Medical और Computer Technology के क्षेत्र में PDA एक बहुत जाना माना शब्द है। इस पोस्ट में हम आपको 'PDA Full Form in Medical और PDA Full Form in Computer' के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आप मेडिकल के क्षेत्र में पीडीए की फुल फॉर्म क्या होती है और कम्प्युटर में PDA की फुल फॉर्म क्या होती है ? के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। तो आइए जानते हैं
Table of Content (TOC)
अक्सर लोगो को पीडीए की फुल फॉर्म क्या होती है ? के बारे में गलतफहमी होती है। कुछ लोग मेडिकल के क्षेत्र में PDA की फुल फॉर्म जबकि कुछ लोग कम्प्युटर पीडीए की फुल फॉर्म के बारे में जानते है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको दोनों की फुल फॉर्म बताएंगे जिससे आपको 'PDA Full Form in Hindi' को लेकर किसी भी प्रकार का doubt न रहे ।
PDA Full in Computer [ कम्प्युटर के क्षेत्र में PDA का Full Form क्या है ? ]
- Computer Technology के क्षेत्र में PDA की Full Form होती है, Personal digital assistant.
- Personal Digital Assistant को निजी डिजिटल सहायक भी कहते है।
PDA एक हैंडहेल्ड पीसी के रूप में भी जाना जाता है, जो एक विविध मोबाइल डिवाइस के रूप में होता है जो कि एक निजी सूचना प्रबंधक के रूप में कार्य करता है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास ऐसा डिवाइस है जिसमें PDA है तो वह Personal digital assistant का इस्तेमाल कर सकता है।
पहले के समय में कुछ कंपनी के द्वारा ऐसे डिवाइस लाये गये थे जो आकार में मोबाइल डिवाइस जैसे थे लेकिन उनमें PDA का सपोर्ट होता था। इन डिवाइस में कीबोर्ड नहीं होता था केवल टच स्क्रीन होती थी।
टच स्क्रीन का इस्तेमाल करके यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल करना,म्यूजिक सुनना,कैलेंडर, नोट बनाना आदि कार्य कर सकता था। लेकिन अब वर्तमान में पीडीए डिवाइस की जगह Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Mobile Devices ने ले ली है। आजकल के आधुनिक Smartphone में पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट का सपोर्ट होता है।
- आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Apple Iphones में Siri नाम का एक Virtual Assistant होता है जो PDA का ही रूप है।
- इसी प्रकार Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी आधुनिक Smartphones में Google Assistant एक पीडीए के रूप में कार्य करता है। और आपने Google assistant का इस्तेमाल अवश्य ही किया होगा।
वर्तमान की आधुनिक PDA System में इंटरनेट से जुड़ने की क्षमता होती है। एक पीडीए में एक टच स्क्रीन दिखाई देती है, और साथ ही वेब ब्राउज़र भी होता है। पीडीए के द्वारा ऑडियो भी सुना जा सकता है। मतलब की पीडीए को एक पोर्टेबल मीडिया प्लेयर के रूप में भी उपयोग किया जा सकता हैं, सिर्फ यही नहीं आप इसका इस्तेमाल करके कॉल भी कर सकते है। अधिकांश पीडीए वाई-फाई या वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट, इंट्रानेट या एक्स्ट्रानेट से जुड़ते हैं।
PDA Full Form in Medical Terms [ Medical के क्षेत्र में पीडीए का फुल फॉर्म क्या है ]
- Medical Terms में PDA की Full Form - Patent ductus arteriosus होती है।
- मेडिकल के क्षेत्र में पीडीए को पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस भी कहते है। और यह इसका हिंदी अर्थ है।
पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस (पीडीए) एक ऐसी स्थिति है जिसमें डक्टस आर्टेरियोसस बंद नहीं होता है। डक्टस आर्टेरियोसस एक रक्त वाहिका होती है जो रक्त को जन्म से पहले शिशु के फेफड़ों के आसपास लेकर आती है। शिशु के जन्म के तुरंत बाद उसके फेफड़े हवा से भर जाते हैं, इसके बाद डक्टस आर्टेरियोस की जरूरत नहीं होती है और यह अक्सर जन्म के बाद कुछ दिनों में बंद हो जाती है। लेकिन यदि डक्टस आर्टेरियोस बंद नहीं होता है तो इसे Patent ductus arteriosus ( PDA ) की स्थिति के नाम से जाना जाता है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको Medical Term में PDA का Full Form क्या है और Computer Technology में PDA का Full Form क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।
If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you