मिल जाएगा।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 6. Choose friends क्लिक करें: 

आपके सामने ट्रस्टेड कांटैक्ट्स की डिटेल्स लिए हुए एक पॉप-अप विंडो आ जाएगी।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 7. Choose Trusted Contacts क्लिक करें।

दोस्तों आप जिस फेसबुक फ्रेंड पर भरोसा करते हैं, उसके नाम को एंटर करिये । ऐसा करने के लिए, अपने फ्रेंड का नाम टाइप करते हुए स्टार्ट करिये। जब आप टाइप करेंगे, तब मैच करते हुए फ्रेंड की एक लिस्ट नजर आएगी। अब जैसे ही आपके सामने आपके फ्रेंड का सही नाम आ जाए, उन्हें लिस्ट में एड करने के लिए क्लिक करिये।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

● कम से कम 2 और कांटैक्ट्स एड करिये। आप कुल मिलाकर 5 कांटैक्ट्स तक एड कर सकते हैं।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 8. Confirm पर क्लिक करें:

ऐसे में सिलेक्ट किया हुआ फ्रेंड अब आपके ट्रस्टेड कांटैक्ट्स लिस्ट में एड हो जाएगा। आप चाहें तो Edit पर क्लिक करके, लिस्ट में कभी भी एडिट कर सकते हैं।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 9. अपने अकाउंट पर वापस आएँ: 

दोस्तों अगर आप आपका अकाउंट लॉक हो गया था और आपको ट्रस्टेड कांटैक्ट की मदद लेना पड़ रही है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करिये।

● दोस्तों फेसबुक लॉगिन पेज में Forgot account? पर क्लिक करिये, फिर ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करते हुए, अपने अकाउंट नेम को सर्च करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन्स फॉलो करिये।
● दोस्तों अगर आपको लिस्ट किए हुए किसी भी अकाउंट पर एक्सेस नहीं मिल रहा है, तो ‘No longer have access to these? क्लिक करिये।
● आपको जिस ईमेल या फोन पर एक्सेस हो, उस नई ईमेल एड्रेस को एंटर करिये और Continue क्लिक करिये।
● दोस्तों अब Reveal My Trusted Contacts क्लिक करिये और आपके द्वारा एड किए हुए एक इंसान का नाम टाइप करिये। ये आपके सारे ट्रस्टेड कांटैक्ट्स डिस्प्ले कर देगा।
● लिंक को अपने सारे ट्रस्टेड कांटैक्ट्स को ईमेल या टेक्स्ट करिये और उन्हें इसे ओपन करने का कहिये। एक बार जैसे ही वो उनके अकाउंट्स पर लॉगिन कर लें, फिर उन्हें वापस आपके अकाउंट पर लॉगिन करने देने के लिए एक कोड सेंड करने को कहा जाएगा।
● हर एक कांटैक्ट के कोड्स एंटर करें और Continue क्लिक करिये। ये आपको वापस आपके अकाउंट पर ले जाएगा।

See also  Periscope lens Explained: पेरिस्कोप लेंस क्या है और यह स्मार्टफोन में कैसे काम करता है

अपने फेसबुक पासवर्ड को प्रोटेक्ट कैसे करें (Protecting Your Facebook Password)

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 1. 2-फ़ैक्टर औथेंटीकेशन एनेबल करें: 

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह फीचर पर्मिशन के बिना आपके अकाउंट को एक्सेस करने की तकरीबन हर एक कोशिश को नाकामयाब कर देता है। जब भी किसी अनजानी डिवाइस से एक्सेस करने की कोशिश की जाती है, आपके मोबाइल नंबर पर तब लॉगिन करने के लिए फेसबुक द्वारा एक कोड भेजा जाएगा। इस कोड के बिना, इंट्रूडर ( कोई भी अन्य दूसरा ) आपका फेसबुक अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा।
● अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करिये।
● ▼ मेन्यू क्लिक करिये और Settings’ सिलेक्ट करिये।
● Security and Login सिलेक्ट करिये ।
● “Use two-factor authentication” के सामने मौजूद Edit पर क्लिक करिये।
● एक औथेंटिकेशन मेथड सिलेक्ट करिये और ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन फॉलो करिये।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 2. एक यूनिक पासवर्ड यूज करें: 

दोस्तो अपने पासवर्ड में नेम, बर्थडेट, होम एड्रेस या असली शब्दों को यूज करने से बचें, क्योंकि इनका बहुत आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। दोस्तों आपका पासवर्ड रेंडम ऑर्डर में वर्ड्स और लैटर्स का कोंबिनेशन होना चाहिए। आपका पासवर्ड जितना लंबा और रेंडम होगा, इसे क्रेक करना उतना ही मुश्किल होगा। और आपका एकाउंट उतना ही ज्यादा सुरक्षित होगा।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 3. हर एक ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक अलग पासवर्ड यूज करें:

दोस्तों ज्यादातर लोग सभी जगह एक ही पासवर्ड या एक ही प्रकार का पासवर्ड यूज करते हैं। लेकिन अगर आप आपके ईमेल, ऑनलाइन बैंकिंग और फेसबुक अकाउंट के लिए एक ही जैसे पासवर्ड का यूज करते हैं, तो ऐसे में लोगों को सिर्फ एक बार में ही आपका पासवर्ड जानकर, आपकी सारी इन्फोर्मेशन को हैक करना आसान हो जाता है। इसी सभी ऑनलाइन एकाउंट्स में अलग अलग और यूनिक पासवर्ड बनाएं।

किसी दूसरे का फ़ेसबुक एकाउंट एक्सेस करना (Accessing Someone Else's Account)  ● ट्रस्टेड कांटैक्ट्स सेट अप करना (Setting up Trusted Contacts)  ● अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Password)  ● रिलेटेड knowledge

Step 4. फेसबुक से लॉग आउट करना न भूलें: 

दोस्तों अगर आप किसी और का कंप्यूटर, फोन या टेबलेट का यूज कर रहे हैं, तब इसे करना खासतौर पर जरूरी हो जाएगा। अगर दूसरे लोगों को आपके कंप्यूटर पर एक्सेस है, तो भी आपको लॉग आउट करना याद रखना चाहिए।

Step 5. एक फायरवाल या एंटीमेलवेयर प्रोटेक्शन यूज करें: 

दोस्तों आपके एंटीवायरस और एंटीमेलवेयर के अप-टू-डेट होने की पुष्टि करिये और केवल एक सिक्योर फायरवाल के साथ ही साइन इन करिये। जब तक आपका कंप्यूटर इन फीचर्स के साथ प्रोटेक्ट होता है, तब तक अगर कभी भी कोई हैकर कीलॉगिंग (keylogging) सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करके आपके पासवर्ड को कैप्चर करने की कोशिश करेगा, तब आपको अलर्ट किया जाएगा। और आप बाख सकते हैं।

इस आर्टिकल से संबंधित चेतावनी

● कानून के मुताबिक एम्प्लोयेर्स को उनके एम्प्लोयी को बताना होता है, कि उनके कीस्ट्रोक्स को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
● दूसरे इंसान के फेसबुक अकाउंट को, बिना उसकी पर्मिशन के एक्सेस करना, पर्सनल प्राइवेसी का उल्लंघन है और ये गैर-कानूनी भी है। किसी के भी अकाउंट को हैक करने से पहले, इसके बारे में जरूर सोचें।(alert-warning)

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Leave a Comment