जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़ें जानिए । How to remove Jio phone screen lock | Jio phone ka lock Kaise hatayen (Read In English)
नमस्कार दोस्तो !
जिओ फोन का password या लॉक तोड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल का hard reset करना होगा। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1.सबसे पहले आप अपने jio phone को switch off कर दीजिए। स्विच ऑफ करने के बाद आपको अपने जिओ मोबाइल फोन का SIM card और memory card को निकाल लेना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल का हार्ड रीसेट करने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
2.अपने मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड निकालने के बाद आपको बैटरी लगा लेना है।बैटरी लगाने के बाद आपको अपने मोबाइल की लाल बटन और स्टार बटन (*) को एक साथ दबाना है जब तक कि आपका mobile phone on ना हो जाए।
3.आपके मोबाइल के ऑन होने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा।आपको उन सभी ऑप्शन में wipe data/factory reset के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए और ओके करिए।आप उपर और नीचे करने के लिए up और doun बटन और ओके करने के लिए red button (लाल बटन) का यूज कर सकते है।
4.wipe data/factory reset के ऑप्शन पर क्लिक करने का बाद आपके सामने yes और no का ऑप्शन आयेगा।और आपको उसमें yes को सेलेक्ट करना है। अब आप देखेंगे कि आपका मोबाइल का सारा डाटा फॉर्मेट होना स्टार्ट हो जाएगा।
5.आपके मोबाइल का सारा डाटा फॉर्मेट होने के बाद पुनः reboot system now के ऑप्शन पर के जाएगा। यहां आपको लाल बटन (red key) दबाकर ओके कर देना है। ओके करते ही आपका मोबाइल reboot हो जाएगा।
6.जैसे ही आपका मोबाइल reboot हो जाय आपका मोबाइल फोन बिल्कुल नया मोबाइल फोन जैसा हो जाएगा यानी जब आप नया मोबाइल लाए थे उसी तरह हो जाएगा।अब आप उसमे language वगैरह सेट कर लीजिए। इस तरह आपका मोबाइल इस्तेमाल के लिए तैयार है।
मोबाइल फोन को हार्ड रीसेट करने से पहले आवश्यक बाते
अपने मोबाइल फोन को हार्ड रीसेट करने से पहले इन बातो का ध्यान रखें अवश्य रखे।
- आपके मोबाइल फोन को हार्ड रीसेट करने से पहले उसका लगभग 45-60 प्रतिशत चार्ज रहना अवश्य होता है।
- अपने मोबाइल से सिमकार्ड और मैमोरी कार्ड निकाल लेना चाहिए। क्योंकि इस प्रक्रिया में आपका फोन बिल्कुल format हो जाता है।इससे आपका जरूरी डाटा और कॉन्टेक्ट डिलीट हो जाता है।
- आपको अपने मोबाइल फोन को हार्ड रीसेट करते समय ना तो अपने मोबाइल को बंद करना चाहिए या ना ही उसका बैटरी निकालना चाहिए।ऐसा करने से आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है।
- ये कुछ आवश्यक बाते है जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।
नोट:- जिओ की keypad Mobile में अलग अलग तरह का मॉडल है जिसमें अलग कुंजी (key) का यूज किया जाता है अगर आपका मोबाइल इस तरीके से Reboot नहीं होता तो आप red key और up key button को एक साथ दबा कर अपने मोबाइल को reboot कर सकते है और अपने मोबाइल फोन का password या लॉक को तोड सकते हैं।
Disclaimer- यह अर्टिकल केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है, इस विधि को केवल अपने स्वयं के फोन को अनलॉक करने के लिए प्रयास करें। चोरी फोन पर इस पद्धति का प्रयास न करें, यह एक गंभीर अपराध है, अगर आप चोरी के फोन को अनलॉक करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको जेल भी हो सकती है।(alert-warning)
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !
Originally posted 2021-10-08 19:20:00.