How To Bypass Samsung Smartphone FRP Lock Without PC in hindi | google account bypass trick in hindi

How To Bypass Samsung Smartphone FRP Lock Without PC | google account bypass trick in Hindi, Samsung Mobile google account bypass FRP Lock कैसे तोड़े।

नमस्कार दोस्तों, Samsung smartphone चलाने वाले लोगों के लिए FRP Lock एक आम समस्या बन जाती है। दरअसल यह समस्या नहीं है यह आपके मोबाइल की सुरक्षा के लिए बनाई गई तकनीक है। परंतु कभी-कभी यह तकनीक हमें ऐसे फंसा देती है जैसे हम अपने फोन के मालिक खुद ही नहीं है। 

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सैमसंग के फोन से एफआरपी लॉक को कैसे हटाए या आप कह सकते हैं कि सैमसंग मोबाइल से गूगल अकाउंट लॉक कैसे हटाए, How to remove FRP lock from smartphone

दरअसल गूगल में ऐसी ढेरों ट्रिक पड़ी हुई हैं और यूट्यूब पर हजारों वीडियो बनाए जा चुके हैं परंतु उनमें से शायद एक भी काम करती हों। 

दोस्तों अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं। तो आइए शुरू करते हैं।

How To Bypass Samsung Smartphone FRP Lock Without PC in hindi | google account bypass trick in hindi

Samsung FRP Lock क्यों लग जाता है?

लॉक तोड़ने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि सैमसंग एफआरपी लॉक क्यों लग जाता है तो हम आपको बता देंगे कि जब आप अपने स्मार्टफोन को फॉर्मेट करने की कोशिश करते हैं तो यह लोग ऑटोमेटेकली अप्लाई हो जाता है। 

अब से ध्यान रखना है कि अपने स्मार्टफोन को फॉर्मेट करने से बचें। या फिर फॉर्मेट करने से पहले , अपना गूगल अकाउंट और उसका पासवर्ड खोज कर रखें तभी जाकर सैमसंग मोबाइल को फॉर्मेट करें। अन्यथा आप फिर से इस समस्या में फस जाएंगे। खैर कोई बात नहीं । आइये जानते हैं । FRP lock कैसे हटायें।

इस आर्टिकल में आगे हम कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं हो सकता है कि इनमें से सभी ट्रिक्स आपके मोबाइल पर काम नहीं करती हो। तो आप एक-एक करके इन ट्रिक्स को ट्राई कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि इनमें से कोई ना कोई ट्रिक्स से आपका स्मार्टफोन खुल जाएगा। मतलब कि एफआरपी लॉक हट जाएगा। तो आइए शुरू करते हैं।
यह ट्रिक्स किन मोबाइल पर काम कर सकती हैं
Samsung Galaxy S10,S20,S30,S31, M11,M21,M31,F41,M51, J2,J260G,A260G, C9 Pro, C7 Pro, Samsung A21s, Note 20 Ultra, A80, A71 Itel 1508, Redmi Mi 5A,6A

See also  Email Kaise Bhejte Hai? - मोबाइल/कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजें सीखें।

Trick 1. Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC (J2 pro and others)

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को चालू कर लें और Lets go! में Arrow -> पर क्लिक करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

उसके बाद किसी भी एक Wi-fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लेना है फिर Next पर क्लिक करना है ।

कुछ देर Loading होने के बाद आपसे Email ID भरने को कहेगा। उसमे कुछ नहीं भरना है।

उसके बाद आपको पूरी तरह Back होकर फिर से Lets go! वाले Interface में आ जाना है।

Home button को 3 बार लगातार दबा कर Talk Back On कर लेना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

(नोट : Talk back on करने से पहले यह जान ले की इसे ऑन करने के बाद मोबाइल फोन दो फिंगर से चलता हैं। और अगर आप से यह नही बनता है तो यूट्यूब पर talk बैक के लिए वीडियो देख लें। Talk back off करने के लिए home बटन को 3 से 4 बार लगातार दबाएँ।)

अब आपका मोबाइल बोलने लगता है। Talk back चालू हो जाने के बाद , मोबाइल स्क्रीन पर L बनाने की कोशिश करनी है। जिससे Talk Back Manu Open हो जाएगा। L बनाने से मेनू न खुले तो बार बार कोशिश करनी है। और L थोड़ा बड़ा पूरी स्क्रीन पर बनाना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

Talk Back Menu Open होने के बाद Talk Back Settings पर जाना है। और यहाँ पर single tap activation on कर लेना है। और एक बार back हो जाना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

फिर menu पर पहुंच जाते हैं। अगर मेनू हट गया है तो फिर से L बनाकर Talk back menu open करना है ।

अब Talk back menu में Text To Speak Settings पर जाना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

यहाँ पर दो विकल्प होते हैं। 1. Samsung Text To Speak engine 2. Google Text To Speak engine

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

Samsung Text To Speak engine के आगे दिए गए Settings आइकॉन पर क्लिक करना है। और इसके बाद setting for Samsung text to speak पर क्लिक करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

अब Samsung TTS settings खुल जाती है। यहाँ पर version और Languages दी होती है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

यहाँ Version Number पर क्लिक करना है। क्लिक नही होने पर बार बार क्लिक करना है। जिससे legal information और terms and conditions खुल जाती है। जिसे एक्सेप्ट करके नीचे दिए Start पर क्लिक करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

Start पर क्लिक करने के बाद Samsung Galaxy app Update करने को कहता है । update में क्लिक करना है। और कुछ समय इंतजार करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

अपडेट होने के बाद यह इनस्टॉल हो जाती हैं।

See also  किसी भी Mobile की Live Location कैसे पता करें।

इनस्टॉल होने के बाद यह आपको Samsung TTS settings पर वापस फेक देता है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

यहाँ पर फिर से Version Number पर क्लिक करना है। क्लिक नही होने पर बार बार क्लिक करना है। और Samsung Galaxy apps ओपन हो जाती है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

Samsung Galaxy apps के search tab पर क्लिक करके Samsung internet browser beta सर्च करना है। और इसे इनस्टॉल कर लेना है।

Samsung internet browser beta इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

और टर्म एंड कंडीशन्स Agree पर क्लिक कर देना है। जिससे browser खुल जाता है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

यहाँ आपको सर्च बार में https://www.variousinfo.co.in/p/samsung-frp.html सर्च करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

इस पेज के ओपन होने के बाद Download बटन पर क्लिक करें।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

यहां बहुत सारी फ़ाइल दी गई हैं आपको Android_6_GAM.apk और FRP_Bypass.apk  दोनों फाइल्स डाऊनलोड कर लेना है। और इनको इनस्टॉल कर लेना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

इनस्टॉल करने के लिए ब्राऊजर में नीचे दायीं (right) की ओर 3 लाइन पर क्लिक करके download फोल्डर पर जाना है और यहाँ से इनको इनस्टॉल कर लेना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC
Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

इनस्टॉल हो जाने के बाद FRP_Bypass.apk को ओपन करना है। यह ओपन होते ही पासवर्ड मांगता है ।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

परंतु इससे हमें कोई मतलब नही है। ऊपर दिए 3 डॉट पर क्लिक करके Browser Sign in पर क्लिक करना है।

अब google sign in के लिए पेज खुल जाता है। यहाँ पर आपको अपना कोई भी जीमेल एकाउंट और पासवर्ड टाईप करके लॉगिन करना है। अगर आपके पास नही है तो किसी दूसरे का ले लें या फिर दूसरे मोबाइल से नया बना लें।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

इस प्रकार google sign in कर लेना है। google sign in हो जाने के बाद यह आपको वापस फेक देता है।

अब आपको पावर की दबाकर फोन को रीस्टार्ट करना है।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

अब फिर से मोबाइल शुरू से चालू हो जाता है यहाँ पहले की ही तरह Lets go! में Arrow -> पर क्लिक करना है।

उसके बाद किसी भी एक Wi-fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लेना है फिर Next पर क्लिक करना है ।

See also  Gmail Account Delete Kaise Kare - स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ।

कुछ देर Loading होने के बाद आपसे Email ID भरने को नही कहेगा। सीधे टाइम और डेट सेट करने के लिए ओपन हो जाएगी।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

अब आगे आप अपना फ़ोन सेटअप कर लीजिए।

Samsung Galaxy mobile FRP Lock Bypass Without PC

इसप्रकार आप सफलता पूर्वक Samsung Mobile google account bypass FRP Lock तोड़े सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह ट्रिक हमने Samsung Galaxy j2pro पर सफलता पूर्वक करी है। और यह बहुत ही कारगर ट्रिक है।

अगर अभी भी आपके फोन की frp lock नही हटा है तो आपको अगली ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए।

Track 2. Samsung Galaxy FRP Lock Bypass Without PC

Write soon…….

Disclaimer- यह अर्टिकल केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है, इस विधि को केवल अपने स्वयं के फोन को अनलॉक करने के लिए प्रयास करें। चोरी फोन पर इस पद्धति का प्रयास न करें, यह एक गंभीर अपराध है, अगर आप चोरी के फोन को अनलॉक करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको जेल भी हो सकती है।(alert-warning)


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment