प्रेमचंद जी का साहित्यिक परिचय: प्रमुख रचनाएँ, भाषा एवं शैली और साहित्य में स्थान बताइए।

प्रेमचंद जी का साहित्यिक परिचय: प्रमुख रचनाएँ, भाषा एवं शैली और साहित्य में स्थान बताइए।

प्रेमचंद जी का साहित्यिक परिचय

( 1 ) प्रमुख रचनाएँ ( कोई -2 ) 

1. गोदान 

2. कर्मभूमि

( 2 ) भाषा : प्रेमचन्द की भाषा दो प्रकार की है – एक तो वह जिसमें संस्कृत के तत्सम शब्दों की प्रधानता है ; दूसरी वह जिसमें उर्दू , संस्कृत और हिन्दी के व्यावहारिक शब्दों का प्रयोग किया गया है । यही भाषा प्रेमचन्द जी की प्रतिनिधि भाषा है । इसी भाषा का प्रयोग उन्होंने श्रेष्ठ रचनाओं में किया है । यह भाषा अधिक सजीव , व्यावहारिक और प्रवाहमयी है । प्रेमचन्द ने अपनी रचनाओं में हिन्दी की खड़ी बोली के सरल , सहज , बोधगम्य एवं व्यावहारिक रूप को अपनाया है । उन्होंने भाषा में आकर्षण तथा सहज प्रवाह लाने के लिए अवसरानुकूल उर्दू शब्दों का प्रयोग किया है । उनकी भाषा में मुहावरे तथा सूक्तियाँ बहुतायत में मिलती हैं । 

शैली :

प्रेमचन्द ने अपने साहित्य की रचना जनसाधारण के लिए की । वे विषय एवं भावों के अनुकूल शैली को परिवर्तित कर लेते थे । प्रेमचन्द ने अपने साहित्य में निम्नलिखित शैलियों का प्रयोग किया

( 1 ) वर्णनात्मक शैली – किसी पात्र , वस्तु , घटना आदि का वर्णन करते समय इस शैली का प्रयोग किया गया है । नाटकीय सजीवता इस शैली की प्रमुख विशेषता है । 

( 2 ) विवेचनात्मक शैली – प्रेमचन्द ने अपने गम्भीर विचारों को व्यक्त करने के लिए विवेचनात्मक शैली को अपनाया . है । इस शैली के अन्तर्गत प्रयुक्त वाक्य अपेक्षाकृत बड़े हैं तथा संस्कृतनिष्ठ भाषा का प्रयोग किया गया है ; जैसे ” लोग अपने – अपने कमरे में बैठे रोजेदार मुसलमानों की तरह महीने के दिन गिना करते थे , लेकिन मनुष्यों का वह छुपा हुआ जौहरी आड़ में बैठा हुआ देख रहा था कि इन बगुलों में हंस कहाँ छुपा हुआ है । ” 

See also  भक्तिधारा (रैदास के पद , पदावली) के पद्यांश की संदर्भ एवं प्रसंग सहित व्याख्या , अभ्यास प्रश्नोत्तर।

( 3 ) मनोवैज्ञानिक शैली – प्रेमचन्द ने मन के भावों तथा पात्रों के मन में उठे अन्तर्द्वन्द्वों को चित्रित करने के लिए इस शैली को अपनाया है । 

( 4 ) हास्य व्यंग्यात्मक शैली – सामाजिक विषमताओं का चित्रण करते समय इस शैली ने प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति की है । 

( 5 ) भावात्मक शैली – काव्यात्मकता और आलंकारिकता पर आधारित प्रेमचन्द की इस शैली के अन्तर्गत मानव – जीवन से सम्बन्धित विभिन्न भावनाओं की अभिव्यक्ति हुई है । उनकी कहानियों में दीन – दुःखियों , महिलाओं , ग्रामीणों और समाज के अन्य तिरस्कृत तथा उपेक्षित लोगों के प्रति जन – जागरण तथा जन – चेतना लाने का भाव दिखाई देता है ।

( 3 ) साहित्य में स्थान :

हिन्दी साहित्य में प्रेमचन्द उपन्यास सम्राट कहलाते हैं । वे युग प्रवर्तक कहानीकार होने के साथ – साथ नए कहानीकारों में भी अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं । आधुनिक साहित्य जगत में कहानी – कला को अक्षुण्ण बनाये रखने वाले कथाकारों में वे अग्रणी हैं । उपन्यासों की भाँति उनकी कहानियों में भी आदर्शोन्मुख – यथार्थवादी प्रवृत्ति पाई जाती है । एक श्रेष्ठ कथाकार और उपन्यास – सम्राट के रूप में हिन्दी साहित्य में इनका नाम सदा अमर रहेगा ।

Now you should help us a bit

So friends, how did you like our post! Don’t forget to share this with your friends, below Sharing Button Post.  Apart from this, if there is any problem in the middle, then don’t hesitate to ask in the Comment box.  If you want, you can send your question to our email Personal Contact Form as well.  We will be happy to assist you. We will keep writing more posts related to this.  So do not forget to bookmark (Ctrl + D) our blog “https://www.variousinfo.co.in/p/ncert-solution-in-hindi-variousinfo.html” on your mobile or computer and subscribe us now to get all posts in your email.  If you like this post, then do not forget to share it with your friends.  You can help us reach more people by sharing it on social networking sites like whatsapp, Facebook or Twitter.  Thank you !

See also  MP Board Class 10th Hindi Book Navneet Solutions पद्य खंड Chapter 5 प्रकृति चित्रण

Originally posted 2021-11-03 08:40:00.

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment