Class 9 science notes chapter 7 Diversity in Living Organisms (जीवित जीवों में विविधता)

Table of Contents

Class 9 science chapter 7 Diversity in Living Organisms solution in hindi: अध्याय 7 जीवों में विविधता [ Diversity in Living Organisms ] NCERT से लिया गया है। इस पोस्ट में जैव विविधता से संबंधित जानकारी दी गई है जो कक्षा 9 वी के विद्यार्थी के लिए परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है । साथ ही Sarkari Naukari की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। 
Class 9 science notes chapter 7 Diversity in Living Organisms (जीवित जीवों में विविधता)

अध्याय 7 जीवों में विविधता [ Diversity in Living Organisms ] महत्त्वपूर्ण तथ्य 

  • संसार में पाये जाने वाले विभिन्न जीवों के बीच पायी जाने वाली विभिन्नता ही जीवों की विविधता कहलाती है । 
  • विभिन्न जीवों को उनकी समानताओं एवं विभिन्नताओं के आधार पर छोटे – बड़े समूहों में बाँटना उनका वर्गीकरण कहलाता है । 
  • वर्गीकरण का उद्देश्य अध्ययन को सरल बनाना तथा विभिन्न जीवों के मौलिक सम्बन्धों को स्पष्ट करना है । 
  • शरीर की बनावट के दौरान जो लक्षण पहले दिखाई देते हैं उन्हें मूल लक्षण कहते हैं ।
  • सन् 1859 में चार्ल्स डार्विन ने अपनी पुस्तक ‘ दि ओरिजिन ऑफ स्पीशीज ‘ में जैव विकास की अवधारणा दी ।
  • व्हीटेकर ने वर्गीकरण की पाँच जगत प्रणाली प्रस्तुत की जिसमें संसार में पाये जाने वाले जीवों को पाँच जगतों – मोनेरा , प्रोटिस्टा , फंजाई , प्लांटी तथा एनीमेलिया में बाँटा गया है ।
  • जीवों के विभिन्न समूहों को उनके गुणों तथा विकास के आधार पर एक निश्चित शृंखला में व्यवस्थित करना , पदानुक्रम ( Hierarchy ) कहलाता है । ‘ वर्गीकरण की आधारभूत इकाई जाति ( स्पीशीज ) है । 
  • कैरोलस लीनियस ( कार्ल वॉन लिने ) ने अपनी पुस्तक ‘ सिस्टेमा नेचुरी ‘ में जीवों के आधुनिक वर्गीकरण की नींव डाली । इन्होंने जीवों के नामकरण की द्विनाम पद्धति भी दी , जिसमें जीवों का नाम दो शब्दों से मिलकर बना होता है । इसमें पहला शब्द वंश एवं दूसरा जाति को निरूपित करता है । 
  • मोनेरा के अन्तर्गत सभी प्रोकैरियोटिक जीवों को रखा गया ; जैसे – जीवाणु , नील – हरित शैवाल , माइकोप्लाज्मा आदि । 
  • प्रोटिस्टा के अन्तर्गत एककोशिकीय यूकैरियोटिक जीवों को रखा गया ; जैसे – अमीबा , पैरामीशियम आदि । 
  • फंजाई के अन्तर्गत ऐसे विषमपोषी यूकैरियोटिक जीवों को रखा गया जिनकी कोशिका भित्ति काइटिन या फंगल सेल्यूलोज की बनी थी । जैसे – यीस्ट , मशरूम आदि । 
  • प्लांटी के अन्तर्गत बहुकोशिकीय , स्वपोषी , यूकैरियोटिक जीवों को रखा गया ; जैसे – विभिन्न हरे पौधे । 
  • एनीमेलिया के अन्तर्गत बिना कोशिका भित्ति वाले , बहुकोशिकीय , विषमपोषी , यूकैरियोटिक जीवों को रखा गया ; जैसे विभिन्न जन्तु । जन पौधों को पाँच वर्गों – थैलोफाइटा , ब्रायोफाइटा , टेरिडोफाइटा , जिम्नोस्पर्म तथा एन्जियोस्पर्म में बाँटा गया । 
  • ब्रायोफाइटा को पादप वर्ग का उभयचर कहा जाता है । 
  • ऐसे पौधे जिनमें जननांग अप्रत्यक्ष होते हैं तथा इनमें बीज उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती , क्रिस्टोगैम कहलाते हैं । जैसे – थैलोफाइटा , ब्रायोफाइटा और टेरिडोफाइटा वर्ग के पौधे । 
  • ऐसे पौधे जिनमें जनन ऊतक पूर्ण विकसित एवं विभेदित होते हैं तथा जनन प्रक्रिया के बाद बीज उत्पन्न करते हैं , फैनरोगैम कहलाते हैं । जैसे – जिम्नोस्पर्म एवं एन्जियोस्पर्म । 
  • जिम्नोस्पर्म नग्न बीज उत्पन्न करने वाले पौधे हैं जबकि एन्जियोस्पर्म में बीज फल के अन्दर बन्द होते हैं । 
  • एन्जियोस्पर्म पौधे बीजपत्रों की संख्या के आधार पर दो प्रकार – एकबीजपत्री तथा द्विबीजपत्री होते हैं । 
  • जन्तुओं को दस संघों में बाँटा गया है – पोरीफेरा , सीलेण्ट्रेटा , प्लेटीहेल्मिन्थीज , निमेटोडा , एनीलिडा , आर्थोपोडा , मोलस्का , इकाइनोडर्मेटा , प्रोटोकॉर्डेटा तथा वर्टीब्रेटा । 
See also  भक्तिधारा (रैदास के पद , पदावली) के पद्यांश की संदर्भ एवं प्रसंग सहित व्याख्या , अभ्यास प्रश्नोत्तर।

Class 9 science chapter 7 Diversity in Living Organisms solution in hindi

प्रश्न – क्या एक देसी गाय जर्सी गाय जैसी दिखती है। 

उत्तर – नहीं । 

प्रश्न – क्या सभी देसी गायें एक जैसी दिखती हैं ? 

उत्तर – नहीं । 

प्रश्न – क्या हम देसी गायें के झुण्ड से जर्सी गाय को पहचान सकते हैं ? 

उत्तर – हाँ । 

प्रश्न – पहचानने का हमारा आधार क्या होगा ? 

उत्तर – देशी गाय का शरीर हल्का व छरहरा होता है । इसका टाँट ऊँचा एवं अयन कसा हुआ होता है । जबकि जर्सी गाय का शरीर भारी व ढीला होता है । इसका टाँट सपाट तथा अयन बड़ा एवं लटका हुआ होता है । 

प्रश्न – चने , मटर , गेहूँ ,मक्का, इमली मे से कौन सी जड़ें मूसला हैं और कौन सी रेशेदार ? 

उत्तर – चने , मटर एवं इमली में मूसला जड़ें हैं तथा गेहूँ एवं मक्का में रेशेदार । 

प्रश्न – किन पत्तियों में समानान्तर अथवा जालिकावत् शिरा विन्यास होता है ? 

उत्तर – गेहूँ एवं मक्का की पत्तियों में समानान्तर शिरा विन्यास है जबकि चना , मटर एवं इमली की पत्तियों में जालिकावत् शिरा विन्यास ।

प्रश्न – चने , मटर , गेहूँ ,मक्का, इमली के पौधों के फूलों में कितनी पंखुड़ियाँ हैं ? 

उत्तर– चना , मटर एवं इमली के प्रत्येक फूल में 5-5 पंखुड़ियाँ हैं जबकि गेहूँ एवं मक्का के फूल में लोडीक्यूल्स रूप में दो – दो पंखुड़ियाँ हैं । 

प्रश्न – एकबीजपत्री और द्विबीजपत्री पौधों के दो लक्षण लिखिए।

उत्तर- ( 1 ) एकबीजपत्री पौधों की पत्तियाँ समद्विपाश्विक प्रकार की होती हैं जबकि द्विबीजपत्री पौधों की पृष्ठधारी प्रकार की । 

( 2 ) सामान्यतः एकबीजपत्री पौधों की पत्तियों की ऊपरी एवं निचली दोनों सतहों पर स्टोमेटा उपस्थित होते हैं जबकि द्विबीजपत्री पौधों की केवल निचली सतह पर स्टोमेटा पाये जाते हैं ।

प्रश्न – किन्हीं पाँच जन्तुओं और पौधों के वैज्ञानिक नाम का पता लगाइए । क्या इनके वैज्ञानिक नामों और सामान्य नामों में कोई समानता है ? 

उत्तर – 

जन्तु 

1. मेढ़क – राना टिग्रिना 

2. बाघ – पैन्थेरा टाइग्रिस 

3. मोर – पैवो क्रिस्टेटस 

4. शुतुरमुर्ग – स्टुथियो कैमेलस 

5. हाथी – एलिफस मैक्सीमस 

पौधे 

1. गेहूँ – ट्रिटिकम एस्टाइवम 

2. मक्का – जीआ मेज 

3. सरसों – बॅसिका कैम्पेस्ट्रिस 

4. मटर – पाइसम सैटाइवम 

5. मूली – रेफेनस सैटाइवस 

वैज्ञानिक नामों और सामान्य नामों में कोई समानता नहीं है । 

प्रश्न . हम जीवधारियों का वर्गीकरण क्यों करते हैं ।

उत्तर – अध्ययन को सरल बनाने तथा विभिन्न जीवों के मौलिक सम्बन्ध को स्पष्ट करने के लिए जीवधारियों का वर्गीकरण करते हैं । 

प्रश्न . अपने चारों ओर फैले जीव रूपों की विभिन्नता के तीन उदाहरण दें ?

उत्तर – चिड़िया , छिपकली एवं चूहा । 

प्रश्न . जीवों के वर्गीकरण के लिए सर्वाधिक मूलभूत लक्षण क्या हो सकता है ? ( a उनका निवास स्थान , ( b उनकी कोशिका संरचना । 

उत्तर– ( b ) उनकी कोशिका संरचना । 

प्रश्न . जीवों के प्रारम्भिक विभाजन के लिए किस मूल लक्षण को आधार बनाया गया है ? 

उत्तर – जीवों के प्रारम्भिक विभाजन के लिए कोशिका की प्रकृति ( कोशिकीय संरचना एवं कार्य ) को आधार माना गया है । ऐसी कोशिकाएँ जिनमें झिल्ली युक्त केन्द्रक एवं कोशिकांग पाये जाते हैं , उसे यूकैरियोटिक कोशिका तथा जिसमें इनका अभाव होता है , प्रोकैरियोटिक कोशिका कहते हैं । 

प्रश्न . किस आधार पर जन्तुओं एवं वनस्पतियों को एक – दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है ? 

उत्तर – प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाने की क्षमता रखने वाले जीवों को वनस्पति वर्ग में तथा अन्य जीवों से अपना भोजन ग्रहण करने वाले जीवों को जन्तु वर्ग में रखा गया है । इसके अतिरिक्त गमन की सामर्थ्य पौधों एवं जन्तुओं को एक – दूसरे से विभेदित करती है । 

प्रश्न . आदिम जीव किन्हें कहते हैं ? ये तथाकथित उन्नत जीवों से किस प्रकार भिन्न हैं ? 

उत्तर – ऐसे जीव जिनकी शारीरिक संरचना साधारण होती है तथा उसमें प्राचीन काल से लेकर आज तक कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है , आदिम जीव कहलाते हैं । जबकि उन्नत जीवों की शारीरिक संरचना जटिल होती है तथा इनमें अपने वातावरण के अनुसार अनेक परिवर्तन हो चुके होते हैं । उदाहरण के लिए अमीबा की संरचना केंचुए की तुलना में आदिम होती है । 

See also  MP Board Class 10th Hindi Book Navneet Solutions पद्य खंड Chapter 5 प्रकृति चित्रण

प्रश्न . क्या उन्नत जीव और जटिल जीव एक होते हैं ? 

उत्तर– हाँ , यह सत्य है कि उन्नत जीवों की शारीरिक संरचना जटिल होती है । चूँकि विकास के दौरान जीवों में जटिलता की सम्भावना बनी रहती है अत : समय के साथ उन्नत जीवों को जटिल जीव कहा जा सकता है । 

प्रश्न- मोनेरा अथवा प्रोटिस्टा जैसे जीवों के वर्गीकरण मापदण्ड क्या हैं ? 

उत्तर – मोनेरा अथवा प्रोटिस्टा जैसे जीवों के वर्गीकरण का मापदण्ड उनमें संगठित केन्द्रक एवं झिल्ली युक्त कोशिकांगों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति है । मोनेरा के सदस्यों में संगठित केन्द्रक एवं झिल्ली युक्त कोशिकांगों का अभाव होता है । ये प्रोकैरियोट्स कहलाते हैं ; जैसे – जीवाणु , नील – हरित शैवाल आदि । जबकि प्रोटिस्टा के सदस्यों में संगठित केन्द्रक एवं झिल्ली युक्त कोशिकांग पाये जाते हैं । ये यूकैरियोटिक संरचना प्रदर्शित करते हैं ; जैसे – डाइएटम , प्रोटोजोआ आदि । 

प्रश्न . प्रकाश – संश्लेषण करने वाले एककोशिकीय यूकैरियोटिक जीव को आप किस जगत् में रखेंगे ? 

उत्तर – प्रकाश – संश्लेषण करने वाले एककोशिक यूकैरियोटी जीव को जगत् प्रोटिस्टा में रखा गया है । 

प्रश्न . वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में किस समूह में सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और किस समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जायेगा ? 

उत्तर – वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में जाति के अन्तर्गत सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम संख्या में जीवों को रखा गया है जबकि जगत् के अन्तर्गत सबसे अधिक संख्या में । 

प्रश्न . सरलतम पौधों को किस वर्ग में रखा गया है ? 

उत्तर – पौधों के वर्ग थैलोफाइटा में सरलतम पौधों को रखा गया है । ये पौधे जड़ , तना तथा पत्तियों में विभेदित नहीं होते हैं ।

प्रश्न . टेरिडोफाइट और फैनरोगैम में क्या अन्तर है ।

उत्तर – टेरिडोफाइट्स में नग्न भ्रूण पाये जाते हैं जो स्पोर्स कहलाते हैं । इन पौधों में जननांग अप्रत्यक्ष होते हैं तथा बीज उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती जबकि फैनरोगैम्स में जनन ऊतक पूर्ण विकसित एवं विभेदित होते हैं तथा जनन प्रक्रिया के पश्चात् बीज उत्पन्न होते हैं । 

प्रश्न . जिम्नोस्पर्म और एन्जियोस्पर्म एक – दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं ? 

उत्तर – जिम्नोस्पर्स नग्न बीज उत्पन्न करने वाले पौधे हैं । इनमें पुष्प उत्पन्न नहीं होते हैं जबकि एन्जियोस्पर्स में बीज फल के अन्दर बन्द रहते हैं । बीजों का विकास अण्डाशय के अन्दर होता है जो बाद में फल बन जाता है । इन पौधों में पुष्प भी उत्पन्न होते हैं । 

प्रश्न . पोरीफेरा और सीलेण्ट्रेटा वर्ग के जन्तुओं में क्या अन्तर है ? 

उत्तर– पोरीफेरा वर्ग के जन्तु छिद्रयुक्त , अचल जीव हैं जो किसी आधार से चिपके रहते हैं । इनमें कोशिकीय स्तर का शारीरिक संगठन पाया जाता है जबकि सीलेण्ट्रेटा वर्ग के जन्तु एकाकी तथा समूह दोनों में ही पाये जाते हैं । इनका शारीरिक संगठन ऊतकीय स्तर का होता है । 

प्रश्न . एनीलिडा जन्तु आर्थोपोडा के जन्तुओं से किस प्रकार भिन्न हैं ?

उत्तर– ( 1 ) एनीलिडा के जन्तुओं का शरीर अनेक समान खण्डों में बँटा होता है जबकि आर्थोपोडा के जन्तुओं का शरीर पाये जाते हैं । शरीर पर प्रायः काइटिन का बना कठोर कंकाल ।

( 2 ) एनीलिडा के जन्तुओं में रक्त परिसंचरण तन्त्र बन्द पाया जाता है । प्रकार का होता है । अर्थात् रक्त बन्द नलियों में बहता है जबकि आर्थोपोडा के जन्तुओं में रक्त परिसंचरण तन्त्र खुला प्रकार का होता है अर्थात् रक्त देहगुहा में भरा रहता है। 

प्रश्न . जल – स्थलचर और सरीसृपों में क्या अन्तर है ? 

उत्तर– ( 1 ) जल – स्थलचर जल तथा स्थल दोनों पर रहने के लिए अनुकूलित होते हैं । परन्तु अण्डे देने के लिए जल की आवश्यकता होती है जबकि सरीसृप सामान्यतः स्थल पर रहते हैं लेकिन जल में भी रह सकते हैं , लेकिन इन्हें अपने अण्डे स्थल पर आकर ही देने होते हैं । 

( 2 ) जल – स्थलचरों की त्वचा पर शल्क नहीं पाये जाते । इस पर श्लेष्म ग्रन्थियाँ पायी जाती हैं जबकि सरीसृपों का शरीर शल्कों द्वारा ढका होता है । 

( 3 ) जल स्थलचरों में श्वसन क्लोम या त्वचा या फेफड़ों द्वारा होता है जबकि सरीसृपों में श्वसन फेफड़ों द्वारा होता है । 

प्रश्न . पक्षी वर्ग और स्तनी वर्ग के जन्तुओं में क्या अन्तर है ? 

उत्तर– ( 1 ) पक्षी वर्ग के जन्तुओं में अग्रपाद पंखों में रूपान्तरित होते हैं जो उड़ने में सहायक हैं जबकि स्तनी वर्ग के जन्तुओं में अग्रपाद हाथों या पैरों के रूप में होते हैं तथा वस्तुओं को पकड़ने या दौड़ने में सहायक हैं । 

( 2 ) पक्षी वर्ग के जन्तुओं का शरीर परों से ढका होता है जबकि स्तनी वर्ग के जन्तुओं के शरीर पर बाल पाये जाते हैं ।

See also  MP Board Class 10th Hindi Navneet Solutions पद्य Chapter 9 जीवन दर्शन

( 3 ) पक्षी वर्ग के जन्तु अण्डे देते हैं जबकि स्तनी वर्ग के जन्तु शिशुओं को जन्म देते हैं । हालांकि कुछ स्तनी ; जैसे – इकिड्ना एवं प्लेटिपस अण्डे भी देते हैं । 

( 4 ) स्तनी वर्ग के जन्तुओं में बाह्य कर्ण तथा दुग्ध ग्रन्थियाँ भी पायी जाती हैं जबकि इन संरचनाओं का पक्षी वर्ग के जन्तुओं अभाव होता है । 

प्रश्न . जीवों के वर्गीकरण से क्या लाभ है ।

उत्तर– ( 1 ) जीवों के वर्गीकरण से उनका अध्ययन सरल बनता है तथा विभिन्न जीवों के मौलिक सम्बन्ध सरलता से स्पष्ट हो जाते हैं । 

( 2 ) वर्गीकरण जीवों की विविधता को स्पष्ट करने में सहायक है ।

( 3 ) वर्गीकरण द्वारा किसी समूह विशेष का अध्ययन करने पर उस समूह के सभी जीवों के सामान्य लक्षणों का ज्ञान प्राप्त हो जाता है । 

( 4 ) इसके द्वारा ही जैव विकास को समझने में सहायता मिलती है । 

प्रश्न . वर्गीकरण में पदानुक्रम निर्धारण के लिए दो लक्षणों में से आप किस लक्षण का चयन करेंगे ? 

उत्तर – वर्गीकरण में पदानुक्रम निर्धारण के लिए दो लक्षणों से हम आधारभूत लक्षण का चयन करेंगे । उदाहरण के लिए पौधे जन्तुओं से गमन , क्लोरोप्लास्ट तथा कोशिका भित्ति की अनुपस्थिति के कारण भिन्न हैं । लेकिन इनमें से केवल गमन ही आधारभूत लक्षण माना जायेगा जो पौधों तथा जन्तुओं को आसानी से विभेदित कर सकता है । ऐसा इस कारण है कि पौधों में गमन के अभाव में अनेक संरचनात्मक परिवर्तन होते हैं , जैसे सुरक्षा हेतु कोशिका भित्ति की उपस्थिति तथा भोजन निर्माण हेतु क्लोरोप्लास्ट की उपस्थिति । अत : ये सभी लक्षण गमन की पूर्ति के लिए ही बने हैं । इसलिए गमन ही आधारभूत लक्षण है । अत इसका चयन पदानुक्रम निर्धारण के लिए उचित है । 

प्रश्न . जीवों के पाँच जगत् में वर्गीकरण के आधार की व्याख्या कीजिए । 

उत्तर – हीटेकर ने पाँच जगत् वर्गीकरण प्रतिपादित किया । उनके द्वारा प्रतिपादित पाँच जगत् हैं – मोनेरा , प्रोटिस्टा , फंजाई , प्लांटी तथा एनीमेलिया । उनके ये समूह कोशिकीय संरचना , पोषण के स्रोत और तरीके तथा शारीरिक संगठन के आधार पर बनाये गये ।

( 1 ) सबसे पहले उन्होंने संगठित केन्द्रक तथा झिल्लीयुक्त कोशिकांगों के आधार पर जीवों को दो भागों में बाँटा – प्रोकैरियोट्स तथा यूकैरियोट्स । यह विभाजन जगत् मोनेरा का आधार बना जिसके अन्तर्गत सभी प्रोकैरियोटस को रखा गया है । 

( 2 ) इसके बाद यूकैरियोट्स को एककोशिकीय तथा बहुकोशिकीय के आधार पर बाँटा गया । एककोशिकीय यूकैरियोट्स को प्रोटिस्टा के अन्तर्गत रखा गया तथा बहुकोशिकीय यूकैरियोट्स के अन्तर्गत फंजाई , प्लांटी तथा एनीमेलिया को सम्मिलित किया । 

( 3 ) अब इनमें से एनीमेलिया को कोशिका भित्ति की अनुपस्थति के कारण पृथक् कर लिया गया । 

( 4 ) शेष बचे फंजाई एवं प्लांटी को पोषण विधि के आधार पर अलग कर दिया गया । फंजाई में विषमपोषी पोषण पाया जाता है जबकि प्लांटी में स्वपोषी पोषण । इस प्रकार पाँच जगत् वर्गीकरण की आधारशिला रखी गई.

प्रश्न . पादप जगत् के प्रमुख वर्ग कौन – से हैं ? इस वर्गीकरण का क्या आधार है ? 

उत्तर- पादप जगत् के प्रमुख वर्ग हैं – थैलोफाइटा , ब्रायोफाइटा , टेरिडोफाइटा , जिम्नोस्पर्म तथा एन्जियोस्पर्म । इस वर्गीकरण में प्रथम स्तर का वर्गीकरण इस तथ्य पर आधारित है कि पादप शरीर के मुख्य घटक पूर्णरूपेण विकसित तथा विभेदित हैं अथवा नहीं । वर्गीकरण के अगले स्तर में पादप शरीर में जल और अन्य पदार्थों को संवहन करने वाले विशेष ऊतकों की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति है । तत्पश्चात् यह देखा गया कि पौधों में बीज धारण की क्षमता है या नहीं । यदि बीज धारण की क्षमता है तो क्या बीज फल के अन्दर विकसित हुए हैं या नहीं । 

प्रश्न . जन्तुओं और पौधों के वर्गीकरण के आधारों में मूल अन्तर क्या है ? 

उत्तर – पौधों के वर्गीकरण का आधार है ।

( 1 ) विभेदित / अविभेदित पादप शरीर । 

( 2 ) संवहनी ऊतकों की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति । 

( 3 ) बीजों की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति । 

( 4 ) नग्न बीज अथवा फल के अन्दर बन्द बीज । 

जन्तुओं और पौधों के वर्गीकरण के आधारों में मूल अन्तर क्या है ?

नॉन – कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है ( 1 ) कोशिकीय / ऊतक स्तर का शरीर गठन , ( 2 ) देहगुहा की उपस्थिति / अनुपस्थिति , ( 3 ) शरीर की सममिति का प्रकार , नॉन – कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है । ( 4 ) देहगुहा के विकास के प्रकार , ( 5 ) वास्तविक देहगुहा के प्रकार । उपर्युक्त लक्षणों के आधार पर नॉन – कॉडेटा को संघों – पोरीफेरा , सीलेण्ट्रेटा , प्लेटीहेल्मिन्थीज , निमेटोडा , एनीलिडा , आर्थोपोडा . मोलस्का तथा इकाइनोडर्मेटा में बाँटा गया है । 

नॉन - कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है ( 1 ) कोशिकीय / ऊतक स्तर का शरीर गठन , ( 2 ) देहगुहा की उपस्थिति / अनुपस्थिति , ( 3 ) शरीर की सममिति का प्रकार , नॉन - कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है । ( 4 ) देहगुहा के विकास के प्रकार , ( 5 ) वास्तविक देहगुहा के प्रकार । उपर्युक्त लक्षणों के आधार पर नॉन - कॉडेटा को संघों - पोरीफेरा , सीलेण्ट्रेटा , प्लेटीहेल्मिन्थीज , निमेटोडा , एनीलिडा , आर्थोपोडा . मोलस्का तथा इकाइनोडर्मेटा में बाँटा गया है ।

 कॉर्डेटा के सभी सदस्यों में नोटोकॉर्ड पायी जाती है । कुछ जन्तुओं जैसे बैलेनोग्लोसस , एम्फिऑक्सस एवं हर्डमानिया में नोटोकार्ड या तो अनुपस्थित होती है या पूरी लम्बाई में नहीं होती , इस कारण इन जन्तुओं को एक पृथक् उपसंघ – प्रोटोकॉर्डेटा में रखा गया है तथा शेष सभी जन्तु जिनमें पूर्ण विकसित नोटोकार्ड होती है , उप – संघ – कशेरुकी के अन्तर्गत रखे गये हैं । उपवर्ग कशेरुकी को पाँच वर्गों – मत्स्य , जल – स्थलचर , सरीसृप , पक्षी तथा स्तनधारी में विभाजित किया गया है ।

नॉन - कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है ( 1 ) कोशिकीय / ऊतक स्तर का शरीर गठन , ( 2 ) देहगुहा की उपस्थिति / अनुपस्थिति , ( 3 ) शरीर की सममिति का प्रकार , नॉन - कार्डेटा में नोटोकार्ड अनुपस्थित होती है । इनको निम्न लक्षणों के आधार पर पुन : उपवर्गों में बाँटा गया है । ( 4 ) देहगुहा के विकास के प्रकार , ( 5 ) वास्तविक देहगुहा के प्रकार । उपर्युक्त लक्षणों के आधार पर नॉन - कॉडेटा को संघों - पोरीफेरा , सीलेण्ट्रेटा , प्लेटीहेल्मिन्थीज , निमेटोडा , एनीलिडा , आर्थोपोडा . मोलस्का तथा इकाइनोडर्मेटा में बाँटा गया है ।

प्रश्न . वर्टीब्रेटा ( कशेरुक प्राणी ) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या कीजिए । 

उत्तर – वर्टीब्रेटा को पाँच वर्गों – मत्स्य , जल – स्थल चर , सरीसृप , पक्षी तथा स्तनधारी में बाँटा गया है । 

( 1 ) वर्ग – मत्स्य – इस वर्ग में जीवों का शरीर धारारेखीय होता है । श्वसन क्लोम द्वारा होता है । ये असमतापी जीव हैं जिनका हृदय द्विकक्षीय होता है । जैसे – विभिन्न प्रकार की मछलियाँ । 

( 2 ) वर्ग – जल – स्थलचर – ये जीव जल एवं स्थल दोनों रहने के लिए अनुकूलित होते हैं । त्वचा चिकनी होती है जिस पर श्लेष्म ग्रन्थियाँ पायी जाती हैं । इनका हृदय कक्षीय होता है । अण्डे देने के लिए जल आवश्यक होता है ।

( 3 ) वर्ग – सरीसृप – इनका शरीर शल्कों द्वारा ढका होता है । इनका हृदय सामान्यत : त्रिकक्षीय ( मगरमच्छ का चार कक्षीय ) होता है । सामान्यतः स्थल पर रहते हैं लेकिन जल में भी रह सकते हैं । किन्तु अण्डे स्थल पर ही देते हैं । उदा . – छिपकली , सर्प , कछुए आदि । 

( 4 ) वर्ग – पक्षी – इनका शरीर परों से ढका होता है । अग्रपाद पंखों में रूपान्तरित होते हैं । हृदय चार कक्षीय होता है । उदा . – विभिन्न पक्षी ; जैसे – कबूतर , मैना आदि । 

( 5 ) वर्ग – स्तनी – शरीर पर बाल पाये जाते हैं । शिशुओं को जन्म देते हैं । इकिड्ना तथा प्लेटिपस अण्डे देते हैं । बाह्य कर्ण होते हैं । नवजात के पोषण हेतु स्तन ग्रन्थियाँ पायी जाती हैं । हृदय चार कक्षीय होता है । उदा . – गाय , बकरी , मनुष्य आदि ।

NCERT Solution Variousinfo

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “NCERT Solution Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment