यह मुख्यत : Calculator, typewriter तथा Television के संगम को कहा जाता है ।
डाटा (Input) >> प्रक्रिया (Process)>> सूचना (Output)
कम्प्यूटर की निम्न संक्षिप्त विशेषताएँ है
1. Speed ( तेजी ) – यह मनुष्य के मुकाबले कई गुना तेजी से Instructions Function कर सकता है ।
2. Accuracy ( शुद्धता ) – इसके द्वारा प्राप्त Result एकदम Accurate होते है यदि इसमे Instructions ठीक प्रकार से दिया गया हो ।
3. Multi purpose ( बहुद्देशीय ) – इसका प्रयोग विभिन्न क्षेत्रो मे किया जा सकता है जैसे Medical field, business sector आदि ।
4. High Storage Capability ( उच्च स्टोरेज क्षमता ) – यह अपने पास बहुत बड़ी मात्रा में Notifications का संकलन कर सकता है एंव आवश्यकता पड़ने पर Computer से उक्त Notifications को आसानी से प्राप्त भी किया जा सकता है ।
5. No sense ( संवेदना रहित )– चूंकि यह एक मशीन है अत : यह भावनाओ के अनुसार कार्य नहीं करती है ।
6. Privacy ( गोपनीयता ) – पासवर्ड के द्वारा इसे गोपनीय बनाया जा सकता है ।
7. self drive ( स्वचालित ) – स्वचालित होने से मानवीय हस्ताक्षेप होने की संभावनायें नगण्य रहती हैं और Transparency बनी रहती है ।
8. Competence ( सक्षमता ) – कम्प्यूटर किसी कार्य को बिना रुके लाखों बार कर सकता है ।