Class 9th science chapter 2 solution इस पोस्ट में हमने कक्षा 9वीं विज्ञान के अध्याय 2 के संक्षिप्त नोट्स प्रस्तुत किये हैं। इस पोस्ट में शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं? मिश्रण क्या होता है? तत्व किसे कहते हैं? यौगिक किसे कहते हैं? समांगी मिश्रण क्या होता है ? विष्मांगी मिश्रण क्या होता है? विलियन किसे कहते हैं? समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर बताएँ? विलयन , निलंबन और कोलाइड एक दुसरे से किस प्रकार भिन्न हैं ? जैसे प्रश्न शामिल किए हैं। हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। आइये शुरू करते हैं।
शुद्ध पदार्थ किसे कहते हैं?
समान रासायनिक प्रकृति के पदार्थों को जो एक ही प्रकार के कणों से बने होते हैं , शुद्ध पदार्थ कहते है ।
मिश्रण क्या होता है?
मिश्रण ( Mixture ) : दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों के मेल से बने पदार्थ को मिश्रण कहते है । जैसे – जल में चीनी , रक्त , वायु और बालू नमक का मिश्रण आदि ।
● समुद्र का जल , खनिज , मिटटी आदि सभी मिश्रण के उदाहरण हैं ।
● किसी पदार्थ को अन्य प्रकार के तत्वों में भौतिक प्रक्रम द्वारा अलग नहीं किया जा सकता है । ये शुद्ध पदार्थ होते हैं जैसे – सोडियम क्लोराइड , चीनी आदि ।
तत्व किसे कहते हैं?
तत्व ( Element ) : तत्व किसी पदार्थ का वह मूल रूप होता है जो एक ही प्रकार के रासायनिक प्रकृति के बने होते हैं और जिसे किसी भी भौतिक या रासायनिक प्रक्रम के द्वारा अलग नहीं किया जा सकता है । तत्व कहलाता है । जैसे – लोहा , ऑक्सीजन , सल्फर , सोना , चांदी आदि ।
यौगिक किसे कहते हैं?
यौगिक ( Compound ) : दो या दो से अधिक तत्वों के मेल से एक निश्चित अनुपात में रासायनिक प्रक्रिया द्वारा बने पदार्थ को यौगिक कहते है । जैसे – जल , नमक , चीनी , अल्कोहल एवं कार्बन डाइऑक्साइड आदि यौगिक है ।
समांगी मिश्रण क्या होता है ?
समांगी मिश्रण : वह मिश्रण जिसकी बनावट समान हो तथा इसके कणों को अलग अलग नहीं पहचाना जा सके समांगी मिश्रण कहते है । जैसे : नमक और जल का घोल ।
विषमांगी मिश्रण क्या होता है?
विषमांगी मिश्रण : वह मिश्रण जिसके अंश भौतिक रूप से अलग होते है और इसके कणों को अलग अलग पहचाना जा सकता है , विषमांगी मिश्रण कहलाता है । जैसे : लोहे के बुरादे और बालू का मिश्रण ।
विलियन किसे कहते हैं?
विलियन : दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते है । विलयन पदार्थ के तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है । जैसे – ठोस – मिश्रघातु , द्रव – निम्बू पानी , गैस- वायु ।
विलयन के कण समान रूप से वितरित रहते है , अर्थात इसके कणों को अलग – अलग पहचाना नहीं जा सकता है । जैसे – निम्बू – चीनी पानी में एक ही स्वाद होता है ।
पाठगत – प्रश्रः
Q1 . शुद्ध पदार्थ से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर : वह पदार्थ जिसमें मौजूद सभी कण समान रासायनिक प्रकृति के हैं तथा एक ही प्रकार के कणों से मिलकर बना होता है । शुद्ध पदार्थ कहलाता है ।
Q2 . समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर बताएँ । अथवा उदाहरण के साथ समांगी एवं विषमांगी मिश्रणों में विभेद कीजिये ।
उत्तरः
Q2 . विलयन , निलंबन और कोलाइड एक दुसरे से किस प्रकार भिन्न हैं ?
उत्तर :
विलयनः
( i ) विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण हैं ।
( ii ) इसके कणों में समांगिकता होती है ।
( iii ) इसके कण इतने सूक्ष्म होते हैं कि आँख से नहीं देखे जा सकते हैं ।
( iv ) विलयन में प्रकाश का मार्ग दिखाई नहीं देता ।
( v ) छानने की विधि द्वारा विलेय के कणों को विलयन से पृथक नहीं किया जा सकता है ।
( vi ) यह स्थाई होता है ।
निलंबन :
( i ) यह एक विषमांगी मिश्रण है ।
( ii ) इसके कणों में समांगिकता नहीं होती है ।
( iii ) इसके कण बड़े होते है और ये आँखों से देखे जा सकते है ।
( iv ) इनके निलंबित कण प्रकाश के किरण को फैला देते है ।
( v ) इन्हें छानने की विधि से अलग किया जा सकता है ।
( vi ) ये अस्थाई होते है ।
कोलाइड :
( i ) यह भी एक विषमांगी मिश्रण है ।
( ii ) इसके कणों में भी समांगिकता नहीं होती है ।
( iii ) इनका आकार छोटा होने के कारण इन्हें आँखों से देखा नहीं जा सकता है ।
( iv ) ये प्रकाश के मार्ग को दृश्य बनाते है और टिंडल प्रभाव दिखाते हैं ?
( v ) छानने की विधि से इसके कणों को पृथक नहीं किया जा सकता है ।
( vi ) ये भी अस्थाई होते है ।
[ Class 9th science All Chapters solution in hindi ] कक्षा 9 वीं विज्ञान का पूरा हल
NCERT Solution Variousinfo
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “NCERT Solution Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !