रानी की बात | अकबर बीरबल की कहानी [ Rani Ki Bat Kahani ]

रानी की बात | अकबर बीरबल की कहानी [ Rani Ki Bat Kahani ] 

एक बार बादशाह अकबर रानी के आगे बीरबल की चतुराई की प्रशंसा कर रहे थे । रानी बोली – महाराज , बीरबल कितना ही चतुर सही पर मुझसे अवश्य हार जाएगा । 

महाराज अकबर ने कहा – ठीक है । परीक्षा कर लेते हैं । दूसरे दिन दरबार उठने के बाद बादशाह ने बीरबल को महल में बुलवा लिया । 

रानी ने बीरबल के लिए सुगन्धित शर्बत और मिठाई लाने का आदेश दिया । दासी के जाते ही रानी गिनती गिनने लगी । एक से दस गिनती गिनकर बोली – अब शर्बत गिलास में तथा मिठाई और फल तश्तरी में रख लिये हैं । सचमुच दासी सब सामान लिए मौजूद थी । 

रानी बोली – बीरबल देखो हमारा कितना नपा – तुला अन्दाज है । कल हम तुम्हारे यहां दावत खाने आएंगे । 

बीरबल ने सोचा – रानी स्वयं दावत पर आने को कह रही हैं । जरूर कुछ दाल में काला है । फिर वह सारी बात समझ गया । 

बादशाह ने रानी से कहा आप तो बीरबल की परीक्षा लेने के लिए कह रही थीं ली क्यों नहीं ? रानी बोली – कल बताऊंगी ।

अगले दिन बादशाह और उनकी पली बीरबल के घर पहुंचे । थोड़ी देर के बाद उसने सेवकों को खाना लगाने का आदेश दिया । 

रानी बोली – बीरबल , क्या तुम हमारी तरह गिनकर बता सकते हो , खाना कितनी देर में आ जाएगा ? 

See also  विक्रम - बैताल की कहानियाँ [Vikram Betaal Hindi Kahaani – Story 10]

वह बोला – रानी जी , आपके सामने मैं बोलना अच्छा नहीं समझता । आप गिनिए , जब आप रुकेंगी , तभी खाना हाजिर हो जाएगा । रानी के गिनती खत्म करते ही खाना आ गया । 

बादशाह बोले – रानी जी , बीरबल आपकी बात भांप गया । आप शर्त हार गई । तभी बीरबल बोला – जीत रानी जी की हुई है , खाना तो इन्हीं के गिनने से आया । यह सुन , रानी ने कहा – बीरबल , तुम सचमुच दरबार के रत्न हो । हमें हराया भी तो जिताकर ।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment