मोबाइल फोन पर किसी भी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन कैसे ओपन करें ? (Desktop version on mobile phone browser)

मोबाइल फोन पर किसी भी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन कैसे ओपन करें ? (Desktop version on mobile phone browser)

स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार और उपयोग के बीच लोगों की कंप्यूटर से दूरी बढ़ रही है। पहले लोग ऑफिस से जुड़ा काम हो या अन्य कोई काम करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते थे।

स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार और उपयोग के बीच लोगों की कंप्यूटर से दूरी बढ़ रही है। पहले लोग ऑफिस से जुड़ा काम हो या अन्य कोई काम करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते थे। लेकिन फोन में ई-मेल, फेसबुक और ट्वीटर समेत तमाम सुविधाएं मिलने से लोगों की कंप्यूटर या डेस्कटॉप से दूरी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप मोबाइल में कोई वेबसाइट ओपन करते हैं और संबंधित वेबसाइट का डेस्कटॉप लुक मोबाइल में नहीं देख पा रहे तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किसी भी वेबसाइट के डेस्कटॉप लुक को कैसे देख सकते हैं।

जब आप डेस्कटॉप पर कोई वेबसाइट ओपन करने के बाद मोबाइल में इसी वेबसाइट को देखते हैं तो आपको लुक में काफी अंतर दिखाई देता है। दरअसल दोनों वेबसाइट के इंटरफेस में काफी अंतर रहता है। ऐसे मामले में अधिकतर यूजर्स के साथ ऐसा होता है कि वे डेस्कटॉप वर्जन के फेमलियर होते हैं और मोबाइल पर वे अनकम्फर्ट फील करते हैं।

Mobile में ऐसे देखें डेस्कटॉप वेबसाइट

सबसे पहले मोबाइल में दिए गए क्रोम ब्राउजर के ऐप को ओपन करें। अब क्रोम के एड्रेज बार में वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें। उदाहरण के लिए यदि आप Variousinfo (https://www.variousinfo.co.in) ओपन करते हैं यहां पहली बार में आपको वेबसाइट का मोबाइल वर्जन दिखाई देगा।

यहां आपको एड्रेस बार के साथ ही तीन डॉट (3 बिंदु) दिखाई देंगे। अब यदि आप हमारी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन देखना चाहते हैं तो इन डॉट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको न्यू टैब, बुक मार्क और रिक्वेस्ट डेस्कटॉप साइट समेत तमाम वर्जन दिखाई देंगे।

See also  फोन में 4G इंटरनेट तेज नहीं चल रहा है तो सेटिंग में बदलाव करके तेज करें Internet Speed

अब आप रिक्वेस्ट डेस्कटॉप साइट के सामने दिए गए चेक बॉक्स में क्लिक कर दें। यहां क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन मिल जाएगा। यहां पर आप डेस्कटॉप वर्जन को अच्छे से देख पाएंगे। इस तरह आप किसी भी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन अपने मोबाइल में आराम से देख सकते हैं।

Leave a Comment