फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार क्या है? फिल्मफेयर अवार्ड कब से शुरू हुआ, किसे दिया जाता है [What is Filmfare Award]

फिल्मफेयर पुरस्कार अंग्रेजी की फिल्मफेयर पत्रिका हिंदी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान करती है। इस पुरस्कार वितरण का समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पुरानी और प्रमुख घटनाओं में से एक रहा है।

यह पहली बार 1954 में शुरू हुआ था जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी स्थापित किए गए थे। पुरस्कार जनता की राय और जूरी सदस्यों की राय दोनों के आधार पर दिए जाते हैं। हाल में 2019 के 64 वें फिल्म फेयर अवार्ड्स का वितरण किया गया है।



फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार क्या है -फिल्मफेयर अवार्ड कब से शुरू हुआ, किसे दिया जाता है? 2020 के 65वें फिल्म फेयर अवार्ड की विजेता सूची


फिल्मफेयर पुरस्कार का इतिहास- History of Filmfare Award

फिल्मफेयर पुरस्कार की शुरुआत फ़िल्मफ़ेयर  पत्रिका में लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों पर कराये गये पाठकों के मतदान द्वारा 1953 में हुई थी जब लगभग 20,000 पाठकों ने इसमें हिस्सा लिया था। 21 मार्च 1954 को होने वाले पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पाँच पुरस्कार रखे गये थे

 जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा), एवं इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद को पुरस्कार दिए गये थे।

फिल्मफेयर में कौन कौन से पुरस्कार दिए जाते हैं-Which prizes are given in filmfare

अब पुरस्कारों की संख्या बढकर 31 हो गयी है। इसके अलावा “क्रिटिक्स अवार्ड” भी दिये जाते हैं जिसके फैसले में दर्शक शामिल नहीं होते हैं बल्कि फिल्मों के श्रेष्ठ आलोचक इसके निर्णायक होते हैं।

65th फिल्मफेयर के लोकप्रिय पुरस्कार एवं विजेता लिस्ट -Popular Awards and Winner List of 65th Filmfare

कैटेगरी विनर रिमार्क
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) रणवीर सिंह गली बॉय
बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल) आलिया भट्ट गली बॉय
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) आयुष्मान खुराना आर्टिकल 15
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल) तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर सांड की आंख
बेस्ट डायरेक्टर जोया अख्तर गली बॉय
क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म सोनचिड़िया और आर्टिकल 15
बेस्ट फिल्म गली बॉय
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी गली बॉय
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अमृता सुभाष गली बॉय
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर आदित्य धर उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट डेब्यू एक्टर अभिमन्यु दासानी मर्द को दर्द नहीं होता
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
बेस्ट प्लैकबैक सिंगर (मेल) अरिजीत सिंह कलंक नहीं (कलंक)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल) शिल्पा राव घुंघरू (वॉर)
बेस्ट डायलॉग्स विजय मौर्य गली बॉय
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी अनुभव सिन्हा, गौरव सोंलंकी आर्टिकल 15
बेस्ट स्क्रीनप्ले रीमा कागती और जोया अख्तर गली बॉय
बेस्ट लिरिक्स डिवाइन और अंकुर तिवारी अपना टाइम आएगा (गली बॉय)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम गली ब्वॉय और कबीर सिंह गली बॉय: अंकुर तिवारी और जोया अख्तरकबीर सिंह : मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, संचेत-परम्परा और अखिल सचदेव
बेस्ट वीएफएक्स शेरी भरदा एंड विशाल आनंद वॉर
बेस्ट एक्शन पॉल जेनिंग्स, ओह सी यंग, परवेज शेख और फ्रैंज स्पिलहौस वॉर
बेस्ट कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा घर मोरे परदेसिया (कलंक)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी जय ओजा गली बॉय
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कर्ष काले और द सालवेज ऑडियो कलेक्टिव गली बॉय
बेस्ट एडिटिंग शिवकुमार वी पणिक्कर उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट साउंड डिजाइन बिश्वदीप दीपक चटर्जी और निहार रंजन सामल उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सुजैन कैपलन मेर्वांजी वॉर
बेस्ट कॉस्टयूम दिव्या गंभीर, निधि गंभीर सोनचिड़िया
लाइफटाइम अचीवमेंट रमेश सिप्पी
बेस्ट एक्ट्रेस (शॉर्ट फिल्म) सारा हाशमी बेबाक
बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म) राजेश शर्मा टिंडे
बेस्ट एक्शन (शॉर्ट फिल्म) शाजिया इकबाल बेबाक
बेस्ट नॉन फिक्शन (शॉर्ट फिल्म) अनंत नारायण महादेवन विलेज ऑफ़ अ लैसर गॉड
पीपल च्वॉइस अवॉर्ड (बेस्ट शॉर्ट फिल्म) रोहित बापू काम्बले देशी
एक्सीलेंस इन सिनेमा गोविंदा
स्पेशल अवॉर्ड मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड फैशन में 30 साल के योगदान के लिए
See also  Detailed Explanation of Reservation In India: आरक्षण क्या है, आरक्षण की आवश्यकता, आरक्षण की वर्तमान स्थिति और क्यों हो रहा है आरक्षण का विरोध

फिल्मफेयर पुरस्कार का पुराना नाम – Old names of Filmfare Award

इस पुरस्कार समारोह का आरंभिक नाम द क्लेयर्स था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था।
Final words

मुझे पूर्ण आशा है कि आज जो जानकारी दी है की फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार क्या हैफिल्मफेयर अवार्ड कब से शुरू हुआ, किसे दिया जाता है? 2020 के 65वें फिल्म फेयर अवार्ड की विजेता सूची , आशा करता हूँ आप लोगों को इस फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार के बारे में समझ आ गया होगा और साथ ही यह Article काफी पंसद भी आया  होगा।

आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

आपको यह लेख “फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार क्या है –फिल्मफेयर अवार्ड कब से शुरू हुआकिसे दिया जाता है? 2020 के 65वें फिल्म फेयर अवार्ड की विजेता सूची” कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment