कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की संरचना ( Architecture ) कहते हैं । लगभग सभी कम्प्यूटरों की संरचना एक ही तरह की होती है । कम्प्यूटर के प्रमुख तीन भाग होते हैं , जो निम्नलिखित हैं
1. इनपुट / आउटपुट यूनिट ( Input / Output Unit )
2 . सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( Central Processing Unit )
3 . मैमोरी यूनिट ( Memory Unit )
इनपुट यूनिट द्वारा हम अपना डेटा या निर्देश अथवा प्रोग्राम कम्प्यूटर में प्रविष्ट ( Input ) कराते हैं । जो सी पी यू के द्वारा ग्रहण किया जाता है और मैमोरी में उचित स्थान पर स्टोर कर दिया जाता है । आवश्यकता पड़ने पर ए एल यू मैमोरी से ही डेटा तथा निर्देश ले लेता है , जहाँ कण्ट्रोल यूनिट के आदेश के अनुसार उन पर विभिन्न क्रियाएँ ( Processing ) की जाती हैं और परिणाम आउटपुट यूनिट को प्रेषित कर दिए जाते हैं । या पुनः मैमोरी में ही रख दिए जाते हैं । अन्य सभी यूनिट्स कण्ट्रोल यूनिट के नियन्त्रण में कार्य करती है ।
इनपुट यूनिट ( Input Unit )
इनपुट यूनिट वे हार्डवेयर होते हैं जो डेटा को कम्प्यूटर में भेजते हैं । बिना इनपुट यूनिट के कम्प्यूटर TV की तरह दिखने वाली एक ऐसी डिस्प्ले यूनिट हो जाता है , जिससे उपयोगकर्ता कोई कार्य नहीं कर सकता । इनपुट यूनिट का कार्य यह है कि हम अपनी भाषा में इसको जो भी डेटा या आदेश देते हैं । उसे ये बाइनरी कोड ( Binary Code ) में बदलकर कम्प्यूटर ( अर्थात् सीपीयू ) में भेज देते हैं । संक्षेप में , इनपुट युनिट द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं।
1. यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों ( Instructions ) तथा डेटा ( Data ) को पढ़ती या स्वीकार करता है ।
2 . यह निर्देशों और डेटा को कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार किए जाने वाले रूप में बदलती हैं ।
3. यह बदले हुए रूप में इन निर्देशों और डेटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर को भेज देता है ।
आउटपुट यूनिट ( Output Unit )
डेटा तथा निर्देशों को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन यूनिट्स का उपयोग किया जाता है , उन्हें आउटपुट यूनिट कहते हैं । आउटपुट यूनिट का कार्य यह है कि वह कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को जो बाइनरी कोड में होते हैं । हमारे लिए उचित संकेतों या भाषा तथा चित्र में बदलकर हमें उपलब्ध कराता है । संक्षेप में , आउटपुट यूनिट द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं ।
1. यह कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को स्वीकार करता है , जोकि बाइनरी कोड के रूप में होते हैं और जिन्हे हमारे लिए समझना कठिन होता है ।
2. यह उन कोड के रूप में दिए गए परिणामों को हमारे द्वारा पढ़ने या समझने योग्य रूप में बदल देता है ।
3 . यह बदले हुए रूप में परिणामों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है या छाप देता है ।
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( Central Processing Unit – CPU )
CPU ही प्रोसेसिंग यूनिट और कम्प्यूटर का वह भाग होता है , जिसमें अरिथमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स ( Arithmetic and Logical Operations ) निष्पादित होते हैं तथा निर्देश ( Instructios ) डिकोड ( Decode ) और एक्जिक्यूट ( Execute ) किए जाते हैं । CPU कम्प्यूटर के सम्पूर्ण ऑपरेशन्स ( Operations ) को नियन्त्रित करता है । सीपीयू को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है । माइक्रो कम्प्यूटर के सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है । यह कम्प्यूटर के बाहरी व आन्तरिक डिवाइसों को कण्ट्रोल करता है।
सीपीयू के प्रमुख कार्य – Core functions of CPU
सीपीयू के प्रमुख कार्य निम्न हैं
1. यह निर्देशों ( Data Instructions ) तथा डेटा को मुख्य मैमोरी ( Main Memory ) से रजिस्टर्स में स्थानान्तरित करता है ।
2 . निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन ( Execution ) करता है ।
3 . आवश्यकता पड़ने पर यह आउटपुट डेटा को रजिस्टर्स से मुख्य मैमोरी में स्थानान्तरित करता है ।
सीपीयू के प्रमुख अवयव – Key Components Of CPU
सीपीयू के प्रमुख तीन अवयव निम्नलिखित हैं।
- अरिथमैटिक एण्ड लॉजिक यूनिट ( Arithmetic and Logical Unit – ALU )
- कंट्रोल यूनिट (Control unit)
- मेमोरी यूनिट ( Memory unit)
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !