भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के 12 बेहतरीन तरीके 2021 ( बिना निवेश किए )

मैं आपको Exact तरीके बता सकता हूं जो ऑनलाइन पैसा कमाने ( Make money online) के लिए उपयोग किये जा सकते हैं।  Basics of writing, content marketing और website building सीखने में लगभग 6 महीने लगते हैं और यह आपके Interest पर भी Dependent करता है आप इससे भी जल्दी Learn सकते हैं। Learning की Period के दौरान, Earning zero या ना के बराबर ही होती है।

Table of Contents

Ways to Make Money Online in India 2020, भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के 12 बेहतरीन तरीके 2021 (बिना घोटाले के, बिना निवेश किए) | earn money online in india


अगर आप Magic ढूंढ रहे हैं तो आप गलत जगह पर हैं। यहाँ आपको कोई Magic नही बताया है । आपको पूरी Hard Work और Diligence से ही Make money online कर सकते हैं।

वास्तविकता यह है कि Internet आपको Immediate पैसा नहीं दे सकता है लेकिन आप Internet से धीरे धीरे से Long Term पैसे कमा सकते हैं।  आपके लिए सुझाव है कि Data Entry Job Provider ज्यादातर Scam होते हैं। तो अपना Time और Money Waste न करें।

Crime और Scams को छोड़कर Make Money का कोई Quick Way नहीं है। और मेरी माने तो इन दोनों से दूर रहें।

यदि आपको पैसे की Immediate आवश्यकता हैं, तो Personal Loan प्राप्त करें और जितनी जल्दी हो सके Debt Payment करने के लिए Hard Work करें।

आप Online Lots Of Money Earn कर सकते हैं, यदि आप में एक नया हुनर ​​सीखने का जुनून है । (like content writing, SEO, designing, video editing)

आप एक अच्छा Blog शुरू करके Money Earning कर सकते हैं और अपने Smart Work के आधार पर 6-8 महीनों में कुछ Earn Money Online की उम्मीद कर सकते हैं।

यदि आप अभी भी पढ़ रहे हैं, तो क्या आप Online Earning करने के लिए Hard Work करने के Desirous हैं, ऐसा प्रतीत होता है । अच्छा तो फिर चलिए जानते हैं कुछ Better Ways जिन पर लगन से मेहनत करने पर अच्छा Money Earn किया जा सकता है।


ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीके – 12 Best Ways to Make Money Online

वैसे कहे तो Online Money Earning के कई तरीके हैं पर आज हम केवल उन तरीकों पर बात करेंगे जिन पर यदि Hard Work किया जाए तो वाकई बहुत अच्छी Earning की जा सकती है।

फ्रीलांसर बनकर पैसा कमाए- Earn money by becoming a freelancer

अगर आप एक अच्छे Programmer, Designer या Marketer हैं तो आपको बहुत सारी Paid Jobs मिल सकती हैं।  बस आपको Patience रखने और Keep learning more की आवश्यकता है। जितना अधिक आप सीखेंगे उतनी ही अच्छी Job आपको मिलेगी ।

एक अच्छा Freelancer बनने के लिए आपके पास दो Skills होना बहुत आवश्यक होता है। 

एक आपका मुख्य Skill है, और दूसरा Skill Marketing है।  

यदि आप एक अच्छे Marketer नहीं हैं, तो अपनी Profile बनाने के लिए किसी Experienced Marketer की मदद लें।  Client पाने के लिए आपके पास Excellent Communication Skills होनी चाहिए। तभी आप एक Successful Freelancer बन सकते हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग सीखकर पैसा कमाए – Earn money online by learning stock trading

आपको Freelance में काम शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार से पैसे की आवश्यकता नहीं होती है ।

लेकिन आपको Stock Trader के रूप में अपना Career शुरू करने के लिए थोड़े पैसे की आवश्यकता होती है।

यदि आप जानते हैं कि सही Stock कैसे उठाया जाए। तो आप Stock Trading करके ऑनलाइन पैसा कमा ( Make money online ) सकते हैं ।

मैं आपको यह बता दूँ कि यदि आप को अच्छी Knowledge नही है तो आप Stock Trading में पैसा खो भी सकते हैं इसलिए कम पैसे के साथ शुरुआत करें और Stock Trading की मूल बातें सीखने में अधिक समय लगाएं। 

फिर आप Stock Trading से अच्छा पैसा कमाने में भी कामियाब हो सकते हैं बसर्ते आपको Stock Trading का अच्छा Knowledge हो।

एक अच्छे सलाहकार बनकर पैसा कमाए – Earn money by becoming a good consultant

आप अपनी Advice और knowledge कई लोगों को देकर भी Money Earning कर सकते हैं। आज Career सम्बन्धित जानकारियों के सिलसिले में बात करते हैं एक ऐसे Career की जो India में अभी अपने शुरूआती Stage में हैं और Future में इसके Growth और trending की बहुत ज्यादा सम्भावना है. आज Career के Field में हमारे Youth के पास Choices की कमी नहीं है।

नई Technology ने Jobs के लिए नए-नए द्वार खोल दिए हैं. ऐसी हीं एक New job के बारे में हम आज बात करेंगे जिसका नाम है ‘Consultant’.तो आइए आज हम जानते हैं कि कंसल्टेंट कैसे बने? (How to become a consultant) . 

Consultant बनने के लिए क्या है Eligibility, Selection Process.

जैसा कि नाम से जाहिर है कि consultant, Efficiency बढाने के लिए Works करते हैं. बड़ी बड़ी Companies, Organizations और Government units के लिए Management consultant अपने Skill तथा wisdom से यह काम किया करते हैं, जिससे ये Organization अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें. 

अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक consultant Organization की संरचना को बदलता है तथा आर्गेनाइजेशन के प्रॉफिट तथा दक्षता में सुधार लाने के लिए नए नए प्रयोगों और मार्गों की दिशा में काम करता है.

consultant को मैनेजमेंट consultant या consultant एनालिस्ट भी कहा जाता है. संक्षेप में कहें तो consultant का दायित्व सर्वप्रथम सम्पूर्णता से Organization के कार्य प्रणाली को देखना और फिर जिन क्षेत्रों में आवश्यकता है वहाँ कार्य की दक्षता को बढ़ाने के लिए काम करना है. 

इस कार्य के लिए उसका किसी विशेष क्षेत्र में specialist होना अनिवार्य है जैसे – Health Care, Manufacturing, Education इत्यादि. Alternatively एक Consultant का Focus Function पर हो सकता है जैसे – Human Resources, Information Technology और Inventory Control पर.

फिलहाल consultant बनने के लिए कोई विशेष Bachelor’s degree program नहीं होता है और Business, Economics, Management, Accounting, Political Science, Computer Science, और English इत्यादि। किसी भी Subjects में Graduate degree रखने वाले सम्बंधित विषयों के Management consultant बन सकते हैं. क्यूँकि consultant का काम मुख्यतः Business और Organization के ऑपरेशन को Improve करना होता है, इसलिए आमतौर पर इस पद के लिए Candidate का Business या management background से होना Prefer किया जाता है. 

इस वजह से कुछ consultants , Masters of Business Administration (MBA) की Degree भी रखते हैं. कई College और Universities , Business Analysis में Graduate Certificate Program भी Offer करती हैं.

Consultant की Job के लिए Organizations की कमी नहीं है . आप इस Job के लिए Government units से लेकर Business Organization, Consultanting Company, Hospital, Various Companies, Health Care, Manufacturing, Education इत्यादि अनेक स्थानों पर काम की तलाश ( search ) कर सकते हैं।

अगर Salary की बात की जाए तो हमारे देश के लिए Consultant की जॉब अभी अपने शुरूआती Stage में है या यूँ कहें कि यह एक New profession है. इसलिए India में एक Consultant की Average salary लगभग आठ लाख (8,00000) रूपए के लगभग Yearly हुआ करती है. 

वैसे Federal Government और Management, Scientific और Technical Consulting Service में काम करने वाले Consultant की Monthly और Yearly Income आमतौर पर ज्यादा होती है. इसी के साथ Future में इस राशि के बढ़ने की बहुत ज्यादा सम्भावना है।

जहाँ अन्य प्रोफेशन में कैंडिडेट के लिए एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित हुआ करती है वही एक Consultant के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं होती।

 कुछ Consultant अपने एक्सपरटाईज एरिया में काफी सालों के वर्किंग एक्सपीरियंस के बाद इस क्षेत्र में कदम रखते हैं. ऐसे एक्सपीरियंसड Consultant को हायर करने वाली सार्वजनिक कंपनियों को काफी फायदा होते हुए देखा गया है.

आप या तो अपने मौजूदा कौशल का मुद्रीकरण कर सकते हैं, या नए कौशल सीख सकते हैं जो ऑनलाइन पैसा बनाते (make money online) हैं।

कौशल के बिना जल्दी पैसा बनाने की उम्मीद मत करो।

मैं इसे फिर से कह रहा हूं, समर्पित महीनों के कुछ महीनों में ही ऑनलाइन कौशल सीखना संभव है। बस आप मे दृढ़ निश्चय होना चाहिए।

YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाएँ – Earn Money Online By YouTube

Youtube एक video sharing plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक free plateform है। जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है। और यह ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा तरीका है।

Youtube जोकि Google की service है और google की अन्य service की तरह ही youtube app आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है। 

इसलिए यूट्यूब पर upload की गई video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और internet plateform की तुलना में।

यूट्यूब पर video upload करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।

Youtube दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग search करते है। अपनी video को search में ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Youtube की एक खास बात है कि यह auto video Promot करता है। अगर आप किसी video को देखते है तो आपको उसे related बहुत सारी video recommended की जाती है। किसी video पर views ज्यादा आना channel subscriber पर भी निर्भर करता है।
यूट्यूब पर जब आप किसी video को देखते है। तो वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर video के खत्म होने से पहले हर youtuber बोलता है कि हमारे channel को subscribed करें।

इंस्टाग्राम से पैसा ऑनलाइन करें – Make Money Online from Instagram

आज-कल और भी कई Mobile Applications हैं, जिनकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई, नौकरी या अपने किसी और काम के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं। ऐसी ही Mobile Application हैं ‘inatagram’, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

आज Instagram एक Famous Mobile Application हैं जिसको बहुत से लोग Use करते हैं। Instagram पर अपने Products का प्रचार करवाने के लिए Brands किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं, जिसके ज्यादा Follower होते हैं। Brands ऐसे लोगों से अपने Products को Sponsor करवाते हैं और बदले में उन्हें पैसे देते हैं।

आप भी अपने Instagram Account की सहायता से किसी Brand को Sponsor कर सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Account पर आपको Follow करने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्यादा होना चाहिए।

जब आप उस Link को पोस्ट के Caption में लिखेंगे तो वो Link Text में बदल जाएगी और उस Link पर कोई क्लिक नहीं कर पाएगा। इसलिए आपको Website के साथ Contact करके उस Product के लिए एक Coupon Code Generate (बनाना) करना होगा और उस Coupon Code को अपनी पोस्ट के साथ लिखना होगा।

जब उस Coupon Code का उपयोग करके कोई व्यक्ति उस Product को खरीदेगा तब उस व्यक्ति को कुछ Discount मिलेगा, और जब वो Coupon Code Use होगा तब Website को पता चल जाएगा कि ये Product आपके जरिए ख़रीदा गया हैं और आपको आपका Commission मिल जाएगा।

और ऐसे कई रास्ते हैं जिससे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं, जिनकी बात किसी अन्य आर्टिकल में करेंगे।

फेसबुक से पैसे ऑनलाइन करें – Make Money Online from Facebook

ये नाम बड़ा ही जाना सुना है “Facebook”. ये एक Social Network है जिसका इस्तमाल कर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से online में जुड सकते हैं। यूँ कहे तो ये एक जरिया है दुसरे लोगों से जुड़ने का. जैसे की हमें पहले से पता है की facebook बिलकुल ही free है, इसमें हम free में account बना सकते हैं, page बना सकते हैं और जितना चाहे इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

Facebook (FB) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे Popular Social Networking website है। इस पर रोज 1.8 billion लोग Online होते है जो की Facebook को Online Most Popular Place बना देते है।

Facebook से Money Earn करने के लिए अपके पास 2 चीज़े होनी चाहिए। 
  • Source (Affiliate, paid promotion & audience network) (पैसे कहा से कमाए ) और 
  • Destination (Users) (पैसे किससे कमाए )।
See also  फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? | How to earn bitcoin for free - hindi various info

आपको अपने Account पर बहुत से लोगो ( 1000 से 10000 Minimum) जोड़ना होगा. इसके लिए Facebook पर बहुत से option है जिससे facebook follower(Destination) के साथ जुड़ा जा सकता है.

आप अपने Facebook Account से Group बनाकर बहुत से लोगो के साथ जुड़ सकते है।

facebook page से follower जुटाना थोडा कठिन है. लेकिन अगर आप Page से लोगो को जोड़ते है तो आपको Facebook से पैसे कमाने में बहुत आसानी होगा।

इसप्रकार यदि आपके facebook account में अच्छे खासे फ़ॉलोअर्स है तो आप Affiliate marketing, promoting and advertising , Product Sale, Paid Ads, Products Links से पैसे काम सकते हैं।


लेखन कार्य द्वारा पैसा कमाएं – Earn money by Writing Work

आज एक अच्छा लेखक होना आपके लिए सबसे अच्छे कौशल में से एक है।

हर कोई अपने मन की बात कहना चाहता है, और यह स्पष्ट है कि हमारे द्वारा देखे जाने वाले सोशल मीडिया में अरबों पोस्ट में हर रोज होते हैं।

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप लेखन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, कुछ इस प्रकार हैं।

1. आप एक समाचार पत्र के साथ स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं, यदि आप इस तरह के लेख लिखना चाहते हैं। या आप बेहतर समाचार आदि जैसे ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों पर आवेदन कर सकते हैं, जो आप जैसे लेखकों की तलाश में हो सकते हैं।

2. आपको कई स्टार्टअप और स्थापित कंपनियां मिल जाएंगी, जो लेखकों की तलाश में हैं। उनके संपर्क में आने का पहला चरण लिंक्डइन पर एक प्रोफ़ाइल बनाना और खोज शुरू करना है!

3. एक और तरीका यह होगा कि आप अपना ब्लॉग लिखें और उसे मुद्रीकृत (monetized) करें।

कई कंपनियां अच्छे लेखकों की तलाश में हैं लेकिन उन लेखकों को ढूंढना मुश्किल है जो अच्छा लिखते हैं। आप अगले एक हो सकते हैं। 
एक अच्छा लेखक प्रति लेख 5,000 से 20,000 रुपये के बीच शुल्क लेता है। अगर आप लिखने में अच्छे हैं। तो आप इस कला से भी अच्छा पैसा बना सकते हैं

ब्लॉगिंग द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाएँ – Earn Money Online by Blogging

आप अपने लेखन कौशल से दो तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
  • किसी को लिखें और तुरंत पैसा कमाएं ।
  • अपने लिए लिखें और धीरे-धीरे पैसा कमाएं, लेकिन लगातार।
See also  YouTube से पैसे कैसे कमाये (paise kaise kamaye) 2022 में
यह एक स्वतंत्र नौकरी और एक व्यवसाय के मालिक के बीच अंतर है। आपका ब्लॉग आपका ऑनलाइन व्यवसाय हो सकता है, आपके दर्शकों के निर्माण में कुछ समय लगेगा। 

लेकिन एक बार जब आप ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं, तो आपका ब्लॉग तब भी पैसे कमाता है, जब आप सो रहे होते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाएं – Earn money Online from affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग रिटेल शॉप चलाने के समान है। आप अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे खुदरा विक्रेताओं के साथ साइन अप करते हैं, अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा उत्पादों को बढ़ावा देकर सभ्य पैसा बनाते हैं।

आप बहुत ही आसानी से affiliate marketing शुरू कर सकते हैं।

Step 1 : Promote करने के लिए Affiliate Product का चुनाव करें।
Affiliate Network के द्वारा Product खोजें।और उन Products को Promote करें जिनके बारे में आप जानते एवं पसंद करतें हैं।
Step 2 : Affiliate Program Signup करें।
Step 3 : चुने हुए Affiliate Offers को Promote करें।
Affiliate Product पर Review Post लिखें ,
सम्बंधित Content पर Post लिखें, Post पर Bonus / Offer Content लिखें, Affiliate Link की पारदर्शिता व्यक्त करें।
आप फेसबुक समूहों, ऑनलाइन फ़ोरम में संबद्ध लिंक को बढ़ावा देना शुरू कर सकते हैं, और लिंक्डइन, क्वोरा और मीडियम पर उत्पाद समीक्षा लिख ​​सकते हैं।

प्रोडक्ट स्टार्टअप शुरू करके पैसे कमाए – Earn money by starting a product startup

यह ऑनलाइन व्यापार चलाने का सबसे सुंदर और लाभदायक तरीका है। कई लोग स्टार्टअप में असफल रहते है लेकिन आप कभी नहीं जानते कि एक स्टार्टअप आपके विकास में कैसे मदद कर सकता है।

आपको एक उत्पाद बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी जिसे ग्राहक खरीदना चाहते हैं। उत्पाद कंपनी शुरू करने, एक टीम को काम पर रखने, उत्पाद बेचने की पूरी प्रक्रिया बहुत रोमांचक है।

व्यक्तिगत वित्त स्थान में एक बड़ा बाजार है, आप कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को ऋण की सुविधा प्रदान करने के लिए एक कंपनी या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं या उच्च क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को क्रेडिट सीमा प्रदान कर सकते हैं।

डिजिटल स्टोर खोल कर पैसे कमाए – Earn money by opening digital stores

आपको ऑनलाइन स्टोर पर बेचने के लिए कुछ उत्पादों को ध्यान में रखना चाहिए – यह इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइनर आभूषण या रूमाल हो सकता है।

आपको मान्य विचार के साथ शुरू करना चाहिए जैसे
 स्टोर की स्थापना, उत्पादों की खरीद और ग्राहकों को खोजना आदि ।

See also  शेयर बाजार क्या है? आप Share Market से पैसा कैसे कमा सकते हैं ?

Final Words For Make Money Online

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख 12 Best Ways to Make Money Online in India 2022 (Without Scam, No Investment) जरुर पसंद आया होगा। आशा करता हूँ आपको घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से related बहुत कुछ सीखने को मिला है।
मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करता रहूँगा, जिससे आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस page को bookmark कर लीजिये।
यदि आपको यह Post 12 Best Ways to Make Money Online in India 2022 पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
आपको यह लेख Best Ways to Make Money Online in India 2022 कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

0 thoughts on “भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के 12 बेहतरीन तरीके 2021 ( बिना निवेश किए )”

Leave a Comment