मोबाइल से दस्तावेज स्कैन कैसे करें – mobile se documens scan kaise karen

किसी दस्तावेज को मोबाइल से स्कैन करने के लिए कई प्रकार की मोबाइल एप्पलीकेशन होती हैं ।

जिनमें से एक है Cam scanner , और आज हम इसी की मदद से डॉक्यूमेंस स्कैन करना सीखेंगे ।

 अगर आपके मोबाइल फोन में यह ऐप्प नही है तो अभी डाउनलोड कर लें ।

 Cam Scanner एप्प आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार दिखाई देता है ।




 अब इस ओपन करते हैं । यह फोटो , मीडिया और फाइल्स के लिए अनुमति माँग रहा है तो इसे Alow कर देते हैं ।

अब start scanning पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं ।


अब मोबाइल फोन का कैमरा ओपेन हो जाता है । जो कुछ इस प्रकार दिखाई देता है

इस कट बटन पर क्लिक करके अपने दस्तावेज को तैयार कर लेते है ।
इसके लिए दस्तावेज को अच्छी तरह मोबाइल कैमरे के सामने रखते हैं । जो कुछ इस प्रकार हो सकता है 

और अब कैमरा बटन पर क्लिक कर देते हैं । 
अब अपने डॉक्यूमेंस या दस्तावेज के हिसाब से लाइन को आगे पीछे, ऊपर नीचे कर लेते है और Next पर क्लिक कर देते हैं । 


अब Save बटन पर क्लिक करें ,

अब फिर Share बटन दबाकर आगे बढ़ते हैं ।

अब यहां Image पर क्लिक करते हैं।

यहां के बाद Save To Gallery पर क्लिक कर देते हैं । आप अपने हिसाब से अन्य स्थान पर भी Save कर सकते हैं ।


आशा है आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी और आपको अब डॉक्यूमेंट स्कैन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं ।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment