नववर्ष पर रोचक तथ्य
Fact 1 ) नए साल को पूरे देश में सबसे पुराने और सब पड़े त्यौहार के रूप में बनाया जाता हैं , 4000 वर्ष पहले नया साल बेबिलोनिया प्रजाति में बनाया गया था ।
Fact 2 ) 153 ई . पू . रोमन सीनेट ने नए साल को 1 जनवरी के रूप में घोषित किया था ।
Fact 3 ) स्पेन में नए साल की परम्परा के अनुसार लोग नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को घर से बाहर अंगूर खाने जाते हैं ।
Fact 4 ) अमेरिका के कई हिस्सों में नए साल को मटर और अन्य फलियां द्वारा मनाया जाता हैं , क्योंकि यह सभी संस्कृतियों में एक अच्छी किस्म माना जाता है ।
Fact 5 ) उपहार देने की परम्परा रोमन ने नए साल की पूर्व संध्या पर शुरू की थी , उपहार देने की उनकी यह परम्परा आज तक प्रचलित है ।
Fact 6 ) 1582 को 1 जनवरी को नववर्ष पुनर्जीवित किया गया था , जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार आज भी सभी देशो में बनाया जाता है । 1 जनवरी एक बड़े त्यौहार के रूप में पूरी दुनिया में बनाया जाता हैं ।
Fact 7 ) जनवरी जो कि साल का पहला महीना कहलाता है , भगवान जानूस के नाम पर नामांकित किया गया , रोमन कैलेंडर के अनुसार भगवान जानूस के दो मुँख हैं , एक आगे की ओर और एक पीछे की ओर ।
Fact 8 ) कुछ लोगो द्वारा नए साल को आज भी मसीह सुन्नत पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
Fact 9 ) नए साल को मनाने का ना तो कोई वैज्ञानिक महत्व है , और ना ही इसका कोई खगोलीय महत्व माना जाता है , परन्तु कुछ देशो में यह वसंत ऋतु के आने और नयी फसल के आने के रूप में मनाया जाता है ।
Fact 10 ) नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी करना , प्राचीन लोगो के समय के अनुसार बुरी आत्माओ को दूर भगाना और अच्छी किस्मत को पास लाना माना जाता हैं ।
Interesting facts on new year
Fact 1) The new year is made as to the oldest and the most celebrated festival in the whole country, 4000 years ago the new year was made in the species Babylonia.
Fact 2) 153 AD E The Roman Senate declared the new year as 1 January.
Fact 3) According to the New Year tradition in Spain, people go out of the house to eat grapes at midnight on New Year’s Eve.
Fact4) In many parts of America, New Year is celebrated by peas and other legumes, as it is considered a good variety in all cultures.
Fact 5) The tradition of gifting started on the eve of New Year, this tradition of gifting continues till today.
Fact 6) 1582 was revived on 1 January, which according to the Gregorian calendar is still made in all countries. 1 January is made as a big festival all over the world.
Fact7) January, which is called the first month of the year, is named after Lord Janus, according to the Roman calendar God Janus has two faces, one forward and one back.
Fact 8) New year is still celebrated by some people as Christ Sunnah festival.
Fact9) Celebrating the new year has neither scientific significance nor is it considered to have any astronomical significance, but in some countries, it is celebrated as the arrival of spring and the arrival of a new crop.
Fact 10) Fireworks on the eve of New Year, according to the time of ancient people, are believed to drive away evil spirits and bring good luck to pass.