नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में कम्प्यूटर का उपयोग निबंध [ Essay of Computer uses In Hindi ] Usse Of Computer in hindi [ कंप्यूटर के उपयोग हिंदी में ] लिखेंगे, इस आर्टिकल में शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer in education), वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer in scientific research), रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में कंप्यूटर के उपयोग ( Use of computers in railway and aircraft reservation), बैकिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of banking), चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग ( Use of computer in medical science ), रक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के उपयोग (Use of computers in the field of defense), प्रकाशन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of publishing), व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer in business field), संचार के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of communication), प्रशासन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Use of computers in the field of administration), मनोरंजन में कंप्यूटर का प्रयोग ( Use of computer in entertainment), खेल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Use of computer in the field of sports), मौसम विभाग के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the area of Meteorological Department) के बारे में बतायेंगें.
वर्तमान समय में कंप्यूटर ने बहुत अधिक विकास कर लिया है और यह लगातार अपने चरम विकास की ओर बढ़ता ही जा रहा है । आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर ने अपनी जगह बना ली है। और यह निराश भी नहीं करता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर के उपयोग निबंध हिंदी में [ Uses Of Computer In Hindi] के बारे में बताएंगे।
1. शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग Use of computer in education
शिक्षा के क्षेत्र में जब से कंप्यूटर आया है तब से शिक्षा का स्तर बढ़ गया है| शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के आ जाने से बहुत सारे students घर बैठे किसी भी चीज की जानकारी आसानी से इन्टरनेट के द्वारा ले सकते हैं ।
- ढेर सारी जानकारियां घर बैठे हासिल कर लेते हैं।
- सही information पाने के चैलेंज को भी पूरा कर लेते है।
- किसी भी प्रकार की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट कंप्यूटर के द्वारा बनाना बहुत ही आसान हो गया है।
- digital learning के माध्यम से किसी भी प्रकार के कोर्स online घर बैठे कर सकते हैं।
2. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer in scientific research)
आज के दिन में विज्ञानं के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत ही बड़ा महत्व हो चूका है| विज्ञानं और अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर की एक बहुत ही अहम भूमिका होती है,
- scientist (वैज्ञानिक) अपने तरह तरह के प्रयोगों के लिए computer का उपयोग करते हैं।
- कंप्यूटर के द्वारा किसी भी चीज के बारे में रिसर्च करने में आसानी होती है।
- कंप्यूटर के द्वारा Scientist और Researchers पुरे दुनिया में किसी भी चीज के ऊपर बहुत ही आसानी से research कर सकते हैं|
- वैज्ञानिक एक दुसरे से communication करने के लिए computer का उपयोग करते हैं|
3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में कंप्यूटर के उपयोग ( Use of computers in railway and aircraft reservation)
अब यह सभी के लिए आम बात है कि सभी लोग रेलवे और वायुयान की यात्रा के लिए टिकट कटवाते है । परंतु जब से कंप्यूटर का प्रचलन बढ़ गया है सुविधाएँ भी बदल गई है।
- रेलवे में ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं।
- इसीप्रकार वायुयान के लिए भी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
- यात्रा के लिए गाड़ी की समय सारणी देखना अब चुटकियों का खेल हो गया है।
4. बैकिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of banking)
बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने customer का record रखने के लिए किया जाता है| तरह तरह के बैंकिंग रिकॉर्ड रखने के लिए तरह तरह के computer का इस्तेमाल किया जाता है जैसे transaction का record रखने के लिए, cheque book प्रदान करने के लिये आदि।
- अधिकांश बैंक अपने customer को online सुविधा प्रदान करने लगे हैं ।
- customer घर बैठे banking से सम्बंधित सरे काम निबटा सकते है।
- सभी बैंक में कस्टमर के कामो (बैंकिंग से सम्बंधित) के लिए कंप्यूटर लगाये जाते हैं जिससे सभी कस्टमर के काम को perform किया जा सकता है।
5. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग ( Use of computer in medical science )
अस्पतालों के लिए कंप्यूटर एक चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि किसी भी प्रकार के रोगी का इलाज कंप्यूटर के द्वारा जल्द से जल्द संभव हो पाता है। आजकल सभी मेडिकल information को digitized कर दिया गया है ताकि किसी भी रोगी का रिकॉर्ड जल्द से जल्द create किया जा सके और साथ ही साथ उस record को हमें सभी जगह पर store करके रखने की जरुरत ना पड़े|
- रोगी का रिकॉर्ड एक जगह पर स्टोर हो जाता है तो फिर कभी भी उस रोगी का रिकॉर्ड सर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगता ।
- आजकल तरह तरह के जाँच कंप्यूटर के द्वारा किये जाते हैं जो की बिना कंप्यूटर के संभव नहीं था।
6. रक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के उपयोग (Use of computers in the field of defense)
Defence (रक्षा) के क्षेत्र में शुरू से ही computer का इस्तेमाल किया जाता है। पहला नेटवर्क defence के द्वारा ही तैयार किया गया था जिसके द्वारा संचार किया जा सकता था। Defence के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल तरह तरह के कामो के लिए किया जाता है जैसे –
- मिशन तैयार करने के लिए,
- कौन सा मिसाइल हमला हो रहा है उसकी जानकारी पाने के लिए, एक दुसरे से communication करने के लिए
- future plan तैयार करने के लिए इत्यादि|
- कंप्यूटर के द्वारा बड़े बड़े मिसाइल परिक्षण किये जाते हैं
- आजकल तो कंप्यूटर के द्वारा परमाणु बम का परिक्षण होता है।
- कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने दुश्मन को track करने के लिए और उन पर निशाना बनाने के लिए भी किया जाता है|
7 . प्रकाशन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of publishing)
जब से कंप्यूटर आया है प्रकाशन के क्षेत्र में तीव्र गति आयी है। पहले के समय में यह इतना आसान नहीं हुआ करता था। अब प्रकाशन को कंप्यूटर ने बहुत ही आसान बना दिया है।
- रोजमर्रा के न्यूज पेपर प्रिंटिंग में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।
- सभी प्रकार की किताबें छापने में भी अब कम्प्यूटर का प्रयोग होने लगा है।
- मैगज़ीन, कविता, कहानी और साथ ही करंट अफेयर्स के लिए मटेरियल भी अब कम्प्यूटर से ही तैयार किये जाते हैं।
8. व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computer in business field)
वर्तमान समय दिन में computer का उपयोग व्यवसाय में बढ़ चढ़ के होने लगा है। आजकल business को advertise करने के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट का होना बहुत ही जरुरी है Business में तेजी लाने के लिए कंप्यूटर बहुत ही अच्छा साधन बन चूका है| लगभग सभी प्रकार के व्यवसाय (business) में computer का उपयोग होता है और सभी business में अलग अलग कामो के लिए computer का उपयोग किया जाता है जैसे
- computerized bill बनाने के लिए,
- store में रखे गए सामानों के list तैयार करने के लिए इत्यादी|
- कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से हम अपने business को पुरे world तक पहुंचा सकते हैं।
- कंप्यूटर के द्वारा हम अपने business को cashless बना सकते हैं जिससे ग्राहक online payment कर सकता है।
- कंप्यूटर और इन्टरनेट के द्वारा हम अपने business को पुरे world में विज्ञापन दिखा सकते हैं।
9. संचार के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the field of communication)
संचार एक ऐसा तरीका है जिससे हम दुनिया के किसी भी साथी के साथ संदेश, ज्ञान, चित्र, भाषण, पाठ, ऑडियो, वीडियो साझा कर सकते हैं। यह कंप्यूटर के साथ संभव हो गया। इसके कुछ उदाहरण हैं,
- Chatting
- Share
- Video-conferencing
10. प्रशासन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Use of computers in the field of administration)
प्रशासन में सरकारी कामों के लिए सभी department में कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है, कंप्यूटर के इस्तेमाल के द्वारा सभी कामों को जल्दी और बड़े आसानी से perform कराया जा सकता है।
traffic system को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे traffic control करना बहुत ही आसान हो जाता है|
- आज के दिन में सभी Government office में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है जैसे
- रेलवे डिपार्टमेंट में टिकट बुक करने के लिए,
- पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने के लिए,
- ट्रैफिक सिग्नल को कण्ट्रोल करने के लिए इत्यादि|
11. मनोरंजन में कंप्यूटर का प्रयोग ( Use of computer in entertainment)
कम्प्यूटर का मनोरंजन के क्षेत्र में भी बहुत उपयोग किया जा रहा है। कम्प्यूटर पर मनोरंजन के लिए खेल खेले जाते हैं। इनमें बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है, फिल्मों में कम्प्यूटर द्वारा एडीटिंग (Editing) की जाती है। संगीत में इसका उपयोग रिकॉर्डिंग (Recording) में तथा धुनें तैयार करने में किया जाता है।
12. खेल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Use of computer in the field of sports)
खेल कूद में भी हमें विभिन्न प्रकार के information रखने की आवश्यकता पड़ती है और यदि कंप्यूटर के द्वारा इनफार्मेशन को रिकॉर्ड किया जाये तो इससे खेल कूद के संचालन में तेजी लाया जा सकता है और खेलकूद के सारे डाटा को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही आसानी से भेजा जा सकता है।
- खेलकूद में हमे तरह तरह के इनफार्मेशन को रिकॉर्ड करने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग करते है जैसे –
- खिलाडी का रिकॉर्ड यानि की खिलाडी का इनफार्मेशन, scoreboard, खेलकूद का movement इत्यादि।
- कंप्यूटर के द्वारा खेलकूद का movements record करने का हमें एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है की जब भी हम चाहे उस खेलकूद के पुरे movement को दोबारा से देख सकते हैं।
13. मौसम विभाग के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Use of computers in the area of Meteorological Department)
- मौसम विभाग में मौसम के बारे में पता लगाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है, इससे कई सारे फायदे होते हैं जैसे की हमें मौसम के बारे में पहले पता लग जाता है और उसके बाद हम मौसम के हिसाब से अपना routine बनाते हैं की आज क्या करना है, कब करना है, कहाँ पर काम करना है इत्यादी।
- कंप्यूटर के द्वारा मौसम की जानकारी पहले मिल जाने से किसानो को बहुत ही सुविधा होती है जैसे कब कौन सा फसल लगाना अच्छा होगा, आज मौसम कैसा रहेगा।
अभी भी अधिकांश किसानो तक मौसम विभाग की जानकारी नहीं पहुँच पाती है और इस वजह से ढेर सारे किसानो के फसल बर्बाद हो जाते हैं, किसी के फसल पानी के ना होने से बर्बाद होते हैं तो किसी के फसल ज्यादा पानी हो जाने से बर्बाद हो जाते हैं।
मौसम विभाग मौसम की पूर्व चेतावनी देता है और वह इसमे कंप्यूटर की ही मदद लेता है।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !