चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे और जिनका नही हुआ है वो जरूर पढ़े – How to find a stolen mobile

हेल्लो दोस्तो, आज के इस दौर में सभी महंगे कीमतों वाले समार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सभी को अपने फोन चोरी होने का डर लगा रहता है, आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे कि आप अपने फ़ोन को चोरी होने से कैसे बचाएं. बस आपको अपने मोबाइल फोन पर ये काम करने हैं तो आपका स्मार्टफोन सुरक्षित हो जाएगा । आइये जानते हैं.


How to find a stolen mobile
आज हम चोरी हुए मोबाइल के बारे में इस आर्टिकल में बात कर रहे है।आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन है उसके साथ ही मोबाइल की चोरी भी बढ़ती जा रही है। और कुछ लोगो को जानकारी ना होने के कारण भी मोबाइल खोज नही पाते है। खोया हुआ मोबाइल फोन दो तरीकों से खोज सकते हैं तो आइए जानते हैं।
  1. पुलिस कंप्लेन से
  2. गूगल की मदद से

पुलिस कंप्लेन से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे

नया स्मार्टफोन हो या पुराना फ़ोन सभी मोबाइल का IMEI नंबर होता है जिससे प्रत्येक डिवाइस की अलग पहचान होती हैं। अगर आपके पास ये IMEI नंबर है तो पुलिस कोबआपके फोन को खोजने में आसानी होगी । 

अगर आपको अपने मोबाइल फोन का IMEI नम्बर नही पता है तो हम बता दें कि यह IMEI नंबर आपके फोन की बैटरी के पीछे होता है लेकिन चूंकि आज कल के स्मार्टफोन की बैटरी नही निकलती है इसलिए आप *#06# डायल करेगे तो आपको 15 अंको का IMEI नंबर मिल जाएगा।
कुछ लोग का मोबाइल चोरी हो जाता है तो वो पुलिस में कंप्लेन नही करते क्योंकि पुलिस के सवाल जवाब से वो परेसान हो जाते है। तो आपको डरना नही है पुलिस आपकी मदद जरूरी करेगी ।

See also  Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से

दोस्तो,चोरी हुआ मोबाइल कैसे गूगल की मदद से खोजने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक होता है अगर आपके पास ये नीचे दिए 4 में से एक भी पोइन्ट नही है तो आप अपना मोबाइल गूगल से खोज नही सकते है। तो हर वक्त ये तीन- चार पॉइंट अपने मोबाइल में चालू रखे।

आपको गूगल की मदद से मोबइल खोजने के लिये 

  1. आपके मोबाइल में Gmail id लॉगिन होनी चाहिए।
  2. आपके मोबाइल में लोकेशन सर्विस ( GPS) चालू होनी चाहिए।
  3. आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू होने चाहिए।
  4. जब आप गूगल की मदद से खोज रहे हो तो आपका मोबाइल ON होना चाहिए मतलब की स्विच ऑफ नही होना चाहिए।

अगर आपके खोये हुए फोन में ये चारों ऑप्शन चालू हैं तो आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स की मदद से अपना फोन खोज सकते हैं तो आइये जानते हैं ।

STEP 1:- सबसे पहले आप कोई andoird मोबाइल या कॉम्प्यूटर ले लीजिये। आप किसी का भी फोन ले सकते है जैसे आपके दोस्तों का या फिर सरबर कैफे चले जाइये ।

STEP 2:- अगर आपके पास कॉम्प्यूटर है तो उस फोन पर  find my device APP इंस्टाल कीजिए यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेगा । अब इस एप्प में gmail से लॉगिन कीजिये और gmail वही होना चाहिए जो चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन हुआ था। अगर आप कंप्यूटर से कर रहे हैं तो https://www.google.com/android/find गूगल पर सर्च कीजिए और g mail id से लॉगिन कीजिए । gmail वही होना चाहिए जो चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन हुआ था।
STEP 3:- अब आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल किस एरिया में है।

See also  जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़ें जानिए । How to remove jio phone screen lock

यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। तो आइए इन ऑप्शन को समझते हैं अगर ये ऑप्शन समज आ गए तो उसके बाद आप इसे use कर सकते है। वरना बिना सोचे समझे use कर दिया तो काफी नुकसान हो सकता है। और हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे ।

 नीचे फ़ोटो में दिखाई गये 3 ऑप्शन होंगे।

How to find a stolen mobile

Play Sound ऑप्शन:- इसका use तभी करे जब आपका मोबाइल आपके घर या आसपास हो मतलब जब आप फोन की आवाज सुन सके इतने करीब हो । आपको लगेगा कि मेरा फोन तो साइलेंट मोड़ में है तो रिंग कैसे बजेगी?? अगर आपका फोन म्यूट में भी होगा तभी रिंग बजेगी। इसकी टेंशन मत करिए ।
मेने घर या आसपास फोन हो तभी इसका sound Option use करने को इसलिए कहा क्योंकि अगर आप दूर है तो फोन चोरी करने वाला इंसान फोन की बैटरी निकल देगा या फिर किसी प्रकार से स्विच ऑफ कर देगा तो आप फोन को नही ढूंढ पाएंगे।

Secure Device (LOCK) ऑप्शन :- अगर आपको लगता है मेरा फोन अब मिलना मुश्किल है तो तब आप इसे use करोगे तो आपका फोन lock हो जाएगा और एक मैसेज भी भेज सकते है कि जिसे भी ये मोबाइल मिले तो इस नम्बर पर phone करने इनाम मिलेगा । और हो सकता है वो फोन लगा दे ।

Erase ऑप्शन:- आपके मोबाइल में पर्सनल जानकारिया होगी अक्सर सभी के मोबाइल पर होती ही है,अगर आपको लगता है की ये किसी को पता ना चले तब आप इसका यूज कर सकते है। और मोबाइल फोन का पूरा डेटा रिसेट कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आज जो जानकारी दी है की चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से या पुलिस की मदद से (How to find a stolen mobile )और Phone Losting के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी दी और आशा करता हूँ आप लोगों को इस चोरी फोन को खोजने के बारे में समझ आ गया होगा।

See also  कौन कौन चुपचाप आपकी Whatsapp DP को देख रहा है। ऐसे देखे उनके नाम। tricks in hindi

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

आपको यह लेख चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से या पुलिस की मदद से? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment