Computer से PDF कैसे बनाये ? आसान भाषा मे जानिए

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Computer से PDF कैसे बनाये ; How to Create PDF from Computer, system me PDF File kaise banate hainऔर आसान भाषा मे सिखायेंगें पीडीऍफ़ कैसे बनाते हैं. आइये जानते हैं पूरी प्रक्रिया क्या होती है.
Computer से PDF कैसे बनाये ; How to Create PDF from Computer, system me PDF File kaise banate hainऔर आसान भाषा मे सिखायेंगें पीडीऍफ़ कैसे बनाते हैं. आइये जानते हैं पूरी प्रक्रिया क्या होती है.

PDF File को कंप्यूटर में दो तरह से बनाया जा सकता है।

  • Microsoft Word (Ms Word) के द्वारा।
  • Adobe Photoshop के द्वारा ।

Ms Word Se Pdf kaise Banaye

Microsoft Word से PDF File बनाना बहुत ही आसान है, बस नीचे दिए गए STEPS Follow कीजिए ।
Step 1: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Open करें । Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।
Step 2: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन होंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें ।

Step 3: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का आप्शन होगा जिसमे आपको PDF पर क्लिक करना होगा ।

Step 4:  क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें, लीजिये आपकी PDF File बन कर तैयार है।

Adobe Photoshop Se Pdf Kaise Banaye

Adobe Photoshop से आप अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो को PDF File में कन्वर्ट कर सकते है, यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है बस नीचे दिए गए Steps Follow कीजिए ।
Step 1: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Open करें, Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।
Step 2: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन होंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें।
Step 3: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का आप्शन होगा जिसमे आपको Photoshop PDF (.PDF,  .pdp) पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें ।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग www.variousinfo.co.in” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Leave a Comment