कुटुंब ऐप क्या है ? इसमें ग्रुप और संगठन कैसे बनाएं । Kutumb App Download

नमस्कार मित्रों ! इस पोस्ट में जानेंगे कि – “kutumb app क्या है, kutumb app download कैसे करें, kutumb app registration कैसे करें, अपने संगठन का कुटुंब ऐप कैसे बनाएं, kutumb app login कैसे करते हैं, कुटुंब का अर्थ क्या है, कुटुम ऐप में प्रोफाइल कैसे बनाएं, कुटुंब ऐप में ग्रुप कैसे बनाएं, कुटुंब ऐप की विशेषताएं, कुटुंब ऐप्प में प्रतिष्ठा पॉइंट कैसे बढ़ाएं, अपने संगठन को मजबूत कैसे बनाएं ” इत्यादि। 

kutumb app क्या है, kutumb app download कैसे करें, kutumb app registration कैसे करें, अपने संगठन का कुटुंब ऐप कैसे बनाएं, kutumb app login कैसे करते हैं, कुटुंब का अर्थ क्या है, कुटुम ऐप में प्रोफाइल कैसे बनाएं, कुटुंब ऐप में ग्रुप कैसे बनाएं, कुटुंब ऐप की विशेषताएं, कुटुंब ऐप्प में प्रतिष्ठा पॉइंट कैसे बढ़ाएं, अपने संगठन को मजबूत कैसे बनाएं

कुटुंब ऐप्प की टेक्निकल जानकारी – Kutumb App technical jankari

ऐप का नाम KUTUMB APP
kutumb app मूल रूप से भारतीय कम्युनिटी ऐप
Kutumb app कहा उपलब्ध हैं प्ले स्टोर में
Kutumb app उपयोग क्या है मैसेंजर के रूप में बहुत ही आसानी से
Kutumb app उपयोग कैसे करें अपना संगठन और ग्रुप बनाकर
Kutumb app की विशेषता नॉटपैड एकदम फ्री
Kutumb APP की SIZE 15 MB
KUTUMB APP DOWNLOAD link CLICK HERE 

कुटुंब ऐप क्या है ? Kutumb Kya Hai

कुटुंब एक भारतीय मैसेंजर ऐप है यह अन्य मैसेंजर एप की तरह ही है। इस ऐप में आप संगठन और ग्रुप बना सकते हैं। जिस तरह फेसबुक में पेज बनाये जाते हैं उसी तरह इसमें संगठन बनाये जाते हैं।
जिस तरह सभी लोग फेसबुक में ग्रुप बनाते हैं उसी तरह इस ऐप में ग्रुप बनाये जा सकते है। 

See also  Temporary Ban किए गए whatsapp account को कैसे ठीक करें।

कुटुंब ऐप में जितने भी लोग ग्रुप में ज्वाइन है, उनसे आप चैट कर सकते हो जिस व्यक्ति ने ग्रुप बनाया है वह एडमिन होता है। वह चाहेगा जिसको एडमिन बना सकता है और ग्रुप से हटा सकता है। जैसा कि अन्य मैसेंजर ऐप्प में भी होता है।

कुटुम ऐप में प्रोफाइल कैसे बनाएं – Kutumb App Me Profile Kaise Banayen

  1. इस ऐप में प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुटुम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. उसके बाद इसको ओपन करेंगे तो इसमें मोबाइल नंबर डालने को कहेगा। आपना मोबाइल नंबर पर टाइप करें उसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें।
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा , उस ओटीपी को सबमिट करना होगा ।
  4. अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं । प्रोफ़ाइल बनाने के बाद अब आप चैट ग्रुप और संगठन बना सकते हो साथ ही लोगों को फॉलो कर सकते हो या उनके चैट ग्रुप से जुड़ सकते हो ।

कुटुंब ऐप में संगठन कैसे बनाएं – Kutumb App Me Sangathan Kaise Banaye

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि Kutumb app को यूज़ करना बहुत ही सरल है। उसी प्रकार कुटुंब ऐप में संगठन बनाना भी बहुत आसान है। 

  1. आपको इस ऐप में संगठन बनाने के लिए सबसे पहले संगठन पर क्लिक करना होता है उसके बाद नया संगठन पर क्लिक करेंगे।
  2. अब आप अपने संगठन का नाम लिखेंगे, उसके बाद संगठन के बारे में 100 से अधिक शब्दो में लिखना होता है।
  3. इसके बाद आपको संगठन का लोगो फोटो लगाना होता है उसके बाद कबर फोटो भी लगा सकते हैं। सब कंप्लीट करके सबमिट पर क्लिक करने पर आपका संगठन बन जाता है।
  4. अब आप पोस्ट अपलोड कर सकते हैं। आप संगठन में फोटो , वीडियो और यूट्यूब वीडियो लिंक्स , ऑडियो, पीडीएफ अपलोड कर सकते हो और कई तरह की फ़ाइल भी इसमें पोस्ट कर सकते हैं।
See also  टेलीग्राम समूह के सदस्यों को बल्क संदेश भेजने के सर्वोत्तम 5 तरीके || Best 5 Ways to Send Bulk Messages to Telegram Group Members (Broadcast)

कुटुंब ऐप में ग्रुप कैसे बनाएं- Kutumb App Me Group Kaise Banaye

कुटुंब ऐप में ग्रुप बनाना भी बहुत आसान है। आइये जानते हैं ।

  1. चैट ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले नया ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद चैट ग्रुप का नाम दें।
  3. इसके बाद 100 से अधिक शब्दों में ग्रुप के बारे में लिखें और ग्रुप की एक फोटो अपलोड करें।
  4. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  5. इस प्रकार आपका चैट ग्रुप बन के तैयार हो जाता है। अब आपके ग्रुप को कोई भी ज्वाइन कर सकता है और उसके साथ आप चैट कर सकते है।

Kutumb app download कैसे करे ?

Kutumb app download करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें और नीचे बताये गए तरीके से कुटुंब एप्प को download करे:

  1. Google play store के search tab में क्लिक करे
  2. उस search tab मै ‘Kutumb’ लिखे
  3. फिर Install button पर क्लिक करे
  4. कुटुंब App Install होने के लिए थोड़ा रुकिए
  5. Application install हो जाएंगे

Kutumb app profile registration (कुटुंब अप्प रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया

  1. जब आप कुटुम्ब ऐप को ओपन करेंगे तो आपको अपना एक अकाउंट खोलना होगा
  2. खाता खोलने के लिए आपको अपना फोन नंबर जोड़ने के लिए कहा जाएगा
  3. फोन नंबर जोड़ने के बाद आपसे Proceed बटन पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा।
  4. Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  5. दिए गए बॉक्स में उस ओटीपी को भरें
  6. यह सब करने के बाद आप आराम से Kutumb ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुटुंब ऐप की विशेषताएं – Kutumb app ki visheshata

इस ऐप पर आप जिस व्यक्ति को देखेंगे तो उसका पता भी जान सकते हैं, जैसे कि वह किस राज्य से है एवं उसका निकटम लोकेशन भी दिखाया जाता है। 

साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि किस राज्य में कितने यूजर हैं। आप यह भी जान सकते हैं कि किस राज्य के कितने लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं।

See also  3G Third Generation connectivity क्या है। विस्तार से जानिए।

कुटुंब ऐप्प के प्रतिष्ठा पॉइंट क्या है ? अपनी प्रतिष्ठा कैसे बढ़ाएं

प्रतिष्ठा पॉइंट कुटुंब ऐप के द्वारा प्रतिष्ठा के अनुसार दिए जाते हैं। यदि आप अपने प्रतिष्ठा पॉइंट बढ़ाना चाहते हैं तो आपकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस एप्प पर जोड़ना होगा, जिससे आपके प्रतिष्ठा पॉइंट बढ़ेंगे।
इसके लिए आप व्हाट्सएप पर इस ऐप को शेयर कर सकते हैं, साथ ही अपना रेफर कोड भी शेयर करना चाहिए। ताकि जो भी व्यक्ति आपके लिंग से ऐप को डाउनलोड करे वह आप ही का रेफर कोड इस्तेमाल करे। इस प्रकार आपके प्रतिष्ठा पॉइंट तेजी से बढ़ेंगे।

तो दोस्तों इस तरह आप कुटुंब ऐप में संगठन ग्रुप बना सकते है और उसका उपयोग कर सकते हैं। साथ ही लोगों को फॉलो कर सकते हैं। और इस प्रकार कुटुंब एप्प का आनंद उठा सकते हैं।

कुटुंब ऐप्प की अन्य जानकारी

कुटुंब ऐप से आप शेरों शायरी और व्हाट्सएप स्टेटस भी प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

0 thoughts on “कुटुंब ऐप क्या है ? इसमें ग्रुप और संगठन कैसे बनाएं । Kutumb App Download”

  1. हमने बहुत प्रयास किया परंतु हमारा निजी एकाउंट नहीं बन रहा है जबकि हमने सभी निर्देशों का पालन कर रहे थे

    Reply
  2. इसके लिए पैसे नही देने पड़ते हैं। आप कुटुंब ऐप्प इनस्टॉल करके अपने संस्था या संगठन को रजिस्टर कर सकते हैं। ये बिल्कुल फ्री होता है।

    Reply
  3. We make a group social activities and sales staff distributor SS company owner semi wholesaler manufacturer small manufecturer help and new light we make India
    Help people some people 2nd wave in carona India after indian people is blackness time a new feature in Indian people growth of Indian GDP growth indian people

    Reply

Leave a Comment