Pandit S N Shukla University Shahdol से Private Courses कैसे करें।

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल से प्राइवेट कोर्स करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीटीएसएनएस यूनिवर्सिटी शहडोल से कौन कौन से प्राइवेट कोर्स कराए जाते हैं। और इनके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराना होता है तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं।

Pandit S N Shukla University Shahdol से Private Courses कैसे करें।

Pt S N shukla university shahdol Private Course List 

पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल के द्वारा बीएससी, बीए, बीकॉम, एम. कॉम, एम.ए कोर्स प्राइवेट रुप से संचालित किए जाते हैं। आगे हमने पूरी लिस्ट दी है। आप यहां पढ़ सकते हैं और अपने अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं ।

  • B.Sc. 
  • B.Com 
  • B.A. 
  • M.A. ECONOMICS 
  • M.A. HINDI 
  • M.A. SOCIOLOGY 
  • M.A. GEOGRAPHY 
  • M.A. POLITICAL 
  • M.A. HISTORY
  • M.A. SANSKRIT 
  • M.A. ENGLISH
  • M.COM
आगे हम बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से आप इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्राइवेट छात्र के रूप में आसानी से पूरी कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

Pandit Sambhunath Shukla University Private Course Process 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्राइवेट विद्यार्थियों को कॉलेज से जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती है। इसके पीछे यह कारण होता है कि उन्हें पता ही नहीं होता कि जानकारी कहां से लेनी है। इसीलिए हमने यह पोस्ट लिखी है और सही जानकारी देने की कोशिश की है। 

See also  डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 | RMLNLU Admission 2021

यदि आप प्राइवेट छात्र के रूप में पंडित संभूनाथ विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करना चाहते हैं तो यहां आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आपको नहीं जीतेगा चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। इसके बाद आप समझ जाएंगे कि प्राइवेट छात्र के रूप में पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल से आप कोई भी कोर्स कैसे कर पाएंगे।

Step 1. Enrollment Form Filling

सबसे पहले आपको पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने कोर्स का इनरोलमेंट कराना होता है। इसके बाद इनरोलमेंट फॉर्म की प्रिंट को कॉलेज या विश्वविद्यालय के पास जमा करना होता है। इसके कुछ दिनों बाद आपको इनरोलमेंट नंबर प्रदान कर दिया जाता है। यह मैसेज के माध्यम से प्राप्त होता है। 

Step 2. Examination Form Filling

इनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जामिनेशन की डेट यूनिवर्सिटी के माध्यम से जारी की जाती है। यह ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रकाशित होती है। इसमें विधिवत डेट जारी की जाती है। जिनके रहते आप एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। 

एग्जाम फॉर्म भरने के लिए पूर्व में कराए इनरोलमेंट नंबर का उपयोग करना होता है। यदि आप में एडमिट नहीं कराया है। तो आप एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाएंगे। 

एग्जाम फॉर्म भरने के बाद प्राप्त प्रिंट को यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है। एग्जाम फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है और यह लगभग एग्जाम फॉर्म भरने के 1 महीने से 2 महीने के भीतर किया जाता है। 

एग्जाम होने के बाद लगभग 40 से 45 दिनों में यूनिवर्सिटी अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करती है।

See also  MP Online Admission 2021-22 Under Graduation And Post Graduation | Registration से एडमिशन पूरा होने तक की प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न उत्तर

अन्य जानकारी

दोस्तों इनरोलमेंट फॉर्म भरने से लेकर एग्जाम होने तक और रिजल्ट आने तक पूरी जानकारी हमें आपको दे दी है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ जानकारी शेष रह गई है। जो आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है। जैसे इनरोलमेंट फीस कितनी होती है ? और एग्जाम फीस कितनी होती है? तो आइए जानते हैं।

दोस्तों प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए इनरोलमेंट फॉर्म और एग्जाम फॉर्म निकलने से पहले नोटिस जारी किया जाता है। जिसने फीस का जिक्र किया जाता है। आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं।

सामान्य जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स के लिए इनरोलमेंट फीस लगभग ₹500 के आसपास होती है। और एग्जाम फॉर्म फीस की बात करें। तो यह नियमित छात्रों से 200 से ₹300 अधिक होती है। जो कि लगभग ग्रेजुएशन के लिए 2500 और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी 2000 से लेकर 2500 के आसपास होती है। 

दोस्तों हम आपको बता दें कि फीस से संबंधित यह जानकारी सटीक नहीं है। अगर आप सटीक जानकारी लेना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptsnsuniversity.ac.in पर जाकर इनरोलमेंट फॉर्म और एग्जाम फॉर्म का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
Pandit sn Shukla university shahdol की official website: ptsnsuniversity.ac.in
Enrollment Form 2021 Notification Direct Link: Click here
Exam Form 2021 Notification Direct Link: Click hereClick here

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

topics covered: Private Courses from shahdol, Private BA from shahdol university, Private b.sc from shahdol,
Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment