गाड़ी किसके नाम से है कैसे पता करें जाने 3 आसान तरीके : gadi number se malik ka naam kaise pta kare online

क्या आप जानना चाहते हैं गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको गाड़ी नंबर के द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता करने का तरीका बताने जा रहे हैं, यदि आप एक सेकेंड हैंड कार या बाइक खरीदने को सोच रहे हैं, तो आपको वाहन का विवरण जरुर जानना चाहिए। यदि आप Registration Number के द्वारा गाड़ी मालिक के विवरण की जांच करने का तरीका जानना  चाहते हैं तो इस के लिए पोस्ट को last तक पढ़े।


गाड़ियां हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है चाहे वह मोटरसाइकिल हो या कार, आवागमन के लिए हमें इसकी रोज जरूरत पड़ती है लेकिन अचानक कभी-कभी हमें गाड़ी मालिक का नाम पता करने की आवश्यकता पड़ सकती है । चाहे वह एक्सीडेंट का समय हो या फिर एक पुरानी कार खरीदने पर भी गाड़ी मालिक की डिटेल जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

गाड़ी किसके नाम से है कैसे पता करें?

पुरानी कार या बाइक या कोई भी गाड़ी खरीदते समय यदि गाड़ी का मालिक आपसे कुछ झूठ बोल रहा है तो आज के समय में  ऐसे कई तरीके हैं जिसके द्वारा आप चुटकियों में आसानी से गाड़ी की जानकारी , गाड़ी मालिक की डिटेल निकाल सकते हैं या पता कर सकते हैं।  

See also  How To Bypass Samsung Smartphone FRP Lock Without PC in hindi | google account bypass trick in hindi

इस पोस्ट में हम आपको Gadi kiske naam par hai जानने के 3 आसान तरीके बताने जा रहे हैं गाड़ी नंबर प्लेट पर जो गाड़ी का नंबर लिखा हुआ होता है उस नंबर के द्वारा आप यह तो पता लगा सकते हैं गाड़ी किस राज्य की है कौन से जिले की है लेकिन उस पर गाड़ी के मालिक का नाम नहीं लिखा होता । 

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के 3 तरीके है 

  1. पहला तरीका है अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप किसी भी वाहन के मालिक का नाम निकाल सकते हैं इस तरीके में आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी होता है और 
  2. दूसरा तरीका है ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा इसमें आपके पास स्मार्टफोन या फिर एक कंप्यूटर होना जरूरी है 
  3. तीसरा है SMS के द्वारा , आप अपने मोबाइल से मेसेज भेज कर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं । यह सबसे सरल और आसान तरीका है इसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है लेकिन यह काम आप अपने कीपैड मोबाइल से भी कर सकते हैं तो चलिए इन तीनों के बारे में एक एक करके जान लेते हैं.

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम बताने वाला ऐप

gadi number se malik ka naam जानने वाले app का नाम है ” mParivahan ” यह बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है किसी भी एक्सीडेंट के समय यह बहुत ही काम की साबित हो सकती है इसमें गाड़ी के नंबर टाइप करके मालिक का नाम पता कर सकते हैं , आप इसको गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । आगेे हम आपको बता रहे हैं कि इस ऐप्प इस्तेमाल कैसे करें ।

See also  गाना डाउनलोड कैसे करे - Latest MP3 Song Download

mParivahan को कैसे यूज़ करे

Download App 

 mParivahan का यूज़ करना बहुत ही सरल है सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर लीजिए आप इसको यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं 

Download mParivahan Application

Open App

अब ऐप को ओपन कीजिए ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे ।

Select RC 

आपको RC को सेलेक्ट करना है ।

Type Vehicle Number

अब यहां जिस भी गाड़ी की डिटेल निकालनी है उसका रजिस्टर नंबर टाइप करें । फिर सर्च पर क्लिक करें बस इतना करते ही उस गाड़ी की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

गाड़ी मालिक का नाम बताने वाली वेबसाइट

Go To Website

यदि आप मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना चाहते तो  आप parivahan.gov.in वेबसाइट का यूज कर सकते हैं ।

Click on “Know your Vehicle Details”

बेबसाइट पर जाने के बाद Know Your Vehicle Details पर क्लिक करे ।

Enter Vehicle Number

फिर Enter vehicle number में गाड़ी का नंबर इंटर करें ।

Enter Captcha

 उसके बाद नीचे आपको कैप्चा सॉल्वड करना है जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 9 + 1 = 10 होता है तो इस प्रकार से आपको टाइप करके फिर नीचे search vehicle बटन पर क्लिक करना है , बस इतना करते ही उस गाड़ी की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी ।

आप इस वेबसाइट के द्वारा गाड़ी की निम्न डिटेल देख सकते हैं 


• Registration Number
• Owner Name
• Registration Date
• Vehicle Class or Type
• Fuel Type Manufacturer and Model Name
• Fitness or Registration Expiry Date
• Road Tax Details
• Insurance Expiry Date
• Pollution Under Control Certificate ( PUCC ) Expiry Date
• Chassis and Engine Number ( Partially Visible )
• Emission Norms Details
• Status of the Registration Certificate

See also  Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi!

SMS भेजकर गाड़ी मालिक का नाम पता करे

कुछ लोगों के पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन नहीं होता है या फिर इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है तो वे अपने कीपैड मोबाइल से सिर्फ एक मैसेज भेज कर गाड़ी के मालिक का नाम मालूम कर सकते हैं इसके लिए आपको SMS भेजना है । ध्यान रहे SMS भेजने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है। और sms के चार्ज सामान्य नियम के अनुसार ही लिए जाते हैं।

 Type Sms

sms कुछ इस प्रकार से टाइप करें 

VAHAN < Space > Vehicle Registration Number

उदाहरण देखें: VAHANRJ01GS4xx4 

Send Sms

फिर इस sms को 7738299899 पर भेजें देें ।

Sms Received 

कुुछ ही समय बाद आपको मालिक का नाम , RTO details , make और model , RC / FC expiry , insurance details वाहन का पूरा विवरण के साथ एक SMS प्राप्त होगा

गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करे

यदि आप सोच रहे है गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करे , तो बताना चाहेंगे फिलहाल ऐसा कोई भी तरीका नहीं है की गाड़ी नंबर के द्वारा किसी भी गाड़ी मालिक का एड्रेस जान सके, क्योंकि यह गाड़ी मालिक की सिक्योरिटी के खिलाफ है इससे प्राइवेसी लीक हो सकती है।

Originally posted 2021-10-08 19:18:00.

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment