जॉयस्टिक क्या होता है। (Computer Joystick In Hindi )

जॉयस्टिक क्या होता है। (Computer Joystick In Hindi ) 

जॉयस्टिक ( Joystick ) एक प्रकार की प्वॉइण्टिग युक्ति होती है जो सभी दिशाओं में मूव करती है और कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करती है। जॉयस्टिक का प्रयोग फ्लाइट सिम्युनेटर ( Flight simulator ), कम्प्यूटर गेमिंग , CAD / CAM सिस्टम में किया जाता है। इसमें एक हैण्डल ( Handle ) लगा होता है, जिसकी सहायता से कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करते हैं । 

जॉयस्टिक क्या होता है। (Computer Joystick In Hindi ) Joystick, Joystick image, type of Joystick, gaming Joystick,

जॉयस्टिक और माउस दोनों एक ही तरह से कार्य करते हैं किन्तु दोनों में यह अन्तर है कि कर्सर का मूवमेण्ट माउस के मूवमेण्ट पर निर्भर करता है , जबकि जॉयस्टिक में , प्वॉइण्टर लगातार अपने पिछले प्वॉइण्टिग दिशा की ओर मूव करता रहता है और उसे जॉयस्टिक की सहायता से कण्ट्रोल किया जाता है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। धन्यवाद !

Leave a Comment