कौन कौन चुपचाप आपकी Whatsapp DP को देख रहा है। ऐसे देखे उनके नाम। tricks in hindi

अगर आप यह नहीं जानते हैं कि आपकी Contact List में कौन आपका Whatsapp डीपी देखता है। तो यहां हम आपको उस खास तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि व्हाट्सएप में कौन व्यक्ति चुपचाप आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल तस्वीर (whatsapp dp) देखता है। बांकी अर्टिकल्स की तरह यह जानना भी कितना मजेदार होगा। तो आइए शुरू करते हैं।

वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। जैसा कि आप जानते हैं वॉट्सऐप पर अपनी पहचान के लिए डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाई जाती है। परंतु आप यह नहीं जानते होंगे  कि आपके Contact List में मौजूद कौन-कौन आपकी डीपी (DP) देखता है। यहां हम आपको उस गजब के तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि वाट्सऐप (WhatsApp) में कौन सा व्यक्ति चुपचाप आपकी वाट्सऐप पिक्चर ( whatsapp dp )को देखता है। इस ट्रिक से आप उस व्यक्ति का नाम और नंबर भी देख सकते है।

कई बार आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि आपकी व्हाट्सएप डीपी पर कौन-कौन नजर रखता है। परंतु अपने ज्यादा ध्यान नहीं दिया होगा। वैसे कहें तो आपकी संपर्क सूची (Contact list) में Save व्यक्तियों पर आपको भरोसा होगा, लेकिन आपकी संपर्क सूची के अलावा भी कोई अन्य व्यक्ति आपकी डीपी देख रहा है तो आप इस ट्रिक के जरिए उसका पता लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

See also  बिना असली नंबर बताएं किसी को भी मैसेज या कॉल कैसे करें [message or call anyone without revealing the real number]

TABLE OF CONTENTS(TOC)

व्हाट्सएप डीपी चोर के बारे में कैसे पता करें

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने। आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है। Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise jane, dp kaun kaun dekhta h kaise pta kare, whats tracker app download.

आपकी व्हाट्सएप डीपी कौन-कौन देख रहा है, इसकी पहचान के लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा। ऐसे कहें तो गूगल पर ऐसे बहुत से ऐप्प भरे पड़े हैं जो दवा करते हैं कि आपको यह बताएंगे कि कौन कौन आपकी व्हाट्सएप डीपी देखता है। परंतु हम यहाँ आपको एक खास ऐप्प के बारे में बता रहे हैं। यहां पर आपको WhatsApp- Who Viewed Me या Whats Tracker ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप्प को डाऊनलोड करने के बाद आपको 1mobile market ऐप भी डाउनलोड करना होगा और यह डाउनलोड करना इसलिए जरूरी है क्योंकि Who Viewed Me ऐप बिना 1mobile market ऐप के डाउनलोड नहीं होगा और न ही कुछ डेटा दिखायेगा। जब एक बार WhatsApp- Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाएगी तो उसके बाद आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो कि आपकी वाट्सऐप प्रोफाइल फोटो तो देखते हैं, और उनको इस बात का पता भी नहीं लगता है।

Whats tracker app कैसे इस्तेमाल करें।

चूंकि ऐप की मदद से आप एक तरह से जासूसी कर रहे होते हैं, इसलिए यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। आपको इस ऐप का apk फाइल डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल करना होगा। सबसे पहले स्मार्टफोन में किसी ब्राउजर पर ऐप का नाम सर्च करें और इसका apk फाइल डाउनलोड कर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। अब ऐप की स्क्रीन पर बीच में दिख रहे स्कैन बटन पर आपको टैप करना होगा। इसके बाद ऐप आपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को स्कैन करेगा।

यह ऐप्प प्ले स्टोर पर नहीं है।

यह ऐप आपको बता देगा कि आज किन लोगों ने आपका वॉट्सऐप प्रोफाइल चेक किया है। इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है और यह ऐप फिलहाल केवल ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर ही उपलब्ध है। ऐसे कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं लेकिन उन्हें भी प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसकी मदद से आप उन लोगों को मेसेज करके चौंका भी सकते हैं, जिन्होंने आपका प्रोफाइल चेक किया है।

WhatsApp- Who Viewed Me या Whats Tracker App कैसे Download करें

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करने होगा WhatsApp- Who Viewed Me या Whats Tracker App Download । 
Step 2. इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आ जायेंगे। बस आपको सही विकल्प का चयन करना है। 
व्हाट्सएप्प प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने। आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है। Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise jane, dp kaun kaun dekhta h kaise pta kare, whats tracker app download.
Step 3. ऐप्प इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी पड़ती है। जब तक कि यह आपके कांटेक्ट लिस्ट को स्कैन नही कर लेता। 
Step 4. स्कैन पूरा होने के बाद यह ऐप्प आपको देखा देता है कि आज आपकी व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल किस किस ने देखी है। साथ में उसका नाम और नम्बर भी दिखाता है।

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने। आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है। Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise jane, dp kaun kaun dekhta h kaise pta kare, whats tracker app download.

इस एप्प को इनस्टॉल करने से पहले अवश्य पढ़ लें।

अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले, आपको इसे पूरी तरह से सत्यापित करना चाहिए। वर्तमान में, यह आपके लिए कितना सुरक्षित है या नहीं, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। आप चाहें तो इस एप को अपनी मर्जी से डाउनलोड कर ट्रिक आजमा सकते हैं।(alert-warning)

इस ऐप के जरिए आप उन लोगों की लिस्ट देख सकते हैं, जिन्होंने आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो देखी है। इस दौरान सिर्फ बीते 24 घंटे के अंदर आपकी प्रोफाइल पिक देखने वाले लोगों की ही जानकारी मिलेगी। इस ऐप के जरिए आपको संपर्क कैटेगरी दिखेगी, जहां पर आपको वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो को चुप-चाप देखने वालों की जानकारी भी मिलेगी। यह जानने में काफी रोचक है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment